menu-icon
India Daily
share--v1

Year Ender 2023: 1 लाख रुपये से कम में आने वाले टॉप 5 बेस्ट लैपटॉप, लोगों के बीच रहे लोकप्रिय

Year Ender 2023: मार्केट में कुछ ऐसे लैपटॉप हैं जो यूजर्स के बीच बेहद ही लोकप्रिय रहे हैं. इन्हें ऑनलाइन अच्छी रेटिंग दी गई है. इनमें Apple, Lenovo, HP, Asus, Dell आदि शामिल हैं. इनकी कीमत 1 लाख रुपये से कम हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में.

Dell INSPIRON (2-in-1)

Dell INSPIRON (2-in-1) को अमेजन 5 में से 4.4 रेटिंग दी गई है. इसकी कीमत 75,990 रुपये है. यह इंटेल कोर i5-1235U प्रोसेसर से लैस है. इसमें 16 जीबी की रैम दी गई है. साथ ही 512 जीबी की स्टोरेज दी गई है. इसमें 14 इंच का FHD+ टच डिस्प्ले है. साथ ही विंडोज 11+ दिया गया है. यह प्लैटिनम सिल्वर कलर में आता है.

HP Victus Gaming Latest 12th Gen Intel Core i7 Laptop

HP Victus Gaming Latest 12th Gen Intel Core i7 Laptop को अमेजन पर 5 में से 4.1 रेटिंग दी गई है. इसकी कीमत 87,990 रुपये है. यह इंटेल कोर i7 12650H प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 जीबी की रैम दी गई है. साथ ही 512 जीबी की स्टोरेज दी गई है. इसमें 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले है. साथ ही 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 4 जीबी ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है.

ASUS TUF Gaming Laptop

ASUS TUF Gaming Laptop को अमेजन पर 5 में से 4.2 रेटिंग दी गई है. इसकी कीमत 94,990 रुपये है. यह AMD Ryzen 9 5900HX प्रोसेसर से लैस है. इसमें 16 जीबी की रैम दी गई है. साथ ही 512 जीबी की स्टोरेज दी गई है. इसमें 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले है. साथ ही 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसमें विंडोज 11 दिया गया है. इसका वजन 2.30 किलो है.

Apple MacBook Air Laptop M1 chip

Apple MacBook Air Laptop M1 chip को अमेजन पर इसे 5 में से 4.4 रेटिंग मिली हैं. इसकी कीमत 80,990 रुपये है. इसमें 13.3 इंच रेटीना डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ ही 8 जीबी रैम और 256 जीबी SSD स्टोरेज दी गई है. इसके साथ बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है. फेसटाइम एचडी कैमरा के साथ टच आईडी भी दी गई है. यह स्पेस ग्रे कलर में आता है.

Lenovo IdeaPad Slim 5

Lenovo IdeaPad Slim 5 को अमेजन पर 5 में से 4.3 रेटिंग दी गई है. इसकी कीमत 89,990 रुपये है. यह इंटेल कोर आई7 12 जनरेशन पर काम करता है. इसमें 15.6 इंच का FHD IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 16 जीबी की रैम और 512 जीबी जीबी की SSD दी गई है. यह विंडोज 11 पर काम करता है. इसके साथ बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है. यह स्टॉर्म ग्रे कलर में आता है.