03:59:23 PM
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने स्टेडियम में हुई तोड़फोड़ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि फैंस की भावनाओं के साथ आयोजकों ने खिलवाड़ किया है.
#WATCH | Kolkata | On Salt Lake Stadium vandalism, West Bengal Governor CV Ananda Bose says, "The organizers have callously gone the way of commercialization of Messi's visit here and ignored the sentiments of the fans... They only focused on money-making... The fan mentality… pic.twitter.com/ZvdnzlIl12
— ANI (@ANI) December 13, 2025
03:25:12 PM
साल्ट लेक स्टेडियम में फैंस के द्वारा तोड़फोड़ के बाद ऑर्गेनाइजर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि फैंस को मेसी के जल्दी निकलने से गुस्सा आ गया था और इसी वजह से उन्होंने स्टेडियम में तोड़फोड़ शुरु कर दी.
02:59:40 PM
पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार ने कहा, "प्रशंसकों में कुछ तरह का गुस्सा या चिंता थी क्योंकि वे कह रहे थे कि मेसी नहीं खेल रहे हैं. योजना यह थी कि वे यहां आएंगे, हाथ हिलाएंगे, कुछ लोगों से मिलेंगे और चले जाएंगे. अब सरकार ने एक समिति गठित कर दी है जो सभी पहलुओं की जांच करेगी, जिसमें यह भी शामिल है कि क्या आयोजकों की ओर से कोई गड़बड़ी हुई थी या कुछ और. आयोजक संबंधित लोगों को लिखित में दे रहे हैं कि बेचे गए टिकटों का पैसा वापस कर दिया जाए. अब स्थिति नियंत्रण में है हमने आयोजक को हिरासत में ले लिया है."
#WATCH | Kolkata: On the Chaos at Messi's Kolkata event, West Bengal DGP Rajeev Kumar says, "There was some kind of anger or anxiety in the fans saying that he's not playing. The plan was that he would come here, wave, meet certain people and leave. Now the government has already… pic.twitter.com/WMomQ5KgDb
— ANI (@ANI) December 13, 2025
02:44:52 PM
पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि मेसी अपनी प्रतिमा का अनावरण करते बहुत खुश थे. हमने स्टैच्यू का अनावरण वर्चुअल तरीके से इसलिए कराया क्योंकि प्रशासन ने हिदायत दी थी कि ज्यादा लोगों के आने से समस्या हो सकती है.
#WATCH | West Bengal, Kolkata: Earlier today, on the inauguration of Lionel Messi's statue, West Bengal minister Sujit Bose said, "We felt really good and he was also very happy... The administration had said that there would be problems if there were too many people, which is… pic.twitter.com/AQG5WLIZTe
— ANI (@ANI) December 13, 2025
02:35:11 PM
साल्ट लेक स्टेडियम में मेसी के कम समय तक रुकने की वजह से फैंस काफी नाराज हैं. उनका कहना है कि 12 हजार का टिकट लेकर आए और देखने को भी नहीं मिला. ये लोगों के साथ स्कैम है.
#WATCH | Kolkata, West Bengal: A fan of star footballer Lionel Messi says, "We are very disappointed... My child was very excited to see Messi... I think it's a scam for the people. When Messi arrived, everyone surrounded him..." https://t.co/Ce4kNu8dBH pic.twitter.com/kAT4DHMDXT
— ANI (@ANI) December 13, 2025
02:24:19 PM
स्टेडियम में फैंस के तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. उन्होंने स्टेडियम के बाहर जमा हुए फैंस भगाने की कोशिश ताकि मामला अधिक न बिगड़े.
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Police personnel use mild force to disperse the crowd that had gathered outside the hotel where star footballer Lionel Messi was staying
— ANI (@ANI) December 13, 2025
Angry fans today vandalised the Salt Lake Stadium in Kolkata, alleging poor management of the event.… pic.twitter.com/u58JR0xNG3
02:21:22 PM
कोलकाता के स्टेडियम में तोड़फोड़ होने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माफी मांगी है.
I am deeply disturbed and shocked by the mismanagement witnessed today at Salt Lake Stadium. I was on my way to the stadium to attend the event along with thousands of sports lovers and fans who had gathered to catch a glimpse of their favourite footballer, Lionel Messi.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 13, 2025
I…
02:19:54 PM
कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में मेसी अधिक समय तक नहीं रुके और इसके बाद फैंस में गुस्सा देखने को मिला. इसी कड़ी फैंस ने स्टेडियम में तोड़फोड़ शुरु कर दी.
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Angry fans resort to vandalism at the Salt Lake Stadium in Kolkata, alleging poor management of the event.
— ANI (@ANI) December 13, 2025
Star footballer Lionel Messi has left the Salt Lake Stadium in Kolkata.
A fan of star footballer Lionel Messi said, "Absolutely terrible… pic.twitter.com/TOf2KYeFt9
02:16:09 PM
महान फुटबॉलर लियोनल मेसी भारत दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरअण किया है.
06:04:14 PM
लोकसभा: 15 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
05:58:03 PM
सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने कहा कि एविएशन सेक्टर में डीरेगुलेशन इसलिए लाया गया क्योंकि सेक्टर को बढ़ने की ज़रूरत है, ताकि अलग-अलग प्लेयर्स आ सकें. लेकिन कीमतों को रेगुलेट करने का अधिकार केंद्र सरकार के पास है.
05:15:28 PM
राज्यसभा की कार्यवाही 15 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
03:51:40 PM
लोकसभा में प्राइवेट मेंबर्स बिज़नेस पर चर्चा शुरू हो गई है.
02:48:52 PM
लोकसभा में सप्लीमेंट्री ग्रांट्स डिमांड्स पर चर्चा शुरू हो गई है. 2025-26 के लिए सप्लीमेंट्री ग्रांट्स डिमांड्स के पहले बैच में 41,455 करोड़ रुपये का नेट एडिशनल खर्च शामिल है, जो ज़्यादातर फर्टिलाइज़र और LPG के लिए सब्सिडी पर दिया जाएगा.
02:23:25 PM
राज्यसभा में सांसद सुधा मूर्ति ने सरकार से बचपन की शुरुआती देखभाल और शिक्षा की मुफ़्त गारंटी देने वाले कॉन्स्टिट्यूशनल अमेंडमेंट पर विचार करने की अपील की. उन्होंने सरकार से 3 से 6 साल के सभी बच्चों के लिए बचपन की शुरुआती देखभाल और शिक्षा (ECCE) की मुफ़्त और जरूरी गारंटी देने वाला एक नया आर्टिकल 21(b) जोड़ने के लिए कॉन्स्टिट्यूशनल अमेंडमेंट लाने की अपील करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया.
