आज भले ही ऋषि कपूर इस दुनिया में नही हैं लेकिन उनकी और नीतू कपूर की प्रेम कहानी की चर्चा अभी भी होती है. नीतू और ऋषि की शादी साल 1979 को हुई थी.
क्या आप जानते हैं कि नीतू कपूर अपनी ही शादी में बेहोश हो गई थीं.
नीतू फिल्म 'जहरीला इंसान' के सेट पर ऋषि कपूर से मिली थी और यही से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी.
जब नीतू ऋषि से मिली थी उस दौरान वह महज 15 साल की थी और उस वक्त एक्टर इनसे अपनी एक गर्लफ्रेंड के लिए लेटर लिखवाते थे.
नीतू कपूर की जब शादी हो रही थी उस दौरान भारी लहंगे के कारण वह बेहोश हो गई थीं.
नीतू कपूर के साथ ऋषि कपूर भी भीड़ को देखकर बेहोश हो गए थे.
नीतू कपूर और ऋषि कपूर के दो बच्चे है जो कि रिद्धिमा कपूर और रणबीर कपूर हैं.