सबसे बड़े टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में, विराट कोहली ने वनडे में अपना 50वां शतक जड़ा और सचिन तेंदुलकर का सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 113 गेंदों में 117 रन बनाकर कोहली ने भारत को 397/4 का स्कोर खड़ा करने में मदद की और 70 रन से जीत दिलाई.
वानखेड़े स्टेडियम ने शायद ही ओडीआई क्रिकेट का सबसे शानदार शतक देखा. 292 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 91 रन पर सात विकेट गंवा चुका था, तभी ग्लेन मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला और मात्र 128 गेंदों में नाबाद 201 रन बना डाले. पैरों में ऐंठन और पीठ में खिंचाव के बावजूद मैक्सवेल क्रीज पर बिना हिलते-जुलते चौके और छक्के लगाते रहे. उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के जड़े.
2023 के विश्व कप फाइनल में ट्रेविस हेड की पारी सबसे यादगार शतकों में से एक मानी जाएगी. जहां भारत पहली पारी में 240 रन बना पाया था तो वहीं दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज ने 120 गेंदों पर धमाकेदार 137 रन बना डाले. उनकी पारी में 15 चौके और चार छक्के शामिल थे. ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 43 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया.
पाकिस्तानी विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम के लिए सिर्फ 121 गेंदों पर 131 रन की नाबाद पारी खेलकर शानदार प्रदर्शन किया. उनकी पारी में आठ चौके और तीन छक्के शामिल थे. पाकिस्तान 37 रन पर दो विकेट खो चुका था. रिजवान को क्रैम्प के कारण जमीन पर गिरना पड़ा और दर्द से तड़पना पड़ा, लेकिन उन्होंने श्रीलंका के गेंदबाजों की लगातार पिटाई करते हुए पाकिस्तान को 10 गेंद शेष रहते लक्ष्य तक पहुंचा दिया.
हिटमैन का सबसे बेहतरीन शतक 2023 के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में आया. स्पिन की अनुकूल पिच पर ऑस्ट्रेलिया 177 और 91 रन पर ऑलआउट हो गया था. भारत के बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए थे, लेकिन रोहित ने 212 गेंदों पर 15 चौके और दो छक्के लगाकर 120 रन की बेहतरीन पारी खेली. भारत ने यह मैच पारी और 132 रन के अंतर से जीत लिया.