इंग्लैंड ने फिर टेके घुटने, एशेज सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा; एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रन से दी मात
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के तीसरे मैच में पैट कमिंस की सेना ने इंग्लैंड को एक बार फिर से मात देकर सीरीज को पहले ही 3-0 से अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को 82 रनों से मात दी.
इंटरनेशनल क्रिकेट में जैसे सीरीज और महामुकाबलों की बहार सी आई हुई है. जहां एक दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर- 19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है.
सीरीज के तीसरे मैच में पैट कमिंस की सेना ने इंग्लैंड को एक बार फिर से मात देकर सीरीज को पहले ही 3-0 से अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को 82 रनों से मात दी.
ऑस्ट्रेलिया ने की 3-0 से अपराजेय बढ़त हासिल
मौजूदा समय में इंग्लैंड टीम एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं, जहां पर मेजबान टीम ने मेहमान टीम को करारी शिकस्त देकर सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है. बता दें दोनों टीमों के बीच एडिलेड में सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा था जिसमें कमिंस सेना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 82 रनों से पटकनी दे दी. अब एक इंग्लैंड को फिर से एशेज जीतने के लिए लगभग 2 सालों का इंतजार करना होगा.
11 दिनों में ही सीरीज से बाहर हुई इंग्लैंड
बता दें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 21 नवंबर से खेला जा रहा है. अब तक 3 दोनो टीमों के बीच 3 मैच खेले जाए चुके हैं. बता दें कि पर्थ और ब्रिसबेन में खेले गए पहले और दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने महज दो और चार दिन में ही जीत हासिल कर ली थी. इन दोनों ही मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे मैच 82 रनों से बाजी मारी.
एशेज में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का यह लगातार पांचवा एशेज खिताब है. कंगारू टीम साल 2017-2018 से अब तक लगातार सीरीज जीतती ही आ रही है. 2018 के बाद से ऑस्ट्रेलिया का ही एशेज सीरीज पर कब्जा बरकरार रहा है. इंग्लैंड पिछले पांच एशेज सीरीज से जीत का प्रयास कर रही है लेकिन हर बार टीम को हार का सामना करना पड़ता है.
और पढ़ें
- IND vs PAK U19 फाइनल में पिच बल्लेबाज या गेंदबाज किस पर होगा मेहरबान, जानें कैसा होगा मौसम का मिजाज
- IND vs PAK U19 Asia Cup Final Live Score: भारत ने पहला विकेट लिया, तेज गेंदबाज ने पाकिस्तानी बल्लेबाज को दी धमाकेदार विदाई
- T20 World Cup में पहली बार जलवा बिखेरेंगे ये 5 भारतीय खिलाड़ी, लिस्ट में अभिषेक-रिंकु सहित इन धुरंधरो के नाम शामिल