02:10:17 PM
लोकसभा में में लंच के बाद भी ‘शून्यकाल' चल रहा है.
02:04:16 PM
लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है.
01:23:26 PM
लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित हो गई है.
12:57:38 PM
लोकसभा में सांसद अपने क्षेत्र के सार्वजनिक हित के मुद्दे उठा रहे हैं. AIMIM के हैदराबाद MP असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र से अपने शहर में मौलाना आज़ाद उर्दू यूनिवर्सिटी को मज़बूत करने की अपील की है क्योंकि लोकतंत्र में अल्पसंख्यकों की तरक्की ज़रूरी है.
12:24:31 PM
लोकसभा-राज्यसभा में प्रश्नकाल शुरू हो गया है.
12:21:21 PM
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि भारत के प्रमुख शहर 'जहरीली हवा की चादर के नीचे जी रहे हैं', और उन्होंने सरकार और विपक्ष से इस गैर-वैचारिक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल पर मिलकर काम करने का आग्रह किया.
लोकसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए गांधी ने कहा कि जहरीली हवा के कारण लाखों बच्चे फेफड़ों की बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं, जबकि बुजुर्गों में कैंसर और सांस संबंधी समस्याओं के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है. बुजुर्ग सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.'
12:11:38 PM
वस्त्र राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने राज्यसभा में केंद्रीय रेशम बोर्ड के सदस्य के चुनाव के लिए एक प्रस्ताव पेश किया.
12:01:25 PM
राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस लोकसभा सांसदों की बैठक में शशि थरूर अनुपस्थित रहे. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने पार्टी को अपनी अनुपलब्धता की सूचना पहले ही दे दी थी, लेकिन कांग्रेस के मुख्य सचेतक ने कहा कि उन्हें थरूर की अनुपस्थिति का कारण नहीं पता.
12:11:51 PM
भाजपा सांसद शशांक मणि ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कहा-
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद शशांक मणि ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कहा, "यह SIR का प्रकरण है। यह चुनाव आयोग कराता है। इसमें ममता बनर्जी और भाजपा हस्तक्षेप नहीं कर सकती है... हमारे संविधान में चुनाव आयोग का स्थान बहुत अलग है। मैं ममता बनर्जी से कहना चाहता… pic.twitter.com/4IV4HRduyi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2025
11:20:18 AM
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल के निधन पर श्रद्धांजलि दी.
11:19:37 AM
#WinterSession2025 #RajyaSabha resumes proceedings@VPIndia
— SansadTV (@sansad_tv) December 12, 2025
Watch Live: https://t.co/9KBMU3t8ZR pic.twitter.com/RQ1h16KyII
11:11:47 AM
#WinterSession2025 #RajyaSabha adjourned to meet again at 11:15 AM.@VPIndia pic.twitter.com/WElkO6tbTF
— SansadTV (@sansad_tv) December 12, 2025
11:11:59 AM
#WinterSession2025 #LokSabha adjourned till 12:00 Noon.@ombirlakota @LokSabhaSectt @loksabhaspeaker pic.twitter.com/zQiMEzcLtD
— SansadTV (@sansad_tv) December 12, 2025
11:08:48 AM
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई.
10:54:43 AM
#WinterSession2025
— SansadTV (@sansad_tv) December 12, 2025
Today in #LokSabha and #RajyaSabha #ParliamentWinterSession2025 @LokSabhaSectt @loksabhaspeaker @VPIndia pic.twitter.com/y1vXngRCES
10:53:34 AM
भाजपा सांसद जगदम्बिका पॉल ने कहा-
#WATCH | दिल्ली: भाजपा सांसद जगदम्बिका पॉल ने कहा, "...SIR को लेकर लगातार जो आरोप लगाए जा रहे हैं, चाहें वे राहुल गांधी की ओर से हों या विपक्ष के लोगों की ओर से, उन्हें कम से कम इस बात को सोचना चाहिए कि 5 बार SIR कांग्रेस-UPA की सरकार में भी हो चुका है। ये चुनाव आयोग का दायित्व… pic.twitter.com/ii4EpjeuUn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2025
10:51:45 AM
#WATCH | दिल्ली: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद भवन एनेक्सी एक्सटेंशन बिल्डिंग पहुंचे। वे यहां कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की रिव्यू मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। pic.twitter.com/PzItvLE9Cv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2025
10:18:28 AM
संसद के शीतकालीन सत्र का दसवां दिन आज शुरू हो रहा है, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा होनी है.
04:08:23 PM
लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
04:06:06 PM
राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
03:17:36 PM
राज्यसभा में चुनावी सुधारों पर बहस शुरू हो गई है.
#WinterSession2025
— SansadTV (@sansad_tv) December 11, 2025
राज्यसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा चल रही है।
"Discussion on Election Reforms "
Watch Live: https://t.co/ndqWl0WrWI pic.twitter.com/DuFMpCqBQJ
01:33:20 PM
जेपी नड्डा ने कहा कि जब हम वंदे मातरम् की बात करते हैं तो हम यह मानते हैं कि यह देश की आत्मा को जगाने का मंत्र है।. वंदे मातरम् राष्ट्र का पुनर्जागरण है और हम यह भी मानते हैं कि यह राष्ट्र के पुनर्निर्माण का आह्वान है.
#WinterSession2025
— SansadTV (@sansad_tv) December 11, 2025
“जब हम वंदे मातरम् की बात करते हैं तो हम यह मानते हैं कि यह देश की आत्मा को जगाने का मंत्र है।वंदे मातरम् राष्ट्र का पुनर्जागरण है और हम यह भी मानते हैं कि यह राष्ट्र के पुनर्निर्माण का आह्वान है। इसलिए यह मंत्र हम सबको प्रेरित करता है, हमें हमारी संस्कृति से… pic.twitter.com/8id64wGAgt
01:13:44 PM
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्यसभा में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर चर्चा समाप्त कर रहे हैं.
12:33:44 PM
JMM सांसद महुआ माजी ने संसद में गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कहा, "...
#WATCH | दिल्ली: JMM सांसद महुआ माजी ने संसद में गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कहा, "...विपक्ष जिन मुद्दों को उठा रहा है इस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। जो लोग मृत हैं या जिनका नाम दो बार है उनका नाम तो कटना चाहिए लेकिन इस प्रक्रिया में सुधार जरूरी है। यही हमारी मांग है...… pic.twitter.com/pblls8nn9r
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2025
11:59:19 AM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा-
#WATCH | Delhi | On Union Home Minister Amit Shah's speech in the Parliament yesterday, Congress MP and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi says, "Amit Shah ji was very nervous yesterday. He used the wrong language, his hands were trembling... He is under tremendous mental pressure.… pic.twitter.com/O7rXBMAzBu
— ANI (@ANI) December 11, 2025
11:48:22 AM
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी हिट एंड रन फॉर्मूला अपनाते हैं... जब प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बोलते हैं तो वे वॉक आउट कर देते हैं.
