menu-icon
India Daily

LIVE India Women vs England Women Live Score Update: भारत की लगातार तीसरी हार,इंग्लैंड ने 4 रन से हराकर सेमीफाइनल में मारी एंट्री

India Women vs England Women Live Score Update: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत को इंग्लैंड के हाथों 4 रन की हार मिली है. इस हार से टीम इंडिया की सेमीफाइनल की उम्मीदों को झटका लगा है.

Gyanendra Sharma
India Women vs England Women Live Score Update: भारत की लगातार तीसरी हार,इंग्लैंड ने 4 रन से हराकर सेमीफाइनल में मारी एंट्री
Courtesy: IDL

India Women vs England Women Live Score Update:  विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में मेजबान भारत को लगातार तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा.  इंदौर के होलकर स्टेडियम में टीम को इंग्लैंड ने 4 रन से हरा दिया.  इसी के साथ इंग्लिश टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री भी कर ली.  ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका भी नॉकआउट राउंड में पहुंच चुकी हैं. 

10:16:44 PM

टीम इंडिया की हार

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में मेजबान भारत को लगातार तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा.  इंदौर के होलकर स्टेडियम में टीम को इंग्लैंड ने 4 रन से हरा दिया.  इसी के साथ इंग्लिश टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री भी कर ली.  ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका भी नॉकआउट राउंड में पहुंच चुकी हैं. 
 

10:14:46 PM

दीप्ति फिफ्टी लगाकर आउट

47वें ओवर में भारत ने छठा विकेट भी गंवा दिया.  ओवर की पांचवीं बॉल सोफी एकलस्टन ने गुड लेंथ पर फ्लाइटेड फेंकी.  दीप्ति शर्मा छक्का लगाने गईं, लेकिन डीप मिड-विकेट पोजिशन पर कैच हो गईं.  उन्होंने 50 रन बनाए. 
 

09:59:23 PM

दीप्ति-मंधाना ने फिफ्टी पार्टनरशिप की

दीप्ति शर्मा और स्मृति मंधाना ने चौथे विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी कर ली.  दोनों ने 40 ओवर में टीम का स्कोर 227 रन तक पहुंचा दिया. 


 

08:32:22 PM

India Women vs England Women Live Score Update: 25 ओवर के बाद टीम इंडिया का 125/2

25 ओवर के बाद टीम इंडिया का 125/2 है. मंधाना के 50 रन भी इसी के साथ पूरे हो गए हैं.

08:10:20 PM

India Women vs England Women Live Score Update: मंधाना-हरमनप्रीत की शानदार पार्टनरशिप

टीम इंडिया का स्कोर 100 रन के पार हो गया है. मंधाना और हरमनप्रीत कौर के बीच 61 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है.

07:49:56 PM

India Women vs England Women Live Score Update: 15 ओवर के इंडिया का स्कोर 75/2

 15 ओवर के इंडिया का स्कोर 75/2 है. मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच अच्छी साझेदारी हो रही है. कप्तान कौर अच्छे टच में लग रही है.

07:31:03 PM

India Women vs England Women Live Score Update: 10 ओवर के इंडिया का स्कोर 42/2

 10 ओवर के महिला इंडियन क्रिकेट टीम का स्कोर 42 रन पर दो विकेट है. हरलीन देओल 24 रन बनाकर आउट हुई

07:14:54 PM

India Women vs England Women Live Score Update: 5 ओवर के बाद 17 रन हुआ स्कोर

5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 17 रन है. 

07:07:35 PM

India Women vs England Women Live Score Update: प्रतीका रावल हुईं आउट

भारत को पहला झटका लग गया है , प्रतीका रावल 6 रन बनाकर आउट हुईं. बेल ने उनको आउट किया.

06:54:56 PM

India Women vs England Women Live Score Update: भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल बैटिंग करने आई हैं.

06:24:44 PM

India Women vs England Women Live Score Update: इंग्लैड ने भारत को दिया 289 का लक्ष्य

इंग्लैड ने भारत को दिया 289 रन का लक्ष्य दिया है. इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 288 रन बनाए.

06:22:13 PM

India Women vs England Women Live Score Update: इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा

इंग्लैंड का आठवां विकेट गिर गया है. उसका स्कोर 280 रन है.

06:18:56 PM

India Women vs England Women Live Score Update: भारत को सातवां विकेट मिला

भारत को सातवां विकेट मिल गया है. लैम्ब को दीप्ति शर्मा ने 11 रन पर आउट किया.

