IPL 2026 Auction Full Update: अबू धाबी के एतिहाद एरिना में आयोजित आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन का समापन हो चुका है. मिनी ऑक्शन में कुल 369 खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई, जिसमें 77 खिलाड़ियों को टीमों ने खरीदा. बाकी खिलाड़ी अनसोल्ड रहे. इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है. वे अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन चुके हैं. उनके अलावा कोलकाता ने ही श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ में खरीद कर सबको चौंकाया. ये दोनों अनकैप्ड खिलाड़ी हैं.
09:14:39 PM
काइल जैमीसन को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा है. जैमीसन को दिल्ली ने उनके बेस प्राइज में ही अपनी टीम में शामिल किया.
09:08:39 PM
कुलदीप सेन को राजस्थान रॉयल्स ने 75 लाख रुपए में खरीद लिया है. कुलदीप सेन अब राजस्थान की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे.
09:04:07 PM
पृथ्वी शो को दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख रुपए में खरीद लिया है. दिल्ली ने पृथ्वी शो को उनके बेस प्राइज में ही अपनी टीम से जोड़ा.
08:41:09 PM
जैक एडवर्ड्स को लेकर सीएसके और सनराइजर्स बोली लगा रहे हैं. उन्हें 3 करोड़ में हैदराबाद ने खरीदा.
08:29:13 PM
जॉश इंग्लिश को खरीदने को लेकर एलसजी और सनराइजर्स बोली लगा रहे हैं. उन्हें 8 करोड़ 60 लाख में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा.
08:24:19 PM
बेन ड्वारशुइस को पंजाब किंग्स ने 4.40 करोड़ में खरीदा.
08:17:39 PM
राहुल चाहर को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 5.20 करोड़ में खरीदा.
08:11:24 PM
आकाशदीप को केकेआर ने 1 करोड़ में खरीदा. मैट हेनरी को सीएसके ने 2 करोड़ में खरीदा.
08:09:57 PM
जेमी स्मिथ को नहीं खरीददार नहीं मिला, रचिन रवींद्र को 2 करोड़ में केकेआर ने खरीदा.
08:08:27 PM
लिविंगस्टन को लेकर दूसरे राउंड में कोलकाता और सनराइजर्स बोली लगा रहे हैं. गुजरात टाइटंस भी बोली में कूद गई हैं. एलसीजी भी नीलामें कूद गई हैं. आखिर में बाजी SRH ने जीती, उन्होंने 13 करोड़ में उन्हें खरीदा.
08:03:41 PM
सरफराज खान को 75 लाख में सीएसके ने खरीदा. पहले राउंड में वो अनसोल्ड रहे.
07:14:15 PM
ऑस्ट्रेलिया के कूपर कोनोली को 3 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा.
07:04:03 PM
मंगेश यादव को 5.20 करोड़ में RCB में खरीदा है. वो मध्य प्रदेश से आते हैं.
06:57:32 PM
मध्य प्रदेश के अक्षत रघुवंशी को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ में खरीदा.
06:52:45 PM
मुस्तफिर रहमान का बेस प्राइज 2 करोड़ है. केकेआर और सीएसके में उन्हें खरीदने को लेकर होड़ लगी. केकेआर ने 9.20 करोड़ में खरीदा.
06:44:25 PM
डेरिल मिचेल-दशुन शनाका नहीं बिके हैं. दोनों पर किसी ने बोली नहीं लगाई.
06:43:02 PM
जेसन होल्डर को 7 करोड़ में गुजरात टाइटंस ने खरीदा है.
06:37:47 PM
राहुल त्रिपाठी की केकेआर में वापसी हुई है. उन्हें 75 लाख में खरीदा गया.
06:36:21 PM
पथुम निसांका का बेस प्राइज 75 लाख है. उनको लेकर दिल्ली-केकेआर में बोली की जंग चली. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स में 4 करोड़ में खरीदा
05:36:31 PM
कर्ण शर्मा को किसी भी आईपीएल टीम ने नहीं खरीदा.
05:29:29 PM
30 लाख बेस प्राइज वाले नमन तिवारी को LSG ने एक करोड़ में खरीदा.
05:24:16 PM
अनकैप्ड तेज गेंदबाज अशोक शर्मा को गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया है. अशोक को 90 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा है.
05:19:30 PM
23 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज तेजस्वी सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है. वे एक अनकैप्ड खिलाड़ी हैं.
