Bihar Assembly Elections 2025

राजनीति में रायडू की एंट्री, YSR Congress का दामन थामा, इस सीट से लड़ सकते हैं लोकसभा चुनाव

Ambati Rayudu joined YSR Congress: 37 साल के रायडू ने IPL 2023 जीतने के साथ ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया था, अब वह राजनीति में कमाल करने को तैयार हैं.

Imran Khan claims

Ambati Rayudu joined YSR Congress: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अंबाती रायडू अब सियासी पिच पर बल्लेबाजी करेंगे. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करने के लगभग 1 महीने बाद ही उन्होंने युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) ज्वाइन कर ली है. रायडू ने आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी, उपमुख्यमंत्री के नारायण स्वामी और राजमपेटा सीट से सांसद मिथुन रेड्डी की मौजूदगी में उपस्थिति में YSR Congress ज्वाइन की. 

इस टीस से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं रायडू

दरअसल, अंबाती रायडू ने जून 2023 में आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की थी. जगह मोहन रेड्डी YSRCP के प्रमुख भी हैं. उस वक्त जगह मोहन रेड्डी ने इच्छा थी कि रायडू अगला चुनाव लड़ें, लेकिन अभी तक यह तय नहीं किया गया है कि उन्हें लोकसभा चुनाव में से कहां से टिकट मिलेगा. अब माना जा रहा है कि रायडू अगर लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें मछलीपट्टनम सीट से मैदान में उतारा जा सकता है. हालांकि इस पर पार्टी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. 

अंबाती रायडू का क्रिकेट करियर कैसा रहा?

अंबाती रायडू एक बढ़िया बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने साल 2013 में भारत के लिए डेब्यू किया था. भारत के लिए 55 मैच के वनडे करियर में उन्होंने 47 की औसत से 1694 रन बनाए हैं. इस दौरान 3 शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए. वह सिर्फ 6 टी20 मैच खेल पाए, जिनमें कुल 42 रन बनाए. उन्होंने 2019 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था. 

अंबाती रायडू का आईपीएल करियर, 6 खिताब जीतने वाले टीम की सदस्य रहे

अंबाती रायडू के इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद वह साल 2018 में वह चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े. उन्होंने कुल 203 मैचों में 4328 रन बनाए हैं. वह मुंबई इंडियंस के साथ 3 जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भी 3 आईपीएल खिताब जीत चुके हैं. 

India Daily