06:09:34 PM

India Women vs England Women Live Score Update: श्री चरणी को दूसरा विकेट

46वें ओवर में भारत ने पांचवां विकेट लिया.  ओवर की पांचवीं गेंद श्री चरणी ने गुड लेंथ पर फेंकी.  सोफिया डंकली आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गईं, लेकिन लॉन्ग ऑफ पर कैच हो गईं.  उन्होंने 21 गेंद पर 15 रन बनाए. 
 

06:07:30 PM

रन आउट हुईं हीथर नाइट

हीथर नाइट ने स्वीप शॉट खेला और 2 रन लेने के लिए निकल पड़ीं.  दूसरा रन पूरा करने से पहले से वे अमनजोत कौर के थ्रो पर रन आउट हो गईं.  उन्होंने 109 रन बनाए. 

05:46:27 PM

श्री चरणी को पहला विकेट

इंग्लैंड की कप्तान नैट सीवर ब्रंट 38 रन बनाकर आउट हुईं.  उन्हें श्री चरणी ने आउट किया. 
 

05:31:39 PM

हीथर ने वनडे करियर की 28वीं फिफ्टी लगाई

इंग्लिश बैटर हीथर नाइट ने वनडे करियर की 28वीं फिफ्टी लगाई.  उन्होंने स्नेह राणा की बॉल पर रिवर्स स्वीप शॉट खेलकर चौका लगाया और अर्धशतक पूरा किया. 

05:08:30 PM

India Women vs England Women Live Score Update: इंग्लैंड के 150 रन हुए पूरे

इंग्लैंड के 150 रन पूरे हो गए हैं.  31.4 ओवर में टीम का स्कोर 155/2 है.

04:35:00 PM

India Women vs England Women Live Score Update: इंग्लैंड के 100 रन हुए पूरे

इंग्लैंड ने इ, मुकाबले में शानदार शुरुआत की थी और पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की थी. हालांकि, इसके बाद उन्होंने 2 विकेट गंवा दिए लेकिन अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं.

04:32:04 PM

India Women vs England Women Live Score Update: भारत को मिली दूसरी सफलता

भारत को इस मुकाबले में दूसरी सफलता मिल चुकी है. दीप्ति शर्मा ने एमी जोन्स को 56 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

04:28:30 PM

India Women vs England Women Live Score Update: एमी जोन्स ने लगाया अर्धशतक

एमी जोन्स ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और टीम इंडिया के खिलाप अर्धशतक लगाया है. उन्होंने 62 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की.

04:16:23 PM

India Women vs England Women Live Score Update: भारत को मिली पहली सफलता

टीम इंडिया को आखिरकार इस मुकाबले में पहली सफलता मिली है. स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा ने टैमी ब्यूमोंट को 22 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

03:54:46 PM

India Women vs England Women Live Score Update: इंग्लैंड के 50 रन पूरे

इंग्लैंड ने इस मुकाबले में शानदार शुरुआत की है और उन्होंने 50 रन पूरे कर लिए हैं. इंग्लिश टीम ने अब तक कोई भी विकेट नहीं गंवाया है.

03:48:13 PM

India Women vs England Women Live Score Update: 10 ओवर का खेल हुआ पूरा

इस मुकाबले में 10 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और इंग्लैंड ने सधी हुई शुरुआत की है. 10 ओवर के बाद इंग्लिश टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 44 रन बना लिए हैं.

03:27:21 PM

India Women vs England Women Live Score Update: इंग्लैंड की सधी हुई शुरुआत

इंग्लैंड ने इस मुकाबले में सधी हुई शुरुआत की है और उन्होंने 5 ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 24 रन बना लिए हैं.

03:07:42 PM

India Women vs England Women Live Score Update: इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरु

इंग्लैंड की इस मुकाबले में बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है और उनके लिए एमी जोन्स और टैमी ब्यूमोंट क्रीज पर उतरी हैं.

02:51:02 PM

India Women vs England Women Live Score Update: भारत की प्लेइंग 11 में बदलाव

भारत ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है और जेमिमा रोड्रिग्स की जगह टीम में रेणुका सिंह ठाकुर को शामिल किया गया है.

02:43:51 PM

India Women vs England Women Live Score Update: भारत की प्लेइंग 11

प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर.

02:42:23 PM

India Women vs England Women Live Score Update: इंग्लैंड की प्लेइंग 11

एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसे स्मिथ, लॉरेन बेल.

02:35:29 PM

India Women vs England Women Live Score Update: इंग्लैंड ने जीता टॉस

इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

02:28:17 PM

India Women vs England Women Live Score Update: जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम इंग्लैंड का इंदौर में सामना करने वाली है. टीम इंडिया पर लगातार 2 हार के बाद इस मुकाबले को जीतने का दबाव है.