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी हिट एंड रन फ़ॉर्मूला अपनाते हैं... जब प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बोलते हैं तो वे वॉक आउट कर देते हैं, यही उनका लोकतंत्र है। उनमें सच सुनने की ताकत नहीं है। कल केंद्रीय गृह मंत्री ने जो कहा, उसे सुनकर उन्हें बुरा… pic.twitter.com/5thNnsk1w9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2025
11:47:08 AM
#WATCH | दिल्ली: संसद की शीतकालीन सत्र के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी संसद पहुंचे। pic.twitter.com/XMhf5dKhAc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2025
11:46:19 AM
भाजपा सांसद रेखा शर्मा ने संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के दौरान विपक्ष के वॉकआउट पर कहा-
#WATCH | दिल्ली: भाजपा सांसद रेखा शर्मा ने संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के दौरान विपक्ष के वॉकआउट पर कहा, "मुझे यह लगता है कि ये विपक्ष की हार है क्योंकि SIR के मुद्दे पर वही चर्चा करना चाह रहे थे और वे ही सुनना नहीं चाहते हैं... इन्हें डर है कि सच सामने आ जाएगा… pic.twitter.com/ngXW4hmNme
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2025
11:45:32 AM
कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कहा-
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कहा, "...जो पारदर्शिता होनी चाहिए थी, वो नहीं दिखी। हरियाणा में जो हुआ, असली सवालों के जवाब उन्होंने नहीं दिए, बल्कि कांग्रेस पर आरोप लगाया। आज जो हो रहा है, उसका कोई जवाब नहीं… pic.twitter.com/4sApIA3uhf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2025
11:44:05 AM
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, "... जीवन भर जिस पार्टी ने वोट चोरी किया हो वह बात कर रही है?
#WATCH | दिल्ली: भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, "... जीवन भर जिस पार्टी ने वोट चोरी किया हो वह बात कर रही है? हमारे लिए एक ही अच्छी स्थिति है कि वे(कांग्रेस) लोग इसी तरह से आत्म अवलोकन ना करें और वोट चोरी का आरोप लगाते रहें तो पूरे देश से उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2025
लोकसभा… pic.twitter.com/yFNQ5vydQA
11:07:52 AM
सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा-
#WATCH | Delhi: On Union Home Minister Amit Shah's speech in the Lok Sabha yesterday, Congress MP Pramod Tiwari says, "Instead of addressing the main issues, Amit Shah was digressing far away and talking about the Congress organisation; whatever he was mentioning had no… pic.twitter.com/UF7Y30JR0v
— ANI (@ANI) December 11, 2025
11:04:18 AM
#WinterSession2025
— SansadTV (@sansad_tv) December 11, 2025
Proceedings begin in #RajyaSabha @VPIndia @CPR_VP
Watch Live : https://t.co/9KBMU3t8ZR pic.twitter.com/f4QPHGsKbg
11:03:56 AM
#WinterSession2025
— SansadTV (@sansad_tv) December 11, 2025
Proceedings begin in #LokSabha @ombirlakota @loksabhaspeaker @LokSabhaSectt
Watch Live : https://t.co/9D0OaqL8Xf pic.twitter.com/yNsMWRTTRF
10:40:02 AM
गृह मंत्री ने अचानक कांग्रेस नेताओं को SIR बहस में घसीटा, प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा-
#WATCH | Delhi: On Union Home Minister Amit Shah's speech in the Lok Sabha yesterday, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "There was no clarification, and he just dragged Congress leaders during discussions on electoral reforms. He was just deviating from the topic and… pic.twitter.com/hMTqKhRuNu
— ANI (@ANI) December 11, 2025
09:50:20 AM
कल लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने कहा-
#WATCH | Delhi: On Union Home Minister Amit Shah's speech in the Lok Sabha yesterday, Samajwadi Party MP Ramgopal Yadav says, "He is the country's Home Minister, he can say anything. However, this is something that should not be said; the country's Home Minister is a symbol of… pic.twitter.com/SW7Syhnml8
— ANI (@ANI) December 11, 2025
09:27:23 AM
राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण की आलोचना करते हुए कहा-
VIDEO | Delhi: On Union HM Amit Shah’s speech in Lok Sabha, RJD MP Manoj Jha says, “Half-baked truth is not good for the country… And the language used in the House was not appropriate. When such language was used by a Delhi MP for the Amroha MP, we thought it was an aberration,… pic.twitter.com/OWtPFHyc6T
— Press Trust of India (@PTI_News) December 11, 2025
09:23:19 AM
संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद किरण कुमार चमाला ने कहा-
#WATCH Delhi: On Union Home Minister Amit Shah's speech in the Parliament, Congress MP Kiran Kumar Chamala says, "They want to bulldoze us. Our questions regarding the SIR are about the present situation in India. Amit Shah ji was telling that he is trying to remove the voters… pic.twitter.com/sSQNSqolWX
— ANI (@ANI) December 11, 2025
09:21:03 AM
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल लोकसभा में कहा-
#WATCH | चुनाव सुधारों पर चर्चा | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल लोकसभा में कहा, "आज़ादी के बाद इतने सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी जज को फ़ैसला सुनाने के लिए महाभियोग का सामना करना पड़ रहा हो। वे अपने वोट बैंक को ध्यान में रखकर महाभियोग लाए। शिवसेना (UBT) के सांसदों ने… pic.twitter.com/OzKwy50RIN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2025
08:27:33 AM
गुरुवार को राज्यसभा में वंदे मातरम और चुनावी सुधारों पर बहस हो सकती है. इस हफ्ते की शुरुआत में ही इन दोनों मुद्दों पर लोकसभा में तीखी बहस हो चुकी है, जिससे शीतकालीन सत्र के नौवें दिन के लिए माहौल गरमा गया है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे आज चर्चा शुरू करेंगे.
07:09:42 PM
राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.
06:31:01 PM
गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के बाद लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार दोपहर 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
06:21:14 PM
अमित शाह ने विपक्ष के वॉकआउट पर कहा कि मैंने कहा कि अवैध घुसपैठियों को बाहर करना है. पता नहीं ये (विपक्ष) क्यों बाहर चले गए? मैं तो घुसपैठियों को बाहर करने की बात कर रहा था. नेहरूजी, इंदिराजी पर बोला तब तो नहीं गए.
06:17:15 PM
विपक्ष ने अमित शाह के भाषण का बीच में किया वॉकआउट किया और लोकसभा का सदन छोड़कर चले गए.
