प्रियंका चोपड़ा की कजिन सिस्टर मीरा चोपड़ा ने अपने बॉयफ्रेंड रक्षित केजरीवाल के साथ शादी रचा ली है
दोनों कपल की शादी जयपुर में काफी धूमधाम से हुई है. इन तस्वीरों में लाल लहंगे में दुल्हन बनीं मीरा चोपड़ा बहुत ही सुंदर लग रही हैं.
प्री वेडिंग फंक्शंस के बाद फाइनली दोनों पति-पत्नी के रिश्ते में बंध चुके हैं. मीरा के दोस्तों और फैन्स ने उन्हें शादी की बधाईयां दी हैं.
मीरा चोपड़ा ने अपनी शादी की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है "अब हमेशा के लिए खुशियां, झगड़े, हंसी, आंसू और जीवन भर की यादें , हर जनम तेरे साथ."
खास बात यह है कि इस शादी समारोह में न तो प्रियंका- परिणीति और न ही बहन मन्नारा चोपड़ा नजर आई. शायद इसकी वजह फैमिली के बीच बॉन्डिंग न होना बताया जा रहा है.