Umang 2023 में दिखा बॉलीवुड सेलेब्स का जलवा, शाहरुख, सलमान, दीपिका पाडुकोण, आलिया भट्ट समेत इन स्टार्स ने बांधा समां
शनिवार को मुंबई पुलिस के सालाना कार्यक्रम उमंग 2023 में शाहरुख, सलमान, दीपिका पाडुकोण, आलिया भट्ट समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने जलवा बिखेरा.
1/10
Courtesy: yogen shah
उमंग 2023 में दिखा बॉलीवुड सेलेब्स का जलवा
रणबीर कपूर, बॉबी देओल, विजय वर्मा समेत तमाम बड़े स्टार्स इस कार्यक्रम में पहुंचे.
2/10
Courtesy: yogen shah
कार्तिक आर्यन
चमकते कलाकार कार्तिक आर्यन ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की.
3/10
Courtesy: yogen shah
ग्लैमरस लुक में नजर आईं कियारा आडवाणी
ब्लैक साड़ी और डीप नेक ब्लाउज में कियारा आडवाणी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.
4/10
Courtesy: yogen shah
आलिया भट्टा का भी दिखा जलवा
उमंग 2023 में आलिया भट्ट ने भी अपनी अदाओं से जलवा बिखेरा
5/10
Courtesy: yogen shah
हुमा कुरैशी
ग्रीम सूट में हुमा कुरैशी का तो अंदाज ही कातिलाना था.
6/10
Courtesy: yogen shah
पति संग शो में पहुंचीं आलिया
आलिया अपने हबी रणबीर कपूर के साथ शो में पहुंचीं थीं.
7/10
Courtesy: yogen shah
भाईजान का दिखा निराला अंदाज
भाईजान सलमान खान के बिना भला कोई महफिल कैसे सज सकती है. उन्होंने भी कार्यक्रम में अपनी प्रजेंस दर्ज कराई.
8/10
Courtesy: yogen shah
ब्लैक सूट में चला रणवीर सिंह का जादू
ब्लैक सूट, बैल्क चश्मा लगाए रणवीर काफी डैशिंग लग रहे थे.
9/10
Courtesy: yogen shah
शाहरुख ने किया जबरदस्त डांस
कार्यक्रम में शाहरुख ने अपनी फिल्म जवान के गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी.
10/10
Courtesy: yogen shah
प्रिंटेड साड़ी में दीपिका ने ढहाया कहर
दीपिका अपने पति रणवीर सिंह के साथ इस शो में पहुंचीं.