menu-icon
India Daily

LIVE

auth-image
Edited By:

03:59:23 PM

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने दी प्रतिक्रिया

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने स्टेडियम में हुई तोड़फोड़ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि फैंस की भावनाओं के साथ आयोजकों ने खिलवाड़ किया है.

 

03:25:12 PM

ऑर्गेनाइजर को किया गया गिरफ्तार

साल्ट लेक स्टेडियम में फैंस के द्वारा तोड़फोड़ के बाद ऑर्गेनाइजर को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि फैंस को मेसी के जल्दी निकलने से गुस्सा आ गया था और इसी वजह से उन्होंने स्टेडियम में तोड़फोड़ शुरु कर दी.

02:59:40 PM

फैंस के पैसे होंगे वापस

पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार ने कहा, "प्रशंसकों में कुछ तरह का गुस्सा या चिंता थी क्योंकि वे कह रहे थे कि मेसी नहीं खेल रहे हैं. योजना यह थी कि वे यहां आएंगे, हाथ हिलाएंगे, कुछ लोगों से मिलेंगे और चले जाएंगे. अब सरकार ने एक समिति गठित कर दी है जो सभी पहलुओं की जांच करेगी, जिसमें यह भी शामिल है कि क्या आयोजकों की ओर से कोई गड़बड़ी हुई थी या कुछ और. आयोजक संबंधित लोगों को लिखित में दे रहे हैं कि बेचे गए टिकटों का पैसा वापस कर दिया जाए. अब स्थिति नियंत्रण में है हमने आयोजक को हिरासत में ले लिया है."

 

02:44:52 PM

मंत्री सुजीत बोस का बयान

पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि मेसी अपनी प्रतिमा का अनावरण करते बहुत खुश थे. हमने स्टैच्यू का अनावरण वर्चुअल तरीके से इसलिए कराया क्योंकि प्रशासन ने हिदायत दी थी कि ज्यादा लोगों के आने से समस्या हो सकती है.

 

02:35:11 PM

फैंस में जोरदार गुस्सा

साल्ट लेक स्टेडियम में मेसी के कम समय तक रुकने की वजह से फैंस काफी नाराज हैं. उनका कहना है कि 12 हजार का टिकट लेकर आए और देखने को भी नहीं मिला. ये लोगों के साथ स्कैम है.

 

02:24:19 PM

पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

स्टेडियम में फैंस के तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. उन्होंने स्टेडियम के बाहर जमा हुए फैंस भगाने की कोशिश ताकि मामला अधिक न बिगड़े.

 

02:21:22 PM

सीएम ममता बनर्जी ने मांगी माफी

कोलकाता के स्टेडियम में तोड़फोड़ होने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने माफी मांगी है.

 

02:19:54 PM

कोलकाता में मची भगदड़

कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में मेसी अधिक समय तक नहीं रुके और इसके बाद फैंस में गुस्सा देखने को मिला. इसी कड़ी फैंस ने स्टेडियम में तोड़फोड़ शुरु कर दी. 

 

02:16:09 PM

भारत दौरे पर लियोनल मेसी

महान फुटबॉलर लियोनल मेसी भारत दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरअण किया है.

06:04:14 PM

लोकसभा: 15 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित

लोकसभा: 15 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

05:58:03 PM

सिविल एविएशन में ग्रोथ के लिए में डीरेगुलेशन-राम मोहन नायडू

सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने कहा कि एविएशन सेक्टर में डीरेगुलेशन इसलिए लाया गया क्योंकि सेक्टर को बढ़ने की ज़रूरत है, ताकि अलग-अलग प्लेयर्स आ सकें. लेकिन कीमतों को रेगुलेट करने का अधिकार केंद्र सरकार के पास है.

05:15:28 PM

राज्यसभा की कार्यवाही 15 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही 15 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है.

03:51:40 PM

लोकसभा में प्राइवेट मेंबर्स बिज़नेस पर चर्चा शुरू हुई

लोकसभा में प्राइवेट मेंबर्स बिज़नेस पर चर्चा शुरू हो गई है.

02:48:52 PM

निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अनुदान के लिए अनुपूरक मांग पेश की

लोकसभा में सप्लीमेंट्री ग्रांट्स डिमांड्स पर चर्चा शुरू हो गई है. 2025-26 के लिए सप्लीमेंट्री ग्रांट्स डिमांड्स के पहले बैच में 41,455 करोड़ रुपये का नेट एडिशनल खर्च शामिल है, जो ज़्यादातर फर्टिलाइज़र और LPG के लिए सब्सिडी पर दिया जाएगा.

