menu-icon
India Daily
share--v1

मिल गया Kriti Sanon की फिटनेस का मंत्र? आप भी जान लें

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस सुंदर होने के साथ-साथ काफी फिट भी रहती हैं. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर कृति खुद को कैसे मेटेंन रखती हैं. साथ ही अपनी सुंदरता के लिए कृति क्या-क्या करती हैं.

Courtesy: Social Media

कृति सेनन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. इन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस को हाल ही में फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में देखा गया था.

Courtesy: Social Media

फिटनेस का रखती हैं ख्याल

कृति को जब भी बाहर या किसी इवेंट में देखा जाता है तो उनकी फिटनेस का हर कोई दीवाना हो जाता है. खूबसूरती के साथ-साथ कृति अपनी फिटनेस का भी खास ख्याल रखती हैं.

Courtesy: Social Media

कृति की लाइफस्टाइल

कृति की लाइफस्टाइल के बारे में बात करें तो वो पूरी तरह से प्लान्ड होती है कि वो पूरे दिन में क्या-क्या करेंगी. ब्यूटी और फिटनेस के लिए वो कुछ चीजों को फॉलो करती हैं.

Courtesy: Social Media

1 घंटे रोज करती हैं डांस

कृति सेनन हर दिन 1 घंटे डांस करती हैं इससे उनकी पूरी बॉडी फिट रहती हैं और अदाकारा डांस के लिए दूसरों को भी सलाह देती हैं.

Courtesy: Social Media

सुबह गर्म पानी का करती हैं सेवन

कृति रोज सुबह गर्म पानी में शहद मिलाकर पीती हैं इससे इनकी बॉडी की सारी गंदगी बाहर आती हैं और ये स्किन और बॉडी दोनों के लिए काफी अच्छा होता है.

Courtesy: Social Media

एक्ट्रेस का नाश्ता

कृति सेनन रोज सुबह नाश्ते में दो अंडा, ब्राउन ब्रेड और एक गिलास ताजा जूस या प्रोटीन शेक पीती हैं. इससे एक्ट्रेस पूरा दिन फ्रेश फील करती हैं.

Courtesy: Social Media

दोपहर में कृति का खाना

इसके अलावा कृति सेनन ब्राउन राइस, दो चपाती और सब्जी या मछली खाती हैं. ब्राउन राईस में फैट नहीं होता है और खाने को बैलेंस करके खाना काफी जरूरी होता है जो हम सबको करना चाहिए.

Courtesy: Social Media

इवनिंग स्नैक्स

इसके अलावा अदाकारा इवनिंग के स्नैक्स में प्रोटीन शेक और कॉर्न लेती हैं जबकि रात के खाने में कृति हमेशा लाइट खाना ही खाती हैं. खाना खाने के बाद कृति हर दिन रात में 1 घंटे टहलती हैं.