गिल या रिंकू नहीं! श्रेयस अय्यर क्यों हैं एशिया कप 2025 की टीम में जगह पाने के हकदार? पूर्व दिग्गज ने बताया सबसे बड़ा कारण
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का चयन आज होना है. ऐसे में कुछ खिलाड़ियों को लेकर चर्चा हो रही है और इसमें श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल है. इस बीच अय्यर को पूर्व भारतीय खिलाड़ी का समर्थन मिला है.
Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर की पिछले कुछ सालों की क्रिकेट यात्रा चुनौतियों और आलोचनाओं को गलत साबित करने की कहानी रही है. चाहे शॉर्ट गेंदों के खिलाफ उनकी कमजोरी का मुद्दा हो या फिर टीम से बाहर होने का दबाव, श्रेयस ने हर बार अपने बल्ले से जवाब दिया है.
अब एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में उनकी जगह को लेकर चर्चा तेज है. पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने श्रेयस को इस टूर्नामेंट के लिए मजबूत दावेदार बताया है. उनका मानना है कि श्रेयस को टीम में शामिल करना चाहिए क्योंकि उन्होंने लगातार टी20 क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के टॉप स्कोरर
चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा. पांच मैचों में 243 रन बनाकर वह भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी में मिडिल ओवर्स में श्रेयस से बेहतर कोई नहीं था. वह विपक्षी गेंदबाजों पर हावी हो रहे थे. चौके-छक्के लगा रहे थे और दूसरे छोर पर बल्लेबाज के ऊपर से दबाव हटा रहे थे."
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में श्रेयस ने टी20 फॉर्मेट में भी अपनी काबिलियत दिखाई. उन्होंने 9 मैचों में 188.52 की स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए. यह प्रदर्शन उनकी टी20 क्रिकेट में आक्रामकता और निरंतरता को दर्शाता है.
आईपीएल 2025 में नया अंदाज
आईपीएल 2025 में श्रेयस ने पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए सबको चौंकाया. टी20 क्रिकेट के लिए कम उपयुक्त माने जाने के बावजूद उन्होंने 17 मैचों में 175.07 की स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल थे. भले ही पंजाब खिताब न जीत सकी लेकिन श्रेयस की आक्रामक बल्लेबाजी ने सभी का ध्यान खींचा.
आकाश चोपड़ा का समर्थन
चोपड़ा ने आगे कहा, "आईपीएल प्रदर्शन को टी20 टीम के चयन का आधार माना जाता है. हमने वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के साथ ऐसा देखा है. अगर यही मापदंड है, तो श्रेयस अय्यर को एशिया कप की टीम में होना चाहिए. यह उनका अब तक का सबसे अच्छा आईपीएल सीजन था."
और पढ़ें
- AUS vs SA: साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए कगिसो रबाडा
- धोनी की कप्तानी में IPL 2025 में सिर्फ बेंच गरम करता रहा यह खिलाड़ी, अब द हंड्रेड में बल्ले और गेंद से ढाया कहर
- हॉकी एशिया कप 2025 से पाकिस्तान ने भारत आने से किया इनकार! अब इस टीम को होगी टूर्नामेंट में एंट्री