रवीना टंडन की बेटी Rasha भी है उनकी तरह बिल्कुल हसीन, देखें तस्वीरें
इस पिंक आउटफिट में किसी डॉल से कम नहीं दिख रही है रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन, उनके लुक की हर कोई तारीफ कर रहा है.
इस फोटो में राशा के ग्लैमर लुक को देख हर किसी को उनकी मां रवीना टंडन की याद आ गई.
ब्लैक साड़ी में राशा काफी हसीन दिख रही हैं, खासतौर पर उनका काजल उनके लुक को और निखार रहा है.
राशा थडानी जो कि इस फोटो में काफी स्टाइलिश दिख रही है और उनका सिंपल लुक हर किसी को अपना दीवाना बना रहा है.
राशा थडानी जानती हैं कि उन्हें किस तरह का पोज देना है, उनके लुक की हर तरफ चर्चा होती है.
रेड साड़ी में राशा को देख हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है.