करवा चौथ के दिन हर सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन महिलाएं काफी तैयारी करती हैं और अपने आउटफिट से लेकर ज्वेलरी और मेकअप तक हर छोटी चीज को ध्यान में रखती हैं. ऐसे में अगर कंफ्यूज हैं कि इस बार किस तरह मेकअप लुक कैरी करें तो यहां जानें कुछ ट्रेंडी मेकअप लुक के बारे में.
अगर आप फेस्टिवल लुक पाना चाहते हैं तो ग्लैम लुक आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है. इसके लिए पलकों पर वार्म-टोन्ड गोल्ड और ब्रांज आईशैडो का इस्तेमाल करें. इसके साथ डार्क लिपस्टिक लगाएं
अगर आप नेचुरल लुक पाना चाहते हैं तो rosy glow आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. इसके लिए गालों पर गुलाबी ब्लश और न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. यह लुक पेस्टल या मिनिमलिस्ट आउटफिट्स के साथ काफी सुंदर लगेगा.
अगर आपको स्मोकी आंखें पसंद हैं तो इस करवाचौथ यह लुक अपना सकते हैं. इसके साथ ग्लैमरस लुक के लिए मखमली साड़ी या कढ़ाई वाली साड़ी को कैरी करें.
करवा चौथ के दिन आप बोल्ड रेड लिप्स और क्लासिक विंग्ड लाइनर मेकअप लुक भी अपना सकते हैं. यह लुक करवा चौथ के लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकता है. इस लुक पर आप लाल साड़ी या लहंगे के साथ कैरी करें.