02:23:25 PM

3 से 6 साल तक के बच्चों को मिले मुफ्त शिक्षा और जरूरी देखभाल-सुधा मूर्ति

राज्यसभा में सांसद सुधा मूर्ति ने सरकार से बचपन की शुरुआती देखभाल और शिक्षा की मुफ़्त गारंटी देने वाले कॉन्स्टिट्यूशनल अमेंडमेंट पर विचार करने की अपील की. उन्होंने सरकार से 3 से 6 साल के सभी बच्चों के लिए बचपन की शुरुआती देखभाल और शिक्षा (ECCE) की मुफ़्त और जरूरी गारंटी देने वाला एक नया आर्टिकल 21(b) जोड़ने के लिए कॉन्स्टिट्यूशनल अमेंडमेंट लाने की अपील करने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया.

02:10:17 PM

लोकसभा में लंच के बाद भी चल रहा ‘शून्यकाल'

लोकसभा में में लंच के बाद भी ‘शून्यकाल' चल रहा है.

02:04:16 PM

लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू

लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. 

01:23:26 PM

लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित हो गई है.

12:57:38 PM

सार्वजनिक महत्व के मामले उठाए गए

 लोकसभा में सांसद अपने क्षेत्र के सार्वजनिक हित के मुद्दे उठा रहे हैं. AIMIM के हैदराबाद MP असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र से अपने शहर में मौलाना आज़ाद उर्दू यूनिवर्सिटी को मज़बूत करने की अपील की है क्योंकि लोकतंत्र में अल्पसंख्यकों की तरक्की ज़रूरी है.

12:24:31 PM

लोकसभा-राज्यसभा में प्रश्नकाल शुरू

लोकसभा-राज्यसभा में प्रश्नकाल शुरू हो गया है.

12:21:21 PM

राहुल गांधी ने जहरीली हवा के संकट का मुद्दा उठाया

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चेतावनी दी कि भारत के प्रमुख शहर 'जहरीली हवा की चादर के नीचे जी रहे हैं', और उन्होंने सरकार और विपक्ष से इस गैर-वैचारिक सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल पर मिलकर काम करने का आग्रह किया.

लोकसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए गांधी ने कहा कि जहरीली हवा के कारण लाखों बच्चे फेफड़ों की बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं, जबकि बुजुर्गों में कैंसर और सांस संबंधी समस्याओं के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है. बुजुर्ग सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.'

12:11:38 PM

वस्त्र मंत्री ने रेशम बोर्ड के सदस्य के चुनाव के लिए प्रस्ताव किया पेश 

वस्त्र राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने राज्यसभा में केंद्रीय रेशम बोर्ड के सदस्य के चुनाव के लिए एक प्रस्ताव पेश किया.

12:01:25 PM

शीतकालीन सत्र में शशि थरूर अनुपस्थित

राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस लोकसभा सांसदों की बैठक में शशि थरूर अनुपस्थित रहे. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने पार्टी को अपनी अनुपलब्धता की सूचना पहले ही दे दी थी, लेकिन कांग्रेस के मुख्य सचेतक ने कहा कि उन्हें थरूर की अनुपस्थिति का कारण नहीं पता.

12:11:51 PM

SIR चुनाव आयोग कराता है- शशांक मणि

भाजपा सांसद शशांक मणि ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर कहा-

11:20:18 AM

ओम बिरला ने दी शिवराज पाटिल को श्रद्धांजलि

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल के निधन पर श्रद्धांजलि दी.

11:19:37 AM

राज्यसभा की कार्यवाही फिर शुरू

11:11:47 AM

11.15 बजे तक राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

11:11:59 AM

12 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

11:08:48 AM

दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई.

10:54:43 AM

लोकसभा और राज्यसभा में इन मुद्दों पर होगी बात

10:53:34 AM

5 बार SIR कांग्रेस-UPA की सरकार में भी हो चुका है- जगदम्बिका पॉल

भाजपा सांसद जगदम्बिका पॉल ने कहा-

10:51:45 AM

राहुल गांधी पहुंचे संसद भवन एनेक्सी एक्सटेंशन बिल्डिंग

10:18:28 AM

दोनों सदनों में दसवें दिन की कार्यवाही 

संसद के शीतकालीन सत्र का दसवां दिन आज शुरू हो रहा है, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा होनी है.

04:08:23 PM

लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित

लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई है. 

04:06:06 PM

राज्यसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

03:17:36 PM

राज्यसभा में चुनावी सुधारों पर बहस शुरू

 राज्यसभा में चुनावी सुधारों पर बहस शुरू हो गई है.

01:33:20 PM

वंदे मातरम् राष्ट्र का पुनर्जागरण है-जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने कहा कि जब हम वंदे मातरम् की बात करते हैं तो हम यह मानते हैं कि यह देश की आत्मा को जगाने का मंत्र है।. वंदे मातरम् राष्ट्र का पुनर्जागरण है और हम यह भी मानते हैं कि यह राष्ट्र के पुनर्निर्माण का आह्वान है.

