menu-icon
India Daily

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चयन लेकिन वर्ल्ड कप 2027 की टीम में नहीं होगा रोहित-विराट का नाम! अगरकर ने किया कंफर्म

Rohit Sharma-Virat Kohli: रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटा दिया गया है और उनकी जगह शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा अजीत अगरकर ने रोहित और विराट कोहली के वर्ल्ड कप 2027 में खेलने को लेकर अजीत अगरकर ने जवाब दिया है.

Rohit Sharma Virat Kohli
Courtesy: X

Rohit Sharma-Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने हाल ही में 2027 में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली की भागीदारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तानी क्यों सौंपी गई है. 

रोहित को ऐसे समय के बाद कप्तानी से हटाया गया है, जब उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को पिछले दो आईसीसी टूर्नामेंट में जीत दिलाई है. रोहित की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत हासिल की थी. ऐसे में अब रोहित और विराट कोहली दोनों के ही वर्ल्ड कप 2027 में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है.

रोहित-विराट का वर्ल्ड कप 2027 में खेलना अनिश्चित

रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल तो किए गए हैं लेकिन 2027 वनडे वर्ल्ड कप में उनकी मौजूदगी पर सवालिया निशान लग गया है. अजीत अगरकर ने मीडिया से बातचीत में साफ किया कि दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2027 को लेकर अभी कोई पक्का फैसला नहीं ले पाए हैं. 

अगरकर ने कहा, "रोहित और विराट ने वर्ल्ड कप 2027 के लिए कोई पक्की बात नहीं की है. ये दोनों भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं और इन्होंने देश के लिए ढेर सारे रन बनाए हैं. हम बस यही उम्मीद करते हैं कि ये आगे भी रन बनाते रहें और टीम में अपनी भूमिका निभाएं."

शुभमन गिल को क्यों मिली वनडे कप्तानी?

रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाकर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. अगरकर ने इस फैसले के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान रखना व्यावहारिक रूप से मुश्किल है. इससे कोच को भी भविष्य की योजना बनाने में दिक्कत होती है.

उन्होंने कहा, "तीन फॉर्मेट में तीन अलग-अलग कप्तान रखना आसान नहीं है. यह कोच के लिए भी योजना बनाने में मुश्किल पैदा करता है. शुभमन गिल को कप्तानी देकर हम उन्हें भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं ताकि वे आने वाले समय में अपनी रणनीति बना सकें."