'विराट से तुलना में उन्होंने पीछे छोड़ दिया...', पूर्व सलामी बल्लेबाज ने शुभमन गिल को लेकर किया बड़ा दावा
Shubman Gill: भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक 754 रन बनाए. ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर का दावा है कि गिल ने विराट से तुलना के मामले में उन्हें पीछे छोड़ दिया है.
Shubman Gill: भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे से पहले जब भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था, तो उस वक्त कई तरह के सवाल खड़े हुए थे. हालांकि, गिल ने सभी सवालों का जवाब दिया और उन्होंने बल्ले के साथ-साथ कप्तानी में भी जलवा दिखाया. भारत इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-2-2 से ड्रॉ कराया.
इस टेस्ट सीरीज से पहले गिल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते थे लेकिन यहां पर उन्होंने चौथे स्थान पर बैटिंग की. इस नंबर पर खेलते हुए गिल ने 750 से अधिक रन बनाए और सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. ऐसे में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने गिल को लेकर बड़ा दावा किया है.
आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल को लेकर किया बड़ा दावा
चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "जब किसी खिलाड़ी को नए नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है. आपको पहले से ही पता होता है कि ये नंबर विराट कोहली का है, तो आपकी तुलना कोहली से होने लगती है. गिल ने इस सीरीज में कहा कि तुलना छोड़ो मैं अपनी कहानी खुद लिखूंगा. सीरीज को छोड़िए पूरे करियर में भी 750 रन बनाए बिना खत्म हो जाता है."
चोपड़ा ने आगे कहा, "गिल ने हेडिंग्ले में ही शतक लगाकर इसकी शुरुआत कर दी थी. इसके बाद उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में 450 से अधिक रन बनाए. पहली पारी में 250 से अधिक और दूसरी पारी में 150 से अधिक रन बनाए. ऐसे में उनके लिए कप्तानी आसान हो जाती है, जब वे बल्ले के साथ रन बनाते हैं. उन्होंने एशिया के बाहर रन नहीं बनाए थे लेकिन इस दौरे पर उन्होंने इतिहास रच दिया."
गिल का टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गिल ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 75.40 की औसत के साथ 754 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक निकले थे. गिल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था.
और पढ़ें
- ENG vs IND: ओवल टेस्ट के हीरो मोहम्मद सिराज के लिए 'पागल' हुए फैंस, एयरपोर्ट पर सेल्फी लेने के लिए उमड़ी भीड़
- ICC Test Ranking: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ओवल टेस्ट के 'हीरो' DSP सिराज ने रचा इतिहास, जायसवाल ने लगाई बड़ी छलांग
- सिराज और बुमराह में भेदभाव करती है BCCI! पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने जमकर साधा निशाना