01:13:44 PM

वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर चर्चा समाप्त कर रहे हैं जेपी नड्डा

 बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्यसभा में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर चर्चा समाप्त कर रहे हैं.

12:33:44 PM

विपक्ष जिन मुद्दों को उठा रहा है इस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए- 

JMM सांसद महुआ माजी ने संसद में गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कहा, "...

11:59:19 AM

अमित शाह जी कल बहुत घबराए हुए थे- राहुल गांधी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा-

11:48:22 AM

राहुल गांधी हिट एंड रन फॉर्मूला अपनाते हैं- गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी हिट एंड रन फॉर्मूला अपनाते हैं... जब प्रधानमंत्री और गृह मंत्री बोलते हैं तो वे वॉक आउट कर देते हैं.

11:47:08 AM

संसद की शीतकालीन सत्र के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे संसद

11:46:19 AM

मुझे यह लगता है कि ये विपक्ष की हार है- रेखा शर्मा

भाजपा सांसद रेखा शर्मा ने संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के दौरान विपक्ष के वॉकआउट पर कहा-

11:45:32 AM

जो पारदर्शिता होनी चाहिए थी, वो नहीं दिखी- तनुज पुनिया

कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कहा-

11:44:05 AM

जीवन भर जिस पार्टी ने वोट चोरी किया हो वह बात कर रही है- संजय जायसवाल

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, "... जीवन भर जिस पार्टी ने वोट चोरी किया हो वह बात कर रही है?

11:07:52 AM

अमित शाह मुद्दे से बहुत भटक रहे थे और कांग्रेस संगठन के बारे में बात कर रहे थे- प्रमोद तिवारी

सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा-

11:04:18 AM

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

11:03:56 AM

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

10:40:02 AM

शाह ने बेवजह कांग्रेस नेताओं को घसीटा- प्रियंका चतुर्वेदी

गृह मंत्री ने अचानक कांग्रेस नेताओं को SIR बहस में घसीटा, प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा-

09:50:20 AM

यह ऐसी बात है जो नहीं कही जानी चाहिए- रामगोपाल यादव

कल लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने कहा-

09:27:23 AM

RJD के मनोज झा ने की अमित शाह की आलोचना

राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण की आलोचना करते हुए कहा- 

09:23:19 AM

वे हमें कुचलना चाहते हैं- किरण कुमार चमाला

संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद किरण कुमार चमाला ने कहा- 

09:21:03 AM

आजादी के बाद इतने सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ कि... - अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल लोकसभा में कहा-

08:27:33 AM

आज राज्यसभा में चुनावी सुधारों, वंदे मातरम पर होगी चर्चा 

गुरुवार को राज्यसभा में वंदे मातरम और चुनावी सुधारों पर बहस हो सकती है. इस हफ्ते की शुरुआत में ही इन दोनों मुद्दों पर लोकसभा में तीखी बहस हो चुकी है, जिससे शीतकालीन सत्र के नौवें दिन के लिए माहौल गरमा गया है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे आज चर्चा शुरू करेंगे.

07:09:42 PM

राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए

राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई.

06:31:01 PM

लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के बाद लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार दोपहर 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

06:21:14 PM

पता नहीं विपक्ष क्यों बाहर चला गया-शाह

अमित शाह ने विपक्ष के वॉकआउट पर कहा कि मैंने कहा कि अवैध घुसपैठियों को बाहर करना है. पता नहीं ये (विपक्ष) क्यों बाहर चले गए? मैं तो घुसपैठियों को बाहर करने की बात कर रहा था. नेहरूजी, इंदिराजी पर बोला तब तो नहीं गए.

06:17:15 PM

विपक्ष ने अमित शाह के भाषण का बीच में किया वॉकआउट

विपक्ष ने अमित शाह के भाषण का बीच में किया वॉकआउट किया और लोकसभा का सदन छोड़कर चले गए.

06:09:41 PM

हमने 44 जीते विपक्ष ने 30 जीते- शाह

शाह ने कहा कि साल 2014 में श्री नरेन्द्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री बने, तब से विपक्ष को आपत्ति है. हम 2014 से 2025 तक, लोकसभा और विधानसभा मिलकर कुल 44 चुनाव जीते हैं. लेकिन विपक्ष भी अलग-अलग विधानसभा मिलाकर कुल 30 चुनाव जीते हैं. अगर मतदाता सूची भ्रष्ट है, तो क्यों शपथ ली?

05:45:12 PM

राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम पर क्यो बोले अमित शाह?

