menu-icon
India Daily
share--v1

गायों को दुलारा, खिलाया चारा...देखें PM मोदी की तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मकर संक्रांति के अवसर पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में पीएम मोदी गायों के साथ नजर आए रहे हैं.

गायों को दुलारा, खिलाया चारा...देखें PM मोदी की तस्वीरें

गायों को दुलारा, खिलाया चारा...देखें PM मोदी की तस्वीरें

पीएम मोदी की गौ-सेवा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मकर संक्रांति के मौके पर अपने आवास पर गायों का चारा खिलाया. इस दौरान वो गायों को दुलारते हुए भी नजर आए.

गायों के साथ पीएम मोदी

पीएम मोदी मकर संक्रांति का त्योहार अपने आवास पर ही मनाते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने कुछ वक्त गायों के साथ बिताया.

गायों को दुलारते नजर आए पीएम

गायों को हरा चारा खिलाते वक्त पीएम मोदी गायों को अपने हाथों से दुलारते और सहलाते हुए भी नजर आए.

ये तस्वीर है खास

पीएम मोदी के हाथ में एक प्लेट भी नजर आ रही है. प्लेट में रखी चीज को वो गायों को खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

पुन्गनूर प्रजाति की गायें

पीएम के आवास पर मौजूद अधिकांश गाय पुन्गनूर प्रजाति की बताई जा रही हैं. ये गायें आकार में काफी छोटी होती हैं और देखने में सुंदर लगती हैं.

संरक्षित करने के प्रयास

पुन्गनूर प्रजाति की गायों को संरक्षित करने के लिए विशेष प्रयास भी किए जा रहे हैं. पुन्गनूर आंध्र प्रदेश की गायों की एक प्रजाति है.

गायों के साथ बछड़ा

गायों के झूंड एक काले रंग का बझड़ा भी नजर आ रहा है जिसे पीएम मोदी चारा खिला रहे हैं.