06:09:41 PM
शाह ने कहा कि साल 2014 में श्री नरेन्द्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री बने, तब से विपक्ष को आपत्ति है. हम 2014 से 2025 तक, लोकसभा और विधानसभा मिलकर कुल 44 चुनाव जीते हैं. लेकिन विपक्ष भी अलग-अलग विधानसभा मिलाकर कुल 30 चुनाव जीते हैं. अगर मतदाता सूची भ्रष्ट है, तो क्यों शपथ ली?
05:45:12 PM
शाह ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी ने 5 नवंबर 2025 को एक प्रेस वार्ता में एक “परमाणु बम” फोड़ा. उस ‘परमाणु बम’ में उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में एक ही घर में 501 वोट पड़े हुए हैं। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि हाउस नंबर 265 कोई छोटा मकान नहीं है, बल्कि एक एकड़ के पुश्तैनी प्लॉट पर बने कई परिवारों का संयुक्त आवास है.
विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी ने 5 नवंबर 2025 को एक प्रेस वार्ता में एक “परमाणु बम” फोड़ा। उस ‘परमाणु बम’ में उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में एक ही घर में 501 वोट पड़े हुए हैं।
— BJP (@BJP4India) December 10, 2025
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि हाउस नंबर 265 कोई छोटा मकान नहीं है, बल्कि एक एकड़ के पुश्तैनी प्लॉट पर…
05:32:52 PM
लोकसभा में अमित शाह ने कहा कि हमने तो चुनाव आयोग को इम्यूनिटी दी वहीं श्रीमती गाांधी ने खुद को इम्यूनिटी दी.
05:25:50 PM
अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि संविधान के अनुच्छेद 326 में मतदाता की पात्रता, योग्यता, और मतदाता होने की शर्तें तय की गई है. सबसे पहली शर्त है, मतदाता भारत का नागरिक होना चाहिए, विदेशी नहीं होना चाहिए. ये (विपक्ष) कह रहे हैं कि चुनाव आयोग SIR क्यों कर रहा है? अरे उसका (चुनाव आयोग) दायित्व है, इसलिए कर रहा है.
05:04:24 PM
अमित शाह ने कहा कि सत्र के शुरुआत में दो दिन गतिरोध रहा. इससे जनता के बीच एक गलत धारणा बनी.
"सत्र के शुरुआत में दो दिन गतिरोध रहा. इससे जनता के बीच एक गलत धारणा बनी."#LokSabha में चुनाव सुधारों पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं गृह मंत्री @AmitShah #WinterSession
— SansadTV (@sansad_tv) December 10, 2025
Watch Live: https://t.co/9D0OaqL8Xf pic.twitter.com/NVsyftqFsM
04:58:08 PM
अमित शाह ने चुनाव सुधार पर बोलना शुरू कर दिया है. लोकसभा में चुनाव सुधार पर दो दिन चर्चा हुई और अब आखिरी में केंद्रीय मंत्री बोल रहे हैं.
04:35:30 PM
प्रियंका चतुर्वेदी ने भारत छोड़ो आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम पर भी इसी तरह की चर्चा की मांग की
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने देश के लोगों से वंदे मातरम पर इस चर्चा को ध्यान से सुनने की अपील की ताकि सही इतिहास दर्ज हो सके. उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम पर भी चर्चा की मांग की ताकि जो लोग WhatsApp से इतिहास सीखते हैं, वे ऐसा करना बंद कर दें.
03:54:37 PM
AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पांच साल बाद CAA पर नियम बनाने के समय पर सवाल उठाया है. उन्होंने SIR पर कहा कि ऐसा संयोग से ECI द्वारा 3 लाख से ज़्यादा वोटरों को बाहर करके ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पब्लिश करने के बाद हुआ है.
03:48:19 PM
शिरोमणि अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि जब तक चुनाव प्रणाली को नीचे से ऊपर तक साफ नहीं किया जाता, तब तक पूरी प्रक्रिया एक मजाक है. हम खुद को लोकतंत्र कहते हैं, लेकिन असल में इस देश में अब कोई लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं है जो आज़ाद और निष्पक्ष हो.
02:20:46 PM
चुनाव सुधारों पर लोकसभा में हो रही चर्चा का जवाब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शाम पांच बजे देंगे.
02:13:32 PM
कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर निशाना साधा कि उन्होंने ब्राजीलियन मॉडल का अपमान किया. मुझे खेद है कि ऐसा हुआ.
02:10:49 PM
राज्यसभा में वंदे मातरम पर बुधवार को भी चर्चा जारी है.
01:13:43 PM
राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित हो गई है.
12:46:43 PM
लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा बुधवार को शुरू हो गई है. बीजेपी नेता रविशकंर प्रसाद इस समय अपनी बात रख रहे हैं.
11:58:42 AM
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "यह सांसदों का संवैधानिक अधिकार है। अगर उन्हें लगता है कि न्यायपालिका में कुछ गलत है...
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "यह सांसदों का संवैधानिक अधिकार है। अगर उन्हें लगता है कि न्यायपालिका में कुछ गलत है, तो उन्हें संविधान से महाभियोग प्रस्ताव लाने का अधिकार है। महाभियोग प्रस्ताव के बाद, न्यायाधीश जांच अधिनियम के तहत जांच की जाती है। अगर जांच… pic.twitter.com/9txPA8SGLP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2025
11:57:44 AM
कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा-
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा, "लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कल संसद में एक तीक्ष्ण भाषण दिया है और नाम-पुकारने के बजाय, सरकार को बिंदु-दर-बिंदु जवाब देना चाहिए... कुछ खास बिंदु हैं जो नेता प्रतिपक्ष ने उठाए हैं, उन्हें इस तरह के सामान्य कथन कहने के बजाय… pic.twitter.com/g6dxnXzQ4x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2025
11:36:26 AM
हरियाणा के विधायक, हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण के साथ, सदन की कार्यवाही देखने के लिए संसद पहुंचे.
#WATCH | Delhi: Haryana MLAs, along with Haryana Assembly Speaker Harvinder Kalyan, arrive at Parliament to see the proceedings of the House#ParliamentWinterSession2025 pic.twitter.com/asY6m1BiQs
— ANI (@ANI) December 10, 2025
11:19:20 AM
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर कहा-
#WATCH | दिल्ली: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर कहा, "...यह सबके लिए बहुत प्रत्यक्ष है कि क्यों उनकी पार्टी एकल अंक पर आ गई है, इस तरह के किरदार पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती क्योंकि उस व्यक्ति में कोई दम नहीं है, चरित्र… pic.twitter.com/oZP4k64oEF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2025
11:17:36 AM
आज शाम 5 बजे गृह मंत्री अमित शाह चुनाव सुधारों पर लोकसभा में चर्चा करेंगे.