शाह ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी ने 5 नवंबर 2025 को एक प्रेस वार्ता में एक “परमाणु बम” फोड़ा. उस ‘परमाणु बम’ में उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में एक ही घर में 501 वोट पड़े हुए हैं। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि हाउस नंबर 265 कोई छोटा मकान नहीं है, बल्कि एक एकड़ के पुश्तैनी प्लॉट पर बने कई परिवारों का संयुक्त आवास है.

05:32:52 PM

श्रीमती गाांधी ने खुद को इम्यूनिटी दी

लोकसभा में अमित शाह ने कहा कि हमने तो चुनाव आयोग को इम्यूनिटी दी वहीं श्रीमती गाांधी ने खुद को इम्यूनिटी दी.

05:25:50 PM

चुनाव आयोग SIR क्यों कर रहा है-शाह ने बताया

अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि संविधान के अनुच्छेद 326 में मतदाता की पात्रता, योग्यता, और मतदाता होने की शर्तें तय की गई है. सबसे पहली शर्त है, मतदाता भारत का नागरिक होना चाहिए, विदेशी नहीं होना चाहिए. ये (विपक्ष) कह रहे हैं कि चुनाव आयोग SIR क्यों कर रहा है? अरे उसका (चुनाव आयोग) दायित्व है, इसलिए कर रहा है.

05:04:24 PM

सत्र के शुरुआत में दो दिन गतिरोध रहा. इससे जनता के बीच एक गलत धारणा बनी-शाह

अमित शाह ने कहा कि सत्र के शुरुआत में दो दिन गतिरोध रहा. इससे जनता के बीच एक गलत धारणा बनी.

 

04:58:08 PM

अमित शाह ने चुनाव सुधार पर बोलना किया शुरू

अमित शाह ने चुनाव सुधार पर बोलना शुरू कर दिया है. लोकसभा में चुनाव सुधार पर दो दिन चर्चा हुई और अब आखिरी में केंद्रीय मंत्री बोल रहे हैं.

04:35:30 PM

भारत छोड़ो आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम पर भी हो चर्चा-प्रियंका चतुर्वेदी

प्रियंका चतुर्वेदी ने भारत छोड़ो आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम पर भी इसी तरह की चर्चा की मांग की
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने देश के लोगों से वंदे मातरम पर इस चर्चा को ध्यान से सुनने की अपील की ताकि सही इतिहास दर्ज हो सके. उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम पर भी चर्चा की मांग की ताकि जो लोग WhatsApp से इतिहास सीखते हैं, वे ऐसा करना बंद कर दें.

03:54:37 PM

SIR बैकडोर NRC है-बोले ओवैसी

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पांच साल बाद CAA पर नियम बनाने के समय पर सवाल उठाया है.  उन्होंने SIR पर कहा कि ऐसा संयोग से ECI द्वारा 3 लाख से ज़्यादा वोटरों को बाहर करके ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पब्लिश करने के बाद हुआ है.

03:48:19 PM

देश में कोई आज़ाद या निष्पक्ष लोकतांत्रिक प्रक्रिया नहीं बची-SAD सांसद हरसिमरत कौर बादल

शिरोमणि अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि जब तक चुनाव प्रणाली को नीचे से ऊपर तक साफ नहीं किया जाता, तब तक पूरी प्रक्रिया एक मजाक है. हम खुद को लोकतंत्र कहते हैं, लेकिन असल में इस देश में अब कोई लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं है जो आज़ाद और निष्पक्ष हो.

02:20:46 PM

अमित शाह 5 बजे देंगे स्पीच

चुनाव सुधारों पर लोकसभा में हो रही चर्चा का जवाब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शाम पांच बजे देंगे.

02:13:32 PM

कंगना रनौत ने राहुल गांधी की हमला

कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर निशाना साधा कि उन्होंने ब्राजीलियन मॉडल का अपमान किया. मुझे खेद है कि ऐसा हुआ.

02:10:49 PM

राज्यसभा में वंदे मातरम पर चर्चा जारी

राज्यसभा में वंदे मातरम पर बुधवार को भी चर्चा जारी है.

01:13:43 PM

राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित

राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित हो गई है.

12:46:43 PM

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा शुरू

 लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा बुधवार को शुरू हो गई है. बीजेपी नेता रविशकंर प्रसाद इस समय अपनी बात रख रहे हैं. 

11:58:42 AM

सांसदों का संवैधानिक अधिकार- मनीष तिवारी

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "यह सांसदों का संवैधानिक अधिकार है। अगर उन्हें लगता है कि न्यायपालिका में कुछ गलत है...

11:57:44 AM

सरकार को बिंदु-दर-बिंदु जवाब देना चाहिए- कार्ति चिदंबरम

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा-

11:36:26 AM

सदन की कार्यवाही देखने के लिए संसद पहुंचे हरियाणा के विधायक

हरियाणा के विधायक, हरियाणा विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण के साथ, सदन की कार्यवाही देखने के लिए संसद पहुंचे.

