menu-icon
India Daily

एसीसी मेन्स राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025: पाकिस्तानी बैटर रहा टॉप स्कोरर, लेकिन वैभव सूर्यवंशी बने नंबर-1

पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे उनके सलामी बल्लेबाज माज सदाकत. सिर्फ 5 मैचों में माज ने 258 रन कूट डाले और टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज बने.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Vaibhav Suryavanshi
Courtesy: Photo-Social Media

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने  एसीसी मेन्स राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 जीत लिया है. फाइनल में पाकिस्तान ने बांग्लादेश ए को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. पाकिस्तान के युवाओं खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और अंत में चैंपियन बनकर उभरे. इस दौरान पाकिस्तानी ओपनर माज सदाकत सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहे.उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन जड़े. लेकिन एक मामले में  वैभव सूर्यवंशी से पीछे रह गए.

पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे उनके सलामी बल्लेबाज माज सदाकत. सिर्फ 5 मैचों में माज ने 258 रन कूट डाले और टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज बने. उनका औसत 129 का रहा, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए सपने जैसा है. लगातार तीन अर्धशतक और एक शतक के साथ माज ने पाकिस्तान को मजबूत शुरुआत दिलाई. उनकी बल्लेबाजी ही वो आधार बनी जिस पर पाकिस्तान ने ट्रॉफी उठाई.

लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा था जिसमें माज को भी पीछे छोड़ दिया गया. वो था सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड. इस मामले में 14 साल का भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी सबसे आगे निकल गए. वैभव ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के उड़ाए और यह कारनामा करके उन्होंने साबित कर दिया कि उम्र महज एक नंबर है.

14 साल की उम्र में छक्कों का बादशाह

वैभव सूर्यवंशी ने इस टूर्नामेंट में 4 मैच में 22 गगनचुंबी छक्के जड़े और इस मामले में पूरे टूर्नामेंट में नंबर-1 रहे. माज सदाकत 5 मैचों में भी 19 छक्के ही लगा सके. भारत भले ही फाइनल तक न पहुंच पाया हो, लेकिन वैभव ने यह साबित कर दिया कि आने वाले सालों में भारतीय क्रिकेट का भविष्य कितना सुनहरा होने वाला है.

वैभव सूर्यवंशी का चला बल्ला

टूर्नांमेंट में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला चला. भारत ए को सेमीफाइल में बांग्लादेश से हार मिली. हालांकि सूर्यवंशी ने अपनी छाप छोड़ी. उन्होंने टूर्नामेंट में उन्होंने 4 पारियों में 239 रन बनाए. उन्होंने ये रन 243.87 के स्ट्राइक रेट से ठोके.