menu-icon
India Daily
share--v1

Karwa Chauth के दिन ट्राई करें ये 4 मेकअप लुक्स, लगेंगे एकदम ग्लैमरस

Karwa Chauth 2024: करवा चौथ के दिन हर सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं काफी तैयारी करती हैं और अपने आउटफिट से लेकर ज्वेलरी और मेकअप तक हर छोटी चीज को ध्यान में रखती हैं. ऐसे में अगर कंफ्यूज हैं कि इस बार किस तरह मेकअप लुक कैरी करें तो यहां जानें कुछ ट्रेंडी मेकअप लुक के बारे में.

Courtesy: Pinterest

Karwa Chauth Makeup Look

करवा चौथ के दिन हर सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं काफी तैयारी करती हैं और अपने आउटफिट से लेकर ज्वेलरी और मेकअप तक हर छोटी चीज को ध्यान में रखती हैं. ऐसे में अगर कंफ्यूज हैं कि इस बार किस तरह मेकअप लुक कैरी करें तो यहां जानें कुछ ट्रेंडी मेकअप लुक के बारे में.

Courtesy: Pinterest

गोल्डन ग्लैम

अगर आप फेस्टिवल लुक पाना चाहते हैं तो ग्लैम लुक आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है. इसके लिए पलकों पर वार्म-टोन्ड गोल्ड और ब्रांज आईशैडो का इस्तेमाल करें. इसके साथ डार्क लिपस्टिक लगाएं

Courtesy: Pinterest

रोजी ग्लो

अगर आप नेचुरल लुक पाना चाहते हैं तो rosy glow आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. इसके लिए गालों पर गुलाबी ब्लश और न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. यह लुक पेस्टल या मिनिमलिस्ट आउटफिट्स के साथ काफी सुंदर लगेगा.

Courtesy: Pinterest

स्मोकी आंखें और न्यूड लिप्स

अगर आपको स्मोकी आंखें पसंद हैं तो इस करवाचौथ यह लुक अपना सकते हैं. इसके साथ ग्लैमरस लुक के लिए मखमली साड़ी या कढ़ाई वाली साड़ी को कैरी करें.

Courtesy: Pinterest

बोल्ड रेड लिप्स और क्लासिक विंग्ड लाइनर

करवा चौथ के दिन आप बोल्ड रेड लिप्स और क्लासिक विंग्ड लाइनर मेकअप लुक भी अपना सकते हैं. यह लुक करवा चौथ के लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकता है. इस लुक पर आप लाल साड़ी या लहंगे के साथ कैरी करें.