11:19:20 AM

उनकी पार्टी एकल अंक पर आ गई है- कंगना रनौत

भाजपा सांसद कंगना रनौत ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर कहा-

11:17:36 AM

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर बोलेंगे अमित शाह

आज शाम 5 बजे गृह मंत्री अमित शाह चुनाव सुधारों पर लोकसभा में चर्चा करेंगे.

 

11:08:39 AM

हार का शतक जल्दी पूरा करेंगे- दिनेश शर्मा

भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा-

11:04:00 AM

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

11:03:18 AM

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

10:45:58 AM

किसी भी तरह के दबाव का कोई सवाल ही नहीं है- मनोहर लाल खट्टर

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा-

10:42:35 AM

कांग्रेस पार्टी वोट चोर पार्टी है- केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा-

10:41:38 AM

चुनाव आयोग की कार्यशैली निष्पक्ष नहीं है- भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा-

10:40:46 AM

उनका आरोप सत्य से बिल्कुल परे है- श्रवण कुमार

पटना: बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा-

10:24:23 AM

चुनावी लोकतंत्र के साथ समझौता- प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा-

09:41:55 AM

SIR जो हो रही है उसके लिए कलेक्टर, चुनाव आयोग के निर्देश जिम्मेदार हैं- रामगोपाल यादव

समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने संसद में चुनाव सुधार को लेकर चर्चा पर कहा, "SIR जो हो रही है उसके लिए कलेक्टर, चुनाव आयोग के निर्देश जिम्मेदार हैं...

09:11:00 AM

सुबह 11 बजे शुरू होंगे दोनों सदनों में सत्र

भारतीय संसद के शीतकालीन सत्र का आठवां दिन आज सुबह 11 बजे शुरू होने वाला है, मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा को स्थगित कर दिया गया था.

09:10:54 AM

चुनावी सुधारों पर चर्चा दूसरे दिन भी जारी

संसद के दोनों सदनों में शीतकालीन सत्र का आठवां दिन आज है. आज पक्ष और विपक्ष के बीच चुनावी सुधारीों को लेकर तीखी बहस हो सकती है. इसके साथ ही वोट चोरी भी चर्चा का विषय रहेगा. 

08:26:08 PM

राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह तक स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही कल सुबह तक स्थगित कर दी गई है.

07:40:10 PM

राज्यसभा की कार्यवाही का समय 8 बजे तक बढ़ाया गया

 राज्यसभा की कार्यवाही का समय 8 बजे तक बढ़ाया गया. उच्च सदन में वंदे मातरम पर चर्चा चल रही है.

07:01:24 PM

लोकसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक स्थगित हो गई है.

05:12:37 PM

नफ़रत फैलाकर और देश को बांटकर चुनाव जीतना 'वंदे मातरम' नहीं है-मनोज झा

राज्यसभा में वंदे मातरम पर चर्चा के दौरान RJD सांसद मनोज झा ने कहा, "नफ़रत फैलाकर और देश को बांटकर चुनाव जीतना 'वंदे मातरम' नहीं है."

04:32:12 PM

'CEC की नियुक्ति से CJI को क्यों हटाया', राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि CEC की नियुक्ति से क्यों CJI को हटाया गया. इसी के साथ उन्होंने CEC को कानूनी कार्यवाही से बचाने वाले कानून पर भी सवाल उठाया.

04:30:06 PM

नाथूराम गोडसे ने हमारे राष्ट्रपिता की हत्या की-राहुल गांधी

लोकसभा में बोलते हुए विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 30 जनवरी, 1948 को महात्मा गांधी की छाती में तीन गोलियां लगीं. नाथूराम गोडसे ने हमारे राष्ट्रपिता की हत्या की. 

04:26:22 PM

महात्मा गांधी ने खादी पर इतना ज़ोर क्यों दिया?

चुनाव सुधारों की चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा शुरू हो गया. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि क्या आपने कभी सोचा है कि महात्मा गांधी ने खादी पर इतना जोर क्यों दिया? उन्होंने आजादी की लड़ाई खादी के कॉन्सेप्ट के इर्द-गिर्द क्यों लड़ी? उन्होंने सिर्फ़ खादी ही क्यों पहनी? यह सिर्फ़ एक कपड़ा नहीं है, यह भारत के लोगों की भावना है."

04:16:09 PM

लोकसभा में राहुल गांधी ने चुनाव सुधारों पर बोलना किया शुरू

लोकसभा में राहुल गांधी ने चुनाव सुधारों पर बोलना शुरू कर दिया है.

02:55:04 PM

क्यों प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह, नेहरू जी को टारगेट कर रहे हैं?