Home Minister Sh @AmitShah Ji will speak on the Election Reforms in Lok Sabha around 5pm today. https://t.co/v8XcGwoWYb
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 10, 2025
11:08:39 AM
भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा-
#WATCH | दिल्ली: भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "...मुझे लगता है कि कांग्रेस की 95 पराजय के बाद वे(राहुल गांधी) हार का शतक जल्दी पूरा करेंगे। हर चुनाव के बाद उन्हें 1-2 विदेश यात्राएं चाहिए...चुनाव सुधार से ज्यादा कांग्रेस के सुधार की जरूरत है, वे न प्रदर्शन कर पा रहे हैं, न… pic.twitter.com/D13sKH7VZp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2025
11:04:00 AM
#WinterSession2025
— SansadTV (@sansad_tv) December 10, 2025
Proceedings begin in #LokSabha@ombirlakota @loksabhaspeaker @LokSabhaSectt
Watch Live : https://t.co/16ABiCqhz5 pic.twitter.com/IjBebJkek0
11:03:18 AM
#WinterSession2025
— SansadTV (@sansad_tv) December 10, 2025
Proceedings begin in #rajyasabha@VPIndia @CPR_VP
Watch Live : https://t.co/9KBMU3t8ZR pic.twitter.com/2zF9bFhXAC
10:45:58 AM
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा-
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, "...किसी भी तरह के दबाव का कोई सवाल ही नहीं है। संवैधानिक व्यवस्थाएं पारदर्शी हैं। यह उनके समय जैसा नहीं है...यहां अब पारदर्शिता है और लोगों को हर चीज़ की… pic.twitter.com/hQtga8UH2t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2025
10:42:35 AM
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा-
#WATCH | लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, "कांग्रेस पार्टी वोट चोर पार्टी है, आज़ादी से पहले सरदार पटेल का वोट चुराया, आज़ादी के बाद रायबरेली में राज नारायण का वोट चुराया और आपातकाल… pic.twitter.com/zzARisYRNn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2025
10:41:38 AM
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा-
#WATCH | रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, "चुनाव आयोग की कार्यशैली निष्पक्ष नहीं है और अनेक उदाहरणों से इसे प्रमाणित भी किया जा चुका है... इसके खिलाफ पूरा देश खड़ा है और… pic.twitter.com/DKgyvB8UoF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2025
10:40:46 AM
पटना: बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा-
#WATCH | पटना: बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, "उनका आरोप सत्य से बिल्कुल परे है, बेबुनियाद है, मनगढ़ंत है। जब वे हारते हैं तो चुनाव आयोग और सरकार पर आरोप लगाते हैं लेकिन जब जीतते हैं तो उस समय तो आरोप… pic.twitter.com/1ym893jjIB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2025
10:24:23 AM
शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा-
#WATCH | दिल्ली: शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, "मुझे लगता है कि उन्होंने वही चिंताएं उठाई हैं जो भारत के लोग उठाते रहे हैं। जिस तरह के चुनाव नतीजे आ रहे हैं और जिस तरह से लोगों को मतदाता भूमिका से… pic.twitter.com/b8VCyL9q6A
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2025
09:41:55 AM
समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने संसद में चुनाव सुधार को लेकर चर्चा पर कहा, "SIR जो हो रही है उसके लिए कलेक्टर, चुनाव आयोग के निर्देश जिम्मेदार हैं...
#WATCH | दिल्ली: समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने संसद में चुनाव सुधार को लेकर चर्चा पर कहा, "SIR जो हो रही है उसके लिए कलेक्टर, चुनाव आयोग के निर्देश जिम्मेदार हैं, लेकिन असली गड़बड़ी करने वाले लोग जो हैं वह जिले में है। मैंने चुनाव आयोग से कहा था कि आप आदेश कुछ भी दें… pic.twitter.com/tSakeDyPAZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2025
09:11:00 AM
भारतीय संसद के शीतकालीन सत्र का आठवां दिन आज सुबह 11 बजे शुरू होने वाला है, मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा को स्थगित कर दिया गया था.
09:10:54 AM
संसद के दोनों सदनों में शीतकालीन सत्र का आठवां दिन आज है. आज पक्ष और विपक्ष के बीच चुनावी सुधारीों को लेकर तीखी बहस हो सकती है. इसके साथ ही वोट चोरी भी चर्चा का विषय रहेगा.
08:26:08 PM
राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह तक स्थगित कर दी गई है.
07:40:10 PM
राज्यसभा की कार्यवाही का समय 8 बजे तक बढ़ाया गया. उच्च सदन में वंदे मातरम पर चर्चा चल रही है.
07:01:24 PM
लोकसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित हो गई है.
05:12:37 PM
राज्यसभा में वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "नफ़रत फैलाकर और देश को बांटकर चुनाव जीतना 'वंदे मातरम' नहीं है."
04:32:12 PM
राहुल गांधी ने कहा कि CEC की नियुक्ति से क्यों CJI को हटाया गया. इसी के साथ उन्होंने CEC को कानूनी कार्यवाही से बचाने वाले कानून पर भी सवाल उठाया.
04:30:06 PM
लोकसभा में बोलते हुए विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 30 जनवरी, 1948 को महात्मा गांधी की छाती में तीन गोलियां लगीं. नाथूराम गोडसे ने हमारे राष्ट्रपिता की हत्या की.
VIDEO | Parliament Winter Session: Speaking in Lok Sabha, LoP and Congress MP Rahul Gandhi (@RahulGandhi) says, "On the 30th of January, 1948, three bullets pierced the chest of Mahatma Gandhi. Nathuram Godse assassinated the father of our nation. Today our friends have pushed… pic.twitter.com/PaEdirgEtC
— Press Trust of India (@PTI_News) December 9, 2025
04:26:22 PM
चुनाव सुधारों की चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा शुरू हो गया. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि क्या आपने कभी सोचा है कि महात्मा गांधी ने खादी पर इतना जोर क्यों दिया? उन्होंने आजादी की लड़ाई खादी के कॉन्सेप्ट के इर्द-गिर्द क्यों लड़ी? उन्होंने सिर्फ़ खादी ही क्यों पहनी? यह सिर्फ़ एक कपड़ा नहीं है, यह भारत के लोगों की भावना है."
04:16:09 PM
लोकसभा में राहुल गांधी ने चुनाव सुधारों पर बोलना शुरू कर दिया है.
