menu-icon
India Daily
share--v1

Bigg Boss 17 में धूम मचा सकते हैं ये 6 यूट्यूबर्स, एक के पास है डायमंड बटन तो एक हैं 'कॉमेडी किंग'

Bigg Boss 17: 'बिग बॉस' के सीजन 17 का जल्द ही आगाज होने वाला है. पिछले सीजन में यूट्यूबर्स ने जिस तरह से धमाल मचाया था, ऐसे में कई सारे यूट्यूबर्स के इस सीजन में एंट्री का बात भी हो रही है.

Courtesy: bigg boss

लिस्ट में सबसे पहला नाम फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरमान, 'बिग बॉस 17' में अपनी पहली बीवी पायल मलिक के साथ एंट्री मार सकते हैं.

लिस्ट में सबसे पहला नाम फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरमान, 'बिग बॉस 17' में अपनी पहली बीवी पायल मलिक के साथ एंट्री मार सकते हैं.

Courtesy: bigg boss

'बिग बॉस 17' के लिए 'यूके राइडर' के नाम से फेमस यूट्यूबर अनुराग डोभाल का नाम भी सामने आया है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अनुराग भी शो में बतौर कंटेस्टेंट् एंट्री लेंगे.

'बिग बॉस 17' के लिए 'यूके राइडर' के नाम से फेमस यूट्यूबर अनुराग डोभाल का नाम भी सामने आया है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अनुराग भी शो में बतौर कंटेस्टेंट् एंट्री लेंगे.

Courtesy: bigg boss

'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव की एक्स गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा भी 'बिग बॉस 17' का हिस्सा बन सकती हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है. खुद कीर्ति ने भी अपने व्लॉग में इस बात का शो में जाने का हिंट दिया था.

'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव की एक्स गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा भी 'बिग बॉस 17' का हिस्सा बन सकती हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है. खुद कीर्ति ने भी अपने व्लॉग में इस बात का शो में जाने का हिंट दिया था.

Courtesy: bigg boss

यूट्यूबर सम्राट गौर भी 'बिग बॉस 17' में एंट्री ले सकते हैं. लगातार उनका नाम सामने आ रहा है.

यूट्यूबर सम्राट गौर भी 'बिग बॉस 17' में एंट्री ले सकते हैं. लगातार उनका नाम सामने आ रहा है.

Courtesy: bigg boss

हर्ष बेनिवाल यूट्यूब की दुनिया के काफी पॉपुलर यूट्यूबर में से एक हैं. 'बिग बॉस 17' में जाने को लेकर उनके नाम पर भी काफी समय से चर्चा है.

हर्ष बेनिवाल यूट्यूब की दुनिया के काफी पॉपुलर यूट्यूबर में से एक हैं. 'बिग बॉस 17' में जाने को लेकर उनके नाम पर भी काफी समय से चर्चा है.

Courtesy: bigg boss

टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 11' विनर की दीपिका कक्कड़ की ननंद सबा भी 'बिग बॉस 17' का हिस्सा बन सकती हैं. बता दें कि, सबा अपने व्लॉग को लेकर काफी पंसद की जाती हैं.

टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 11' विनर की दीपिका कक्कड़ की ननंद सबा भी 'बिग बॉस 17' का हिस्सा बन सकती हैं. बता दें कि, सबा अपने व्लॉग को लेकर काफी पंसद की जाती हैं.