महेंद्र सिंह धोनी ने पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन आईपीएल में अभी भी खेल रहे हैं. माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 उनका आखिरी सीजन हो सकता है.
अमित मिश्रा और पीयुष चावला भी पिछले लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन आईपीएल में लगातार खेल रहे हैं. माना जा रहा है कि ये दोनों लेग स्पिनर भी इस साल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
पीयूष चावला फिलहाल मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं और अमित मिश्रा लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं.
तेज गेंदबाज मोहित शर्मा लंबे समय से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं. उनकी गेंदबाजी में भी उतार-चढ़ाव रहता है. माना जा रहा है कि यह साल उनके लिए भी क्रिकेट का आखिरी साल हो सकता है.
रिद्धिमान साहा भी एक समय भारतीय टीम के नियमित टेस्ट बल्लेबाज हुआ करते थे. हालांकि, पिछले कुछ समय से वह टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. आईपीएल में भी उनका पिछले सीजन अच्छा नहीं रहा था. माना जा रहा है कि यह साल उनके लिए भी क्रिकेट का आखिरी साल हो सकता है.