menu-icon
India Daily
share--v1

17 साल की उम्र में एक्टिंग, मिले खूब रिजेक्शन, आज है बुर्ज खलीफा में अपना फ्लैट

शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की वो अदाकारा है जिन्होंने 17 साल की उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी. इस दौरान एक्ट्रेस को काफी रिजेक्शन का भी सामना करना पड़ा.

Courtesy: शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी की भले ही आज बेहतरीन अदाकारा में गिनती होती हो लेकिन एक समय था जब इन्हें काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था.

Courtesy: सफर तय करना आसान नहीं

सफर तय करना आसान नहीं

शिल्पा शेट्टी के लिए ये सफर तय करना इतना आसान भी नहीं था. उन्होंने कई परेशानियों को झेला.

Courtesy: फोटोशूट कराया

फोटोशूट कराया

शिल्पा शेट्टी ने बताया कि उनके करियर के शुरुआती दौर में उनकी मुलाकात एक फोटोग्रॉफर से हुई और जिसने इनका फोटोशूट किया. बस इस फोटोशूट ने इनकी जिंदगी बदल दी और इनको पहली फिल्म ऑफर हुई.

Courtesy: सुपरस्टार बन गईं

सुपरस्टार बन गईं

इसके बाद तो शिल्पा ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और देखते ही देखते इंडस्ट्री की सुपरस्टार बन गईं.

Courtesy: कैमरे के सामने आने में डर

कैमरे के सामने आने में डर

शिल्पा ने बताया शुरुआत में उन्हें कैमरे के सामने आने में काफी डर लगता था.

Courtesy: बिग ब्रदर शो

बिग ब्रदर शो

इसके बाद एक्ट्रेस ने बिग ब्रदर शो में हिस्सा लिया जिसमें वह इस शो को जीत सिर्फ देश नहीं बल्कि विदेशों में भी छा गईं.

Courtesy: पर्सनल लाइफ

पर्सनल लाइफ

एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो शिल्पा ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की है और इनके दो बच्चे वियान और शमीशा हैं.

Courtesy: करोड़ों की मालकिन

करोड़ों की मालकिन

शिल्पा शेट्टी का दुबई के बुर्ज खलीफा में एक फ्लैट है, साथ ही अदाकारा करोड़ों की मालकिन है.