02:55:04 PM
राज्यसभा में खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सुभाष चंद्र बोस जी को लेकर नेहरू जी की चिट्ठी का जिक्र किया. हमेशा की तरह उन्होंने सदन को गुमराह किया। नरेंद्र मोदी जी के आरोप तथ्य से परे हैं और लोगों को भ्रमित करने वाले हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सुभाष चंद्र बोस जी को लेकर नेहरू जी की चिट्ठी का जिक्र किया।
— Congress (@INCIndia) December 9, 2025
हमेशा की तरह उन्होंने सदन को गुमराह किया। नरेंद्र मोदी जी के आरोप तथ्य से परे हैं और लोगों को भ्रमित करने वाले हैं।
सच्चाई यह है कि 16 अक्टूबर 1937 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी ने… pic.twitter.com/DVWAB8J8gg
01:59:58 PM
राज्यसभा में 'वंदे मातरम' पर चर्चा के दौरान बोलते हुए विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "कांग्रेस ने आज़ादी की लड़ाई के दौरान 'वंदे मातरम' को नारा बनाने का काम किया...आपका इतिहास यह है कि आप हमेशा आज़ादी की लड़ाई और देशभक्ति के गानों के खिलाफ थे."
01:32:13 PM
राज्यसभा ेमें मंगलवार को वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर चर्चा चल रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब अंग्रेजों ने वंदे मातरम् पर कई सारे प्रतिबंध लगाए. तब बंकिम बाबू ने एक पत्र में लिखा था, मुझे कोई आपत्ति नहीं है, मेरे सभी साहित्य को गंगा जी में बहा दिया जाए. यह मंत्र वंदे मातरम्, अनंत काल तक जीवित रहेगा, यह एक महान गान होगा और लोगों के हृदय को जीत लेगा और भारत के पुनर्निर्माण का यह मंत्र बनेगा.
01:11:14 PM
अखिलेश यादव ने चुनाव सुधारों पर बोलते हुए कहा कि बैलेट पेपर से वोटिंग हो. उन्होंने EVM से वोटिंग पर सवाल उठाए.
01:05:35 PM
कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में SIR पर चर्चा में बोलना शुरू कर दिया है. उन्होंने रामपुर उपचुनाव में धांधली के आरोप लगाए. हमने चुनाव आयोग को जानकारी दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई.
12:45:16 PM
SIR को लेकर चुनाव आयोग पर मनीष तिवारी ने साधा निशाना. उन्होंने कहा कि SIR देश के कई राज्यों में यह चल रहा है, लेकिन भारत के चुनाव आयोग के पास SIR आयोजित करने का कोई कानूनी आधार नहीं है.
Congress MP Manish Tewari speaks in Lok Sabha in debate on electoral reforms.
— ANI (@ANI) December 9, 2025
He says, "...SIR is ongoing in many states in the country, but the Election Commission of India has no legal justification to hold SIR...." pic.twitter.com/9Cri2mfPfH
12:42:55 PM
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में चुनावी सुधारों पर बहस के दौरान अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, " पहला सुधार जो होना चाहिए, वह है चुनाव आयोग के सदस्यों के चयन से जुड़े कानून में संशोधन. मेरा सुझाव है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश को चुनाव आयोग की समिति में शामिल किया जाना चाहिए."
12:26:33 PM
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि नागरिक उड्डयन में सुरक्षा पूरी तरह से गैर-समझौता योग्य है.
12:22:39 PM
लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा शुरू हो गई है. इसकी शुरुआत कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने की.
11:43:46 AM
NDA संसदीय दल की बैठक पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा-
#WATCH दिल्ली: NDA संसदीय दल की बैठक पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "विपक्ष कहता रहता है कि वोट चोरी हो रही है और मतदाता सूची ठीक नहीं है... इस पर चुनाव आयोग का कहना है कि एक इंसान को 1 ही बार वोट करना होगा। जो यहां के नागरिक नहीं हैं, उन्हें वोट देने का अधिकार नहीं… pic.twitter.com/LMa2ZhQo9z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2025
11:41:59 AM
#WATCH | Delhi | TMC MPs stand with photographs of Rabindranath Tagore and Bankim Chandra Chatterjee, amid discussions being held on 150 years of Vande Mataram, in the Parliament. pic.twitter.com/wzJQRIIzZr
— ANI (@ANI) December 9, 2025
11:27:55 AM
केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने संसद में 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ पर कल हुई विशेष चर्चा पर कहा-
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने संसद में 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ पर कल हुई विशेष चर्चा पर कहा, "...वंदे मातरम सबका गान है और उसमें तुष्टिकरण करना, उस गाने से नफरत करना, यह अपने आप में बड़ा विषय है...प्रधानमंत्री ने जो सदन में बात रखी है वो प्रमाण के… pic.twitter.com/obc65Uy3Js
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2025
11:25:51 AM
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी लोकसभा में SIR बहस की शुरुआत करेंगे. राहुल गांधी दोपहर करीब 12 बजे इसमें हिस्सा लेंगे.
11:20:27 AM
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "प्रधानमंत्री ने पहले दिन से कहा है कि उनकी सरकार गरीब, वंचित, शोषित, पीड़ित की होगी और हर निर्णय जनता के हित में था...
#WATCH | दिल्ली: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "प्रधानमंत्री ने पहले दिन से कहा है कि उनकी सरकार गरीब, वंचित, शोषित, पीड़ित की होगी और हर निर्णय जनता के हित में था...बार-बार सुधार लेकर आए और सुधारों के माध्यम से जनता के जीवन में एक बड़ा बदलाव लाए…इज ऑफ डूइंग और ईज ऑफ लिविंग… pic.twitter.com/j53fGrOiyy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2025
11:20:07 AM
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद में 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने पर विशेष चर्चा पर कहा-
#WATCH दिल्ली: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद में 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने पर विशेष चर्चा पर कहा, "देश के इतिहास से जुड़े नारे को एक राजनीतिक एजेंडा बना दिया गया है... इस नारे का राजनीतिकरण किया जा रहा है और उसके नाम पर एक फर्जी एजेंडा परोसा जा रहा है...… pic.twitter.com/5GnFST6dEF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2025
11:02:29 AM
#WinterSession2025
— SansadTV (@sansad_tv) December 9, 2025
Proceedings begin in #RajyaSabha @VPIndia @CPR_VP
Watch Live : https://t.co/9KBMU3t8ZR pic.twitter.com/criRJRML1E
11:02:10 AM
#WinterSession2025
— SansadTV (@sansad_tv) December 9, 2025
Proceedings begin in #LokSabha @ombirlakota @loksabhaspeaker @LokSabhaSectt
Watch Live : https://t.co/9D0OaqL8Xf pic.twitter.com/JzKLg7sNIY
11:01:16 AM
#WATCH | Delhi | PM Narendra Modi leaves after the conclusion of the NDA Parliamentary Party Meeting. pic.twitter.com/1CkyFwokj3
— ANI (@ANI) December 9, 2025
10:25:12 AM
#WATCH | Delhi | NDA leaders felicitate PM Narendra Modi during the NDA Parliamentary Party meeting. pic.twitter.com/di7IGDBozP
— ANI (@ANI) December 9, 2025
10:23:53 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी.
