share--v1

Anime के दीवानों के लिए बुरी खबर! Demon Slayer के सीजन 5 सीरीज की जगह फिल्म रिलीज करेंगे मेकर्स, जानें कहां देख सकेंगे आ

Demon Slayer 5: 'डेमन स्लेयर' के सीजन 5 की रिलीज को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. वहीं, अब इससे जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

auth-image
Srishti Srivastava
Last Updated : 29 October 2023, 02:20 PM IST
फॉलो करें:
फॉलो करें:
Courtesy: anime

खबरों के अनुसार, 'डेमन स्लेयर' से सीजन 5 को रिलीज करने की बजाय मेकर्स कई सारी फिल्मों के साथ फाइनल बैटल को कवर कर सकते हैं.

Courtesy: anime

बता दें कि 'डेमन स्लेयर' के फाइनल में कुल 69 चैप्टर्स हैं. ऐसे में फैंस को इस बात की उम्मीद है कि अगर वेब सीरीज रिलीज न भी हुई तो फिल्म की 2 से 3 सीरीज रिलीज होने वाली है.

Courtesy: anime

मशहूर एनीमे 'डेमन स्लेयर' के फाइनल बैटल को दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे. इसके अलावा इसे Crunchyroll पर भी स्ट्रीम किया जाएगा.

Courtesy: anime

'डेमन स्लेयर' सीजन 5 में Tanjiro Kamado की आवाज Natuski Hanae देने वाले हैं. वहीं, Zenitsu Agatsuma को Hiro Shimono और Inosuke Hashibira को Yoshitsugu Matsuoka आवाज देने वाले हैं.