नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू एक बार फिर से मैदान पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इसके लिए बताया जा रहा है कि रायडू के कैरेबियन प्रीमियर लीग के जरिए वापसी करने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रायडू ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स से आने वाले सीजन को लेकर मार्की खिलाड़ी के रूप में करार किया है.
खेलना है मुश्किल
चेन्नई सुपर लीग के पूर्व खिलाड़ी ने इस साल आईपीएल के सीजन में अपने संन्यास की घोषणा की थी. जिसके बाद से ही इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि जल्दी ही वह किसी दूसरे लीग में खेलते दिखाई दें. हालांकि जानकारी के अनुसार उन्होंने मेजर लीग को लेकर साइन किया था, लेकिन बीसीसीआई ने घोषणा की है कि वह खिलाड़ियों के लिए कूलिंग ऑफ पीरियड नीति पर विचार कर रहा है. जिसके तहत पूर्व खिलाड़ियों के तुरंत विदेशी लीग में भाग लेने से रोका जा सके.
आईपीएल में ऐसा रहा प्रदर्शन
अंबाती रायडू के पूरे आईपीएल करियर की बात करें तो रायडू ने 203 मैच खेलें हैं इन मैचों की 187 पारियों में 28.05 की औसत से 4348 रन बनाए हैं इस दौरान रायडू ने 1 शतक भी जड़ा है.
वहीं आईपीएल 2023 में रायडू ने चेन्नई की ओर से खेलते हुए 16 मैच खेले. मैच के 12 पारियों में उन्होंने 15.78 की औसत से 142 रन बनाए थे. इस पूरे सीजन में उनके बल्ले से 7 छक्के और 9 चौके निकले.
इसे भी पढ़ें- Azadi : 15 अगस्त को जब भारतीय हॉकी टीम ने लगाई थी ओलंपिक में गोल्ड की हैट्रिक