05:15:33 PM
विकेटकीपर बल्लेबाज मुकुल चौधरी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने साथ जोड़ा है. मुकुल को लखनऊ ने 2.60 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है.
05:12:35 PM
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने युवा विकेटकीपर कार्तिक शर्मा को 14.20 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है. राजस्थान से आने वाले इस खिलाड़ी को सीएसके ने अपने साथ जोड़ा है.
04:59:21 PM
उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ी और ऑलराउंडर प्रशांत वीर को चेन्नई ने अपनी टीम में किया शामिल. सीएसके ने प्रशांत को 14.20 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है.
04:49:32 PM
आकिब नबी डार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है. डार घरेलू क्रिकेट में जम्मू-कश्मीर के लिए खेलते हैं और वे अनकैप्टड खिलाड़ी हैं. डार एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं.
04:13:50 PM
आईपीएल 2026 के नीलामी में स्टार स्पिनर रवि विश्नोई को 7.20 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है.
04:01:53 PM
श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है.
03:52:47 PM
न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज जैकब डफी को बेंगलुरु ने अपनी टीम में शामिल किया है. डफी को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया है.
03:29:34 PM
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिन एलन को कोलकाता ने अपने साथ जोड़ा है. कोलकाता ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है. उन्हें एक विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत थी और एलन को अपनी टीम में शामिल किया है.
03:28:05 PM
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज बेन डकेट को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. दिल्ली ने डकेट को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है.
03:25:10 PM
साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को मुंबई ने अपनी टीम में शामिल किया है. मुंबई ने डी कॉक को उनके बेस प्राइस 1 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है.
03:23:09 PM
वेंकटेश अय्यर को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में शामिल किया है. उन्हें आरसीबी ने 7 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है.
03:13:21 PM
वानिंदु हसरंगा को लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ पर अपनी टीम में शामिल किया है.
02:59:24 PM
सरफराज खान के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई है और वे अनसोल्ड रहे हैं.
02:58:47 PM
कैमरून ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में 25.20 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है.
02:45:32 PM
न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे भी अनसोल्ड रहे हैं. उन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिला है.
02:44:19 PM
पृथ्वी शॉ को पहले राउंड में किसी भी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा है और वे अनसोल्ड रहे हैं. उनका बेस प्राइस 75 लाख था.
02:43:21 PM
साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ पर दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा है.
02:42:01 PM
ऑस्ट्रेलिया के स्टार युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैक्गर्क के लिए कोई भी खरीददार नहीं मिला है और वे अनसोल्ड रहे.
02:35:42 PM
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में हो रहा है और इसके लिए प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल इसको लेकर जानकारी दे रहे हैं.
02:19:59 PM
आईपीएल 2026 ऑक्शन की शुरुआत 2:30 बजे से होने वाली है. पहले इससे जुड़े कुछ नियम बताएं जाएंगे और फिर नीलामी की शुरुआत होगी.
02:03:30 PM
ऑक्शन से ठीक पहले सरफराज खान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है. उन्होंने 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए 22 गेंदों पर 73 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. ऐसे में इस पारी से उन्होंने फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर खींच सकते हैं.
01:51:50 PM
केकेआर की जरूरतें: केकेआर को सबसे ज़्यादा कमियों को पूरा करना है. तीन बार की विजेता टीम को एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज की जरूरत है. आंद्रे रसेल के विकल्प के रूप में भरोसेमंद फिनिशर की जरूरत होगी. इसके अलावा उन्हें एक विदेशी तेज गेंदबाज की भी आवश्यकता होगी. तो वहीं केकेआर कप्तान के लिए भी किसी खिलाड़ी पर दांव लगानी चाहेगी.
केकेआर संभावित लक्ष्य: कैमरून ग्रीन, मथीशा पथिराना, वेंकटेश अय्यर, जैकब डफी, कार्तिक शर्मा.
01:43:11 PM
सीएसके की जरूरतें: सीएसके मुख्य रूप से अपने निचले मध्य क्रम को मजबूत करने पर ध्यान देगी, जो रवींद्र जडेजा और सैम करन के ट्रेड से प्रभावित हुआ है. एक प्रमुख भारतीय स्पिनर और एक विदेशी तेज गेंदबाज उनके अन्य लक्ष्य हो सकते हैं.
सीएसके का ऑक्शन में लक्ष्य: लियम लिविंगस्टोन, रवि बिश्नोई, मथीशा पथिराना, मैट हेनरी प्रशांत वीर.