राज्यसभा में खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सुभाष चंद्र बोस जी को लेकर नेहरू जी की चिट्ठी का जिक्र किया. हमेशा की तरह उन्होंने सदन को गुमराह किया। नरेंद्र मोदी जी के आरोप तथ्य से परे हैं और लोगों को भ्रमित करने वाले हैं.

 

01:59:58 PM

आप हमेशा आज़ादी की लड़ाई और देशभक्ति के गानों के खिलाफ थे- खड़गे

राज्यसभा में 'वंदे मातरम' पर चर्चा के दौरान बोलते हुए विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "कांग्रेस ने आज़ादी की लड़ाई के दौरान 'वंदे मातरम' को नारा बनाने का काम किया...आपका इतिहास यह है कि आप हमेशा आज़ादी की लड़ाई और देशभक्ति के गानों के खिलाफ थे."

01:32:13 PM

वंदे मातरम्, अनंत काल तक जीवित रहेगा, यह एक महान गान होगा-अमित शाह

राज्यसभा ेमें मंगलवार को वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर चर्चा चल रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब अंग्रेजों ने वंदे मातरम् पर कई सारे प्रतिबंध लगाए. तब बंकिम बाबू ने एक पत्र में लिखा था, मुझे कोई आपत्ति नहीं है, मेरे सभी साहित्य को गंगा जी में बहा दिया जाए. यह मंत्र वंदे मातरम्, अनंत काल तक जीवित रहेगा, यह एक महान गान होगा और लोगों के हृदय को जीत लेगा और भारत के पुनर्निर्माण का यह मंत्र बनेगा.

01:11:14 PM

अखिलेश ने बैलेट पेपर से वोटिंग की मांग की

अखिलेश यादव ने चुनाव सुधारों पर बोलते हुए कहा कि बैलेट पेपर से वोटिंग हो. उन्होंने EVM से वोटिंग पर सवाल उठाए.

01:05:35 PM

चुनाव सुधारों पर लोकसभा में बोल रहे हैं अखिलेश यादव

कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में SIR पर चर्चा में बोलना शुरू कर दिया है. उन्होंने रामपुर उपचुनाव में धांधली के आरोप लगाए. हमने चुनाव आयोग को जानकारी दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई.

12:45:16 PM

SIR को लेकर चुनाव आयोग पर भड़के मनीष तिवारी

SIR को लेकर चुनाव आयोग पर मनीष तिवारी ने साधा निशाना. उन्होंने कहा कि SIR देश के कई राज्यों में यह चल रहा है, लेकिन भारत के चुनाव आयोग के पास SIR आयोजित करने का कोई कानूनी आधार नहीं है.

12:42:55 PM

'चुनाव आयोग के सदस्यों के चयन से जुड़े कानून में हो पहला संशोधन'

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में चुनावी सुधारों पर बहस के दौरान अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, " पहला सुधार जो होना चाहिए, वह है चुनाव आयोग के सदस्यों के चयन से जुड़े कानून में संशोधन. मेरा सुझाव है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश को चुनाव आयोग की समिति में शामिल किया जाना चाहिए."

12:26:33 PM

नागरिक उड्डयन में सुरक्षा पूरी तरह से गैर-समझौता योग्य-नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि नागरिक उड्डयन में सुरक्षा पूरी तरह से गैर-समझौता योग्य है.

12:22:39 PM

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा शुरू

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा शुरू हो गई है. इसकी शुरुआत कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने की.

11:43:46 AM

जो यहां के नागरिक नहीं हैं, उन्हें वोट देने का अधिकार नहीं- रामदास अठावले

NDA संसदीय दल की बैठक पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा-

11:41:59 AM

TMC सांसद संसद के बाहर कर रहे विरोध प्रदर्शन

11:27:55 AM

प्रधानमंत्री ने जो सदन में बात रखी है वो प्रमाण के साथ रखी है- सतीश चंद्र दुबे

केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने संसद में 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ पर कल हुई विशेष चर्चा पर कहा- 

11:25:51 AM

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी SIR बहस की करेंगे शुरुआत

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी लोकसभा में SIR बहस की शुरुआत करेंगे. राहुल गांधी दोपहर करीब 12 बजे इसमें हिस्सा लेंगे.
 

11:20:27 AM

हर निर्णय जनता के हित में था- अनुराग ठाकुर

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "प्रधानमंत्री ने पहले दिन से कहा है कि उनकी सरकार गरीब, वंचित, शोषित, पीड़ित की होगी और हर निर्णय जनता के हित में था...