Birthday greetings to Smt. Sonia Gandhi Ji. May she be blessed with a long life and good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2025
10:18:13 AM
विपक्षी पार्टियों ने दावा किया है कि SIR प्रक्रिया का दुरुपयोग किया गया है. इसका इस्तेमाल कर हाशिए पर पड़े समुदायों के उन वोटरों को जानबूझकर हटाया गया, जो पारंपरिक रूप से उनका सपोर्ट करते हैं.
10:18:05 AM
मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं ने "SIR रोको, वोट चोरी रोको" लिखे पोस्टरों के साथ प्रदर्शन किया.
10:17:48 AM
आज राज्यसभा में बहस होगी, जिसकी अगुवाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.
06:41:03 PM
पप्पू यादव ने कहा कि इन्होंने (बीजेपी) ने 53 सालों तक तिरंगा नहीं लगाया था.
#WATCH दिल्ली: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर लोकसभा में संबोधन पर कहा, "... इन्होंने 53 सालों तक राष्ट्रीय झंडा(तिरंगा) नहीं लगाया था... आज INDIGO पर चर्चा होनी चाहिए या वंदे मातरम् पर… pic.twitter.com/Im6paxmwXN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2025
05:36:22 PM
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा सत्र के दौरान भारत की चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता की रक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा, 'एक स्वस्थ लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण पहलू चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता है, लेकिन प्रवासन, तेजी से बढ़ते शहरीकरण जैसे निरंतर कारक मतदाता सूचियों में विकृतियां पैदा करते हैं और चुनावों की वैधता पर सवाल उठाते हैं. यहीं पर SIR जैसी प्रक्रियाएं आवश्यक हो जाती हैं.' सिंह ने यह भी चेतावनी दी कि 'कुछ पार्टी नेता, जब चुनाव हार जाते हैं या आसन्न हार का सामना करते हैं, तो संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं.'
05:01:07 PM
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर पीओके को वापस लाया जाए और चीन द्वारा कब्जाई जमीन को वापस लाया जाए वरना ये सब बातें हैं. इनका कोई मतलब नहीं.
#WATCH दिल्ली: AAP दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने 'वंदे मातरम' पर कहा, "वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने पर जो सबसे बड़ा उपहार पीएम मोदी देश को दे सकते हैं वो Pok को वापस लाया जाए और चीन ने जो जमीन हथियाई है उसे वापस लिया जाए वरना बाकि सब बाते हैं। आप कुछ बोल दे और विपक्ष… pic.twitter.com/KsZ5BqngDn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2025
04:19:40 PM
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लोकसभा में कहा कि वंदे मातरम् देश के कण-कण में है.
LIVE: संसद में वंदे मातरम पर चर्चा https://t.co/RQOWZLTrdA
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 8, 2025
03:37:22 PM
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि 150 सालों बाद वंदे मातरम पर बहस की जरूरत क्यों पड़ी?
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने संसद में वंदे मातरम पर बहस पर कहा, "150 साल बाद वंदे मातरम पर बहस की ज़रूरत पड़ी? देश को आज़ाद हुए 75 साल हो गए, तब न तो इन्होंने और न ही जनसंघ ने कभी यह मुद्दा उठाया, और फिर यह किसका प्रस्ताव था? रवींद्रनाथ टैगोर का। भाजपा… pic.twitter.com/5T288AQ3li
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2025
02:27:01 PM
SP सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "वंदे मातरम ने देश को एकजुट किया और आजादी की लड़ाई में जोश भरा... सत्ता पक्ष हमेशा हर चीज पर अपना हक जमाना चाहता है..."
During debate in Lok Sabha on 150 years of 'Vande Mataram, SP MP Akhilesh Yadav says, "Vande Mataram united the country and energised the freedom struggle...The ruling side always wants to own everything..." pic.twitter.com/HTKObubwVu
— ANI (@ANI) December 8, 2025
02:25:05 PM
अखिलेश यादव ने कहा कि वंदे मातरम ने भारतीयों को एकजुट किया। इसके प्रसार ने अंग्रेजों को हिला दिया, आखिरकार उन्हें इसे बैन करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
02:23:49 PM
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने संसद में वंदे मातरम पर चर्चा में हिस्सा नहीं लिया. बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि गांधी देशभक्ति गीत वंदे मातरम का घोर अपमान कर रहे हैं.
02:23:34 PM
पीएम मोदी ने कहा कि नेहरू ने वंदे मातरम पर समझौता किया था. इस पर गौरव गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री हर मौके पर नेहरू का जिक्र करते हैं, लेकिन वह कितनी भी कोशिश कर लें, नेहरू को बदनाम नहीं कर सकते.
02:07:21 PM
#WATCH | दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "प्रधानमंत्री का वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर चर्चा की शुरूआत करना इस देश की आंखे खोलने वाला है, जब उन्होंने बताया कि किस प्रकार कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के विरोध के बाद वंदे मातरम् पर समझौता कर दिया, इसके टुकड़े कर दिए...… pic.twitter.com/M5u6i5A4Y2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2025
02:06:33 PM
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, "अभी सदन में प्रधानमंत्री मोदी का एक ऐतिहासिक भाषण सुना... वंदे मातरम् को एक प्रबल भावना बताते हुए कांग्रेस पार्टी ने वंदे मातरम् के प्रति जो विश्वासघात किया उसका उन्होंने उजागर किया है.
#WATCH | दिल्ली: भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, "अभी सदन में प्रधानमंत्री मोदी का एक ऐतिहासिक भाषण सुना... वंदे मातरम् को एक प्रबल भावना बताते हुए कांग्रेस पार्टी ने वंदे मातरम् के प्रति जो विश्वासघात किया उसका उन्होंने उजागर किया है, किस प्रकार मुस्लिम लीग के नेता मोहम्मद अली… pic.twitter.com/E0HhbR038H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2025
02:05:27 PM
कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने लोकसभा में वंदे मातरम पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कहा, "क्या संसद में हम प्राचीन इतिहास पढ़ने आए हैं?