01:37:48 PM
आरसीबी की जरूरतें: आरसीबी की टीम लगभग पूरी हो चुकी है. मौजूदा चैंपियन टीम अपने मौजूदा खिलाड़ियों को बेहतर बनाने पर ध्यान देगी. एक भारतीय शीर्ष क्रम का बल्लेबाज, मध्य क्रम में बैकअप बल्लेबाज और एक भारतीय स्पिनर उनकी मुख्य प्राथमिकताएं हो सकती हैं.
आरसीबी इन खिलाड़ियों को कर सकती है टारगेट: वेंकटेश अय्यर, रवि बिश्नोई, डेविड मिलर, राहुल चाहर, पृथ्वी शॉ.
12:50:21 PM
आज कई टीमें विदेशी और भारतीय तेज गेंदबाजों को खरीदने की इच्छुक होंगी, खासकर सीएसके और केकेआर जैसी बड़ी बजट वाली टीमें इस पर अधिक ध्यान देंगी. श्रीलंका के मथीशा पथिराना नीलामी में सबसे चर्चित नाम हैं और उनके लिए बोली लगाने की होड़ मच सकती है.
न्यूजीलैंड के जैकब डफी और मैट हेनरी, दक्षिण अफ्रीका के गेराल्ड कोएट्जी, एनरिक नॉर्टजे और लुंगी एनगिडी और भारत के आकाश दीप और आकिब नबी के लिए बड़ी बोली लग सकती है.
12:35:49 PM
39 साल की उम्र में जलज सक्सेना नीलामी में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे, जबकि अफगानिस्तान के वाहिदुल्लाह जादरान 18 साल से कुछ अधिक उम्र में सबसे युवा खिलाड़ी हैं.
12:33:42 PM
न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे, ऑस्ट्रेलिया के जेक फ्रेजर-मैकगर्क, दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और भारत के सरफराज खान और पृथ्वी शॉ भी पहले सेट के बल्लेबाजों में शामिल हैं. इस सेट के सभी विदेशी सितारों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है, जबकि दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखी है.
12:23:32 PM
आईपीएल 2026 ऑक्शन से कुछ घंटे पहले ही वेंकटेश अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए 43 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली है, जिसमें 8 चौके 2 छक्के शामिल रहे. ऑक्शन से पहले उनकी बैटिंग से टीमों का ध्यान और अधिक आकर्षित होगा.
12:20:45 PM
कोलकाता को इस ऑक्शन में एक डेथ ओवर तेज गेंदबाज की जरूरत होगी. ऐसे में रॉबिन उथप्पा का मानना है कि उनके लिए मथीशा पथिराना बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं.
11:48:05 AM
आईपीएल 2026 के ऑक्शन के लिए सभी टीमों के पास कितना है पर्स-
11:39:59 AM
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में 10 टीमों को कुल 237.55 करोड़ रुपये की राशि के साथ 77 स्लॉट भरने हैं.
10:46:43 AM
कोलकाता और चेन्नई की बात करें तो इसमें कोलकाता के पास सबसे बड़ा पर्स यानी 64.30 करोड़ रुपए हैं. तो वहीं चेन्नई के पास 43.40 करोड़ हैं. ऐसे में इन दोनों टीमों के लिए नीलामी का दिन काफी व्यस्त रहने वाला है.
10:34:19 AM
नीलामी के लिए बीसीसीआई ने पहले 350 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया था. हालांकि, ऑक्शन से एक दिन पहले फ्रेंचाइजियों के कहने पर 19 और खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है.
10:00:06 AM
वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता ने 23.75 करोड़ रुपए की भारी भरकम कीमत में अपने साथ जोड़ा था. हालांकि, वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. ऐसे में उन्हें रिलीज कर दिया गया था लेकिन मिनी ऑक्शन में एक बार फिर कोलकाता उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है.
09:30:25 AM
आईपीएल 2026 के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर सबकी नजरें टिकने वाली हैं. ग्रीन पर पैसों की बरसात हो सकती है और कोलकाता और चेन्नई की टीम उनके लिए आपस में भिड़ सकती हैं.
09:17:07 AM
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन आज होने वाला है. इस बार कुल 369 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. हालांकि, 77 स्लॉट ही खाली हैं, जिससे सिर्फ 77 प्लेयर्स को ही टीमें खरीद सकती हैं.