11:20:07 AM

देश के इतिहास से जुड़े नारे को एक राजनीतिक एजेंडा बना दिया गया है- प्रिंयका चतुर्वेदी

 शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद में 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने पर विशेष चर्चा पर कहा-

11:02:29 AM

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

11:02:10 AM

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

11:01:16 AM

NDA संसदीय दल की बैठक के बाद पीएम मोदी रवाना

10:25:12 AM

पार्टी मीटिंग के दौरान NDA नेताओं ने पीएम मोदी को दी बधाई

10:23:53 AM

पीएम मोदी ने सोनिया गांधी को दी जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी.

10:18:13 AM

SIR के दुरुपयोग को लेकर कांग्रेस का आरोप

विपक्षी पार्टियों ने दावा किया है कि SIR प्रक्रिया का दुरुपयोग किया गया है. इसका इस्तेमाल कर हाशिए पर पड़े समुदायों के उन वोटरों को जानबूझकर हटाया गया, जो पारंपरिक रूप से उनका सपोर्ट करते हैं.

10:18:05 AM

विपक्ष पार्टी ने किया SIR के खिलाफ आंदोलन

मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं ने "SIR रोको, वोट चोरी रोको" लिखे पोस्टरों के साथ प्रदर्शन किया.

10:17:48 AM

आज वंदे मातरम पर राज्यसभा में होगी चर्चा

आज राज्यसभा में बहस होगी, जिसकी अगुवाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.

06:41:03 PM

आज इंडिगो पर चर्चा होनी चाहिए थी: पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि इन्होंने (बीजेपी) ने 53 सालों तक तिरंगा नहीं लगाया था.

 

05:36:22 PM

तुष्टिकरण की राजनीति के कारण भारत का विभाजन हुआ: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा सत्र के दौरान भारत की चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता की रक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला, उन्होंने कहा, 'एक स्वस्थ लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण पहलू चुनावी प्रक्रिया की पवित्रता है, लेकिन प्रवासन, तेजी से बढ़ते शहरीकरण जैसे निरंतर कारक मतदाता सूचियों में विकृतियां पैदा करते हैं और चुनावों की वैधता पर सवाल उठाते हैं. यहीं पर SIR जैसी प्रक्रियाएं आवश्यक हो जाती हैं.' सिंह ने यह भी चेतावनी दी कि 'कुछ पार्टी नेता, जब चुनाव हार जाते हैं या आसन्न हार का सामना करते हैं, तो संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं.'

05:01:07 PM

पीओके वापस लाया जाए: सौरभ भारद्वाज

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर पीओके को वापस लाया जाए और चीन द्वारा कब्जाई जमीन को वापस लाया जाए वरना ये सब बातें हैं. इनका कोई मतलब नहीं.

 

 

04:19:40 PM

वंदे मातरम् देश के कण-कण में है: प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लोकसभा में कहा कि वंदे मातरम् देश के कण-कण में है.

 

03:37:22 PM

भाजपा रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान करने की कोशिश कर रही है: राजीव शुक्ला

कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि 150 सालों बाद वंदे मातरम पर बहस की जरूरत क्यों पड़ी?

 

02:27:01 PM

लोकसभा में 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने पर हुई बहस 

SP सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "वंदे मातरम ने देश को एकजुट किया और आजादी की लड़ाई में जोश भरा... सत्ता पक्ष हमेशा हर चीज पर अपना हक जमाना चाहता है..."

02:25:05 PM

वंदे मातरम ने भारतीयों को एकजुट किया- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि वंदे मातरम ने भारतीयों को एकजुट किया। इसके प्रसार ने अंग्रेजों को हिला दिया, आखिरकार उन्हें इसे बैन करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

02:23:49 PM

राहुल गांधी ने वंदे मातरम चर्चा में हिस्सा नहीं लिया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने संसद में वंदे मातरम पर चर्चा में हिस्सा नहीं लिया. बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि गांधी देशभक्ति गीत वंदे मातरम का घोर अपमान कर रहे हैं.

02:23:34 PM

पीएम मोदी हर मौके पर नेहरू का जिक्र करते हैं- गौरव गोगोई

पीएम मोदी ने कहा कि नेहरू ने वंदे मातरम पर समझौता किया था. इस पर गौरव गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री हर मौके पर नेहरू का जिक्र करते हैं, लेकिन वह कितनी भी कोशिश कर लें, नेहरू को बदनाम नहीं कर सकते.

02:07:21 PM

कांग्रेस ने मुस्लिम लीग के विरोध के बाद वंदे मातरम् पर समझौता कर दिया- मनोज तिवारी

02:06:33 PM

सदन में प्रधानमंत्री मोदी का एक ऐतिहासिक भाषण- संबित पात्रा 

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा, "अभी सदन में प्रधानमंत्री मोदी का एक ऐतिहासिक भाषण सुना... वंदे मातरम् को एक प्रबल भावना बताते हुए कांग्रेस पार्टी ने वंदे मातरम् के प्रति जो विश्वासघात किया उसका उन्होंने उजागर किया है.