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने लोकसभा में वंदे मातरम पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कहा, "क्या संसद में हम प्राचीन इतिहास पढ़ने आए हैं? अगर इस इतिहास से प्रदुषण कम होता है तो इतिहास पढ़ाइए... आज एयरपोर्ट पर जो लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है, 4 गुना… pic.twitter.com/YRgMOJiZy0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2025
02:05:15 PM
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने लोकसभा में वंदे मातरम पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कहा-
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने लोकसभा में वंदे मातरम पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कहा, "प्रधानमंत्री एक जवाब दे दें, जब देश की आज़ादी की लड़ाई पंडित जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी के नेतृत्व में लड़ी जा रही थी, अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया… pic.twitter.com/O3KXJWhnZC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2025
01:05:56 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "वंदे मातरम" का इतिहास में एक खास स्थान है. इसके भावनात्मक और सांस्कृतिक प्रभाव का दुनिया में कोई मुकाबला नहीं है.
12:53:57 PM
त्वं हि दुर्गा दशप्रहरणधारिणी कमला कमलदलविहारिणी वाणी विद्यादायिनी नमामि त्वां नमामि कमलां, अमलां, अतुलं सुजलां सुफलां मातरम्। वंदे मातरम्!
12:52:28 PM
पीएम मोदी ने बताया कि ब्रिटिश चाहते थे कि भारतीय "गॉड सेव द क्वीन" गाएं, लेकिन देश को "वंदे मातरम" के जरिए अपनी आवाज मिली.
12:43:52 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ देर के लिए रुककर विपक्षी सांसद से पूछा, "दादा, तबीयत ठीक है ना? इस उम्र में कभी-कभी ऐसा हो जाता है." ये सांसद चर्चा के दौरान बार-बार चिल्ला रहे थे.
12:37:49 PM
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कहा, "वंदे मातरम गाना भारतीयों पर ब्रिटिश दबाव के बीच लिखा गया था."
#WATCH | PM Narendra Modi says, "... When Vande Mataram completed 50 years, India was under British rule. When Vande Mataram completed 100 years, India was in the clutches of Emergency... At that time, the patriots were imprisoned. When the song that inspired our freedom… pic.twitter.com/Kww4ewc6wM
— ANI (@ANI) December 8, 2025
12:27:40 PM
वंदे मातरम एक मंत्र है, एक नारा है जिसने आजादी के आंदोलन को ऊर्जा, प्रेरणा दी और बलिदान और तपस्या का रास्ता दिखाया- पीएम मोदी
#WATCH | PM Narendra Modi says, "... Vande Mataram is a mantra, a slogan which gave energy, inspiration, and showed the path for sacrifice and penance to the freedom movement. It is a matter of pride that we are becoming witnesses to 150 years of Vande Mataram. It is a historic… pic.twitter.com/pHmsmS66uE
— ANI (@ANI) December 8, 2025
12:24:01 PM
पीएम मोदी ने कहा, "...मैं इस महत्वपूर्ण चर्चा में सामूहिक रूप से भाग लेने के लिए सदन के सदस्यों को धन्यवाद देता हूं. यह महत्वपूर्ण है कि हम वंदे मातरम पर चर्चा कर रहे हैं, जिसने स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित किया..."
12:18:40 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में वंदे मातरम पर चर्चा शुरू की है.
12:12:35 PM
#wintersession2025
— SansadTV (@sansad_tv) December 8, 2025
PM @narendramodi arrives in the Lok Sabha.
He will speake to the special discussion on 150 years of ''NATIONAL SONG “VANDE MATARAM” shortly.#ParliamentWinterSession2025 @LokSabhaSectt @loksabhaspeaker @PMOIndia pic.twitter.com/4kFwwLemCJ
11:47:19 AM
आज लोकसभा में 'वंदे मातरम' पर बहस के दौरान, बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा-
#WATCH | Delhi: Over debate on 'Vande Mataram' in Lok Sabha today, BJP MP Kangana Ranaut says, "It is a matter of pride for the country that the song which rose as a spark of the freedom struggle and reduced the entire British empire to ashes is now receiving its due credit. The… pic.twitter.com/1JaSnq7Dle
— ANI (@ANI) December 8, 2025
11:40:23 AM
लोकसभा में 'वंदे मातरम' पर बहस पर बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा-
#WATCH | Delhi: Over debate on 'Vande Mataram' in Lok Sabha, BJP MP Dinesh Sharma says, "It's certainly a day of pride, as well as joy and happiness. The way the Prime Minister has led the dialogue for this nation's independence, the revolutionaries who once inspired themselves… pic.twitter.com/x8ijBTyhJ6
— ANI (@ANI) December 8, 2025
11:18:05 AM
NDA पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक 9 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे संसद लाइब्रेरी बिल्डिंग में होगी.
11:16:13 AM
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh arrives in Parliament. He will speak in the Lok Sabha at 5 PM today in the debate on 'Vande Mataram' pic.twitter.com/gQU22Dcjpa
— ANI (@ANI) December 8, 2025
10:52:24 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच गए हैं और जल्द ही वंदे मातरम पर बहस शुरू करेंगे.
10:21:40 AM
भाजपा सांसद नरेश बंसल ने संसद में 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा पर कहा-
#WATCH | दिल्ली: भाजपा सांसद नरेश बंसल ने संसद में 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा पर कहा, "बहुत अच्छा है...यह बहुत ही समयानुकूल चर्चा है। 150 वीं जयंती पर हमारी वर्तमान पीढ़ी यह जानेगी कि किस प्रकार से यह वंदे मातरम् गान स्फूर्तिदायक, राष्ट्रभक्ति पैदा करने वाला… pic.twitter.com/XFJSATGfga
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2025
10:20:36 AM
राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने संसद में 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा पर कहा-
#WATCH | दिल्ली: राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने संसद में 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा पर कहा, "मैं इसमें हिस्सा लूंगी और मैं बहुत खुश हूं क्योंकि यह सिर्फ एक गीत नहीं है, यह राष्ट्रवाद की भावना जगाता है और यह 150 साल पहले हुआ था जब हमारा देश आज़ाद नहीं था, इस… pic.twitter.com/LETsATrzC5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2025
10:18:50 AM
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने संसद में वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा पर कहा,
#WATCH | दिल्ली: शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने संसद में 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा पर कहा, "आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वंदे मातरम् पर ऐतिहासिक चर्चा होगी। यह हमारे लिए और हमारे देश के लिए बहुत बड़ा दिन है कि वंदे मातरम् पर संसद में चर्चा होगी।" pic.twitter.com/ZYEwmBVija
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2025
10:13:29 AM
समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने संसद में 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा पर कहा-
#WATCH | दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने संसद में 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा पर कहा, "इसका स्वागत है, हम इस ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण चर्चा में भाग लेंगे।" pic.twitter.com/lPwMA5Dd3s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2025