menu-icon
India Daily

LIVE SMAT 2025 Final: झारखंड ने पहली बार जीती सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, हरियाणा को 69 रन से हराया

SMAT 2025 Final Live: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला हरियाणा और झारखंड के बीच खेला जा रहा है. इस बार इतिहास में नया चैंपियन देखने को मिलने वाला है. इस मुकाबले में हरियाणा के कप्तान अंकित कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

hemraj
Syed Mushtaq Ali Trophy
Courtesy: @SANDEEPMH07 (X)

SMAT 2025 Final Live: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में झारखंड ने हरियाणा को हराकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने 69 रन से जीत हासिल कर पहली बार ये टूर्नामेंट जीता. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएश स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा की टीम 18.3 ओवर में 193 रनों पर सिमट गई. इससे पहले झारखंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए हैं. टीम की तरफ से कप्तान ईशान किशन ने तूफानी शतकीय पारी खेली. इस मैच में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. 

08:20:49 PM

झारखंड ने पहली बार जीती सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

 झारखंड ने पहली बार जीती सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की. उन्होंने हरियाणा को 69 रन से हराया. 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा 18.3 ओवर में 193 रनों पर सिमट गई.

07:59:17 PM

हरियाणा को चाहिए 30 गेंदों में 99 रन

हरियाणा को चाहिए 30 गेंदों में 99 रन चाहिए. 15 ओवर के टीम का स्कोर 164/8 है.

07:47:33 PM

झारखंड जीत के करीब

झारखंड जीत के करीब पहुंच रही है. उसने मैच में मजबूत पकड़ बना ली है. हरियाणा का सातवां विकेट 136 रन पर गिर गया है.

07:32:55 PM

यशवर्धन दलाल के आउट होते ही हरियाणा को लगा तगड़ा झटका

 यशवर्धन दलाल के आउट होते ही हरियाणा को लगा तगड़ा झटका है. वो 53 रन बनाकर आउट हुए.

07:19:24 PM

7 ओवर के बाद हरियाणा का स्कोर 76/3

7 ओवर के बाद हरियाणा का स्कोर 76/3 है. यशवर्धन दलाल ने हरियाणा की उम्मीदें जगा दी हैं.

07:06:56 PM

हरियाणा का तीसरा विकेट गिरा

हरियाणा का 36 रन पर तीसरा विकेट गिर गया है. उसकी मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं.

06:45:46 PM

खिताबी मुकाबले में मुश्किल में हरियाणा, दो बल्लेबाज हुए आउट

खिताबी मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा की टीम मुश्किल में फंस गई है. पहले ओवर में दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं.

06:41:42 PM

विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा को लगा पहला झटका

खिताबी मुकाबले में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा का पहला विकेट गिर चुका है.

06:39:56 PM

हरियाणा की बल्लेबाजी शुरू, क्रीज पर सलामी बल्लेबाजी

हरियाणा की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. दोनों सलामी बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद हैं.

06:27:28 PM

झारखंड ने हरियाणा को जीतने के लिए दिया 263 रन का लक्ष्य

 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में  झारखंड ने हरियाणा को जीतने के लिए 263 रन का लक्ष्य दिया है.

06:24:56 PM

झारखंड का स्कोर 250 के पार

झारखंड का स्कोर 250 के पार हो गया है. 3 विकेट पर उसने ये रन बनाए हैं. हरियाणा के बॉलर बेबस नजर आ रहे हैं.

05:44:56 PM

ईशान किशन 101 रन बनाकर आउट

ईशान किशन 101 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें सुमित कुमार ने बोल्ड किया.

05:42:36 PM

ईशान किशन ने जड़ा शतक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में ईशान किशन ने 45 गेंदों में शतक जड़ दिया है. टीम का स्कोर 14 ओवर के बाद 180/1 है.

05:37:56 PM

ईशान किशन शतक के करीब

ईशान किशन शतक के करीब पहुंच गए हैं. टीम का स्कोर 13 ओवर के बाद 165/1 है.

05:09:07 PM

झारखंड का स्कोर 100 के पार, ईशान किशन की तूफानी फिफ्टी

 झारखंड का स्कोर 100 के पार हो गया है. ईशान किशन ने तूफानी फिफ्टी जड़ दी. 8 ओवर के बाद उसका मात्र एक विकेट गिरा है.

04:58:00 PM

झारखंड के 50 रन हुए पूरे

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में झारखंड ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं.

04:41:26 PM

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में झारखंड ने गंवाया पहला विकेट

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में झारखंड ने पहले विकेट गंवा दिया है. हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने विराट सिंह को 2 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है.

04:33:49 PM

झारखंड की बल्लेबाजी शुरु

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में झारखंड की बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है. उनके लिए कप्तान ईशान किशन और विराट सिंह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतर चुके हैं.

04:18:29 PM

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल के लिए हरियाणा की प्लेइंग 11

अर्श रंगा, अंकित कुमार (कप्तान), निशांत सिंधु, यशवर्धन दलाल (विकेटकीपर), सामंत जाखड़, पार्थ वत्स, आशीष सिवाच, सुमित कुमार, अंशुल कंबोज, अमित राणा, इशांत भारद्वाज.

04:17:39 PM

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल के लिए झारखंड की प्लेइंग 11

ईशान किशन (विकेटकीपर/कप्तान), विराट सिंह, कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, पंकज कुमार, राजनदीप सिंह, बाल कृष्णा, विकाश सिंह, सुशांत मिश्रा, सौरभ शेखर.

04:15:06 PM

हरियाणा ने जीता टॉस

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऐसे में झारखंड पहले बल्लेबाजी करती हुई दिखाई देने वाली है.

04:07:21 PM

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला झारखंड और हरियाणा के बीच खेला जाना है.