रिंकू-जायसवाल बाहर! आकाश चोपड़ा ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चुनी अपनी टीम, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द हो सकता है. हालांकि, इससे पहले पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम चुनी है.
नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी को होगा, जहां पर पाकिस्तान और नीदरलैंड की टीम आमने-सामने होंगी.
इसके अलावा भारतीय टीम 7 फरवरी को ही संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. विश्व कप के लिए जल्द ही टीम का ऐलान होगा लेकिन इससे पहले पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम चुनी है.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का ऐलान कब?
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 20 दिसंबर 2025 को हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सेलेक्शन कमेटी 20 दिसंबर को ही टीम के स्क्वॉड का चयन कर सकती है.
आकाश चोपड़ा ने चुनी अपनी टीम
आकाश चोपड़ा ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम चुनी है. उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को टीम में शामिल किया है. चोपड़ा का मानना है कि गिल ही टीम के लिए ओपन करेंगे और वे उपकप्तान भी रहने वाले हैं.
इसके अलावा संजू सैमसन को उन्होंने बैकअप विकेटकीपर और ओपनर के रूप में चुना है. चोपड़ा का मानना है कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप की तरह इस बार भी संजू को शायद एक भी मैच में खेलने का मौका न मिले.
रिंकू सिंह और मोहम्मद सिराज भी बाहर
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'रिंकू सिंह को 2024 टी20 वर्ल्ड कप में नहीं चुना गया था और इस बार भी वे बाहर रह सकते हैं. इसके अलावा टीम मैनेजमेंट मोहम्मद सिराज को भी नहीं देख रहा है. रिंकू की जगह वॉशिंगटन सुंदर को तरजीह दी जा सकती है. यशस्वी जायसवाल को भी मौका नहीं मिलेगा'
पूर्व सलामी बल्लेबाज के मुताबिक सिराज की जगह हर्षित राणा को टीम में जह मिलेगी. इसके अलावा तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप का नाम शामिल होगा. तो वहीं कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती जगह बनाने में कामयाब रहेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आकाश चोपड़ा की टीम
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.