02:05:27 PM

क्या संसद में हम प्राचीन इतिहास पढ़ने आए हैं?- रंजीत रंजन

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने लोकसभा में वंदे मातरम पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कहा, "क्या संसद में हम प्राचीन इतिहास पढ़ने आए हैं? 

02:05:15 PM

प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी से मांगा जवाब

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने लोकसभा में वंदे मातरम पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर कहा-

01:05:56 PM

वंदे मातरम् उम्मीद की धुन थी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "वंदे मातरम" का इतिहास में एक खास स्थान है.  इसके भावनात्मक और सांस्कृतिक प्रभाव का दुनिया में कोई मुकाबला नहीं है.
 

12:53:57 PM

वंदे मातरम् पर चर्चा करते समय पीएम मोदी ने कहा-

त्वं हि दुर्गा दशप्रहरणधारिणी कमला कमलदलविहारिणी वाणी विद्यादायिनी नमामि त्वां नमामि कमलां, अमलां, अतुलं सुजलां सुफलां मातरम्। वंदे मातरम्!

12:52:28 PM

ब्रिटिशर्स चाहते थे कि भारतीय 'गॉड सेव द क्वीन' गाएं

पीएम मोदी ने बताया कि ब्रिटिश चाहते थे कि भारतीय "गॉड सेव द क्वीन" गाएं, लेकिन देश को "वंदे मातरम" के जरिए अपनी आवाज मिली.

12:43:52 PM

पीएम मोदी ने भाषण रोक विपक्षी सांसद से पूछा सवाल 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ देर के लिए रुककर विपक्षी सांसद से पूछा, "दादा, तबीयत ठीक है ना? इस उम्र में कभी-कभी ऐसा हो जाता है." ये सांसद चर्चा के दौरान बार-बार चिल्ला रहे थे.

12:37:49 PM

ब्रिटिश दबाव के बीच लिखा गया था यह गाना: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कहा, "वंदे मातरम गाना भारतीयों पर ब्रिटिश दबाव के बीच लिखा गया था."

12:27:40 PM

वंदे मातरम एक मंत्र है- पीएम मोदी

वंदे मातरम एक मंत्र है, एक नारा है जिसने आजादी के आंदोलन को ऊर्जा, प्रेरणा दी और बलिदान और तपस्या का रास्ता दिखाया- पीएम मोदी

12:24:01 PM

पीएम मोदी ने दिया सदन को 'धन्यवाद'

पीएम मोदी ने कहा, "...मैं इस महत्वपूर्ण चर्चा में सामूहिक रूप से भाग लेने के लिए सदन के सदस्यों को धन्यवाद देता हूं. यह महत्वपूर्ण है कि हम वंदे मातरम पर चर्चा कर रहे हैं, जिसने स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित किया..."

12:18:40 PM

वंदे मातरम पर पीएम मोदी ने शुरू की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में वंदे मातरम पर चर्चा शुरू की है.

12:12:35 PM

पीएम मोदी लोकसभा पहुंचे

11:47:19 AM

ये गीत आजादी की लड़ाई की चिंगारी बनकर उभरा- कंगना रनौत

आज लोकसभा में 'वंदे मातरम' पर बहस के दौरान, बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा-

11:40:23 AM

यह निश्चित रूप से गर्व का दिन है, साथ ही खुशी और आनंद का भी- दिनेश शर्मा

लोकसभा में 'वंदे मातरम' पर बहस पर बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा-

11:18:05 AM

9 दिसंबर को होगी NDA पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक 

NDA पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक 9 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे संसद लाइब्रेरी बिल्डिंग में होगी.
 

11:16:13 AM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंचे

10:52:24 AM

संसद पहुंचे PM मोदी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच गए हैं और जल्द ही वंदे मातरम पर बहस शुरू करेंगे.

10:21:40 AM

वंदे मातरम् गान स्फूर्तिदायक, राष्ट्रभक्ति पैदा करने वाला- नरेश बंसल

भाजपा सांसद नरेश बंसल ने संसद में 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा पर कहा-

10:20:36 AM

यह सिर्फ एक गीत नहीं है, यह राष्ट्रवाद की भावना जगाता है- सुधा मूर्ति

राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने संसद में 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा पर कहा-

10:18:50 AM

आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वंदे मातरम् पर ऐतिहासिक चर्चा होगी- श्रीकांत शिंदे

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने संसद में वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा पर कहा,  

10:13:29 AM

इसका स्वागत है, हम इस ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण चर्चा में भाग लेंगे- अवधेश प्रसाद

समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने संसद में 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा पर कहा-

सम्बंधित खबर