menu-icon
India Daily

ICC T20I Rankings: अभिषेक शर्मा बने T20I के बने नंबर वन बैटर, टीम इंडिया के 'विलेन' से छीनी बादशाहत

ICC Ranking, Abhishek Sharma: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी की है. इसमें भारत के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पहले नंबर पर पहुंच गए हैं.

Abhishek Sharma
Courtesy: Social Media

ICC Ranking, Abhishek Sharma: भारत के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक बड़ा कारनामा किया है. उन्होंने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इनाम दिया है. वे आईसीसी की टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. बता दें कि शर्मा ने लगातार टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से वे नंबर वन बने हैं.

अभिषेक इससे पहले आईसीसी की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज थे लेकिन उन्होंने अब पहला स्थान हासिल कर लिया है. शर्मा ने आखिरी बार भारत के लिए फरवरी में कोई टी20 मैच खेला था लेकिन इसके बाद भी वे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. 

अभिषेक शर्मा ने ट्रेविस हेड को छोड़ा पीछे

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने गजब का कारनामा करते हुए पहला स्थान हासिल किया है. इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ट्रेविस हेड को पीछे छोड़ा है. उनसे पहले हेच पहले स्थान पर काबिज थे लेकिन अब शर्मा पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. अभिषेक के मौजूदा समय में 829 रेटिंग एंक हैं, जबकि हेड के 814 अंक हैं और इसी के साथ वे दूसरे नंबर पर काबिज हैं.

टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर भी भारत के ही तिलक वर्मा काबिज हैं. तिलक के 804 अंक हैं और इसी के साथ वे तीसरे नंबर पर काबिज हैं. बता दें कि उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक लगाकर रैंकिंग में सुधार किया था और अब वे तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.

छठे स्थान पर सूर्यकुमार यादव

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पहले भी छठे नंबर पर काबिज हैं. ऐसे में उनकी रैंकिंग में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है और वे छठे स्थान पर हैं. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी 11वें नंबर पर हैं. उनके इस समय 673 रेटिंग अंक हैं.

सम्बंधित खबर