menu-icon
India Daily

LIVE IND vs SA 1st Test Updates: पहले दिन का खेल खत्म, बुमराह ने साउथ अफ्रीका की तोड़ दी कमर

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उरती साउथ अफ्रीका की टीम 159 रनों पर सिमट गई और जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट अपने नाम किए हैं.

hemraj
IND vs SA 1st Test Updates: पहले दिन का खेल खत्म, बुमराह ने साउथ अफ्रीका की तोड़ दी कमर
Courtesy: BCCI (X)

कोलकाता: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका के 159 रनों के जवाब में भारत ने दिन का खेल समाप्त होने पर एक विकेट पर 37 रन बना लिए. बता दें कि इस मुकाबले की पहली पारी में साउथ अफ्रीका का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला और पूरी टीम 159 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले हैं. तो वहीं अक्षर पटेल ने भी 1 विकेट अपने नाम किए. बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. अफ्रीकी टीम ने साल 2010 के बाद से भारत में कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीता है, जबकि वे आखिरी बार 2000 में कोई सीरीज जीत सके थे. आखिरी बार भारत के दौरे पर अफ्रीकी टीम को 2019 में सभी 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारत में साउथ अफ्रीका के पास अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है.

इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच कुल 44 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान प्रोटियाज का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है और उन्होंने 18 मैचों में जीत हासिल की है. इसके अलावा भारत को 16 मैचों में जीत मिली है, जबकि 10 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

04:36:35 PM

पहले दिन का खेल खत्म, भारत मजबूत स्थिति में

कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे टेस्ट के दिन भारत के साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्थिति मजबूत कर ली है. दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने पहली पारी में 1 विकेट खोकर 37 रन बनाए हैं.

03:33:20 PM

भारत को लगा पहला झटका

भारत को इस मुकाबले में पहला झटका लगा है और यशस्वी जायसवाल ऑउट हो गए हैं. जायसवाल को मार्को जैंसन ने 12 रनों के स्कोर पर अपना शिकार बनाया है.

03:03:43 PM

भारत की बल्लेबाजी हुई शुरु

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है. टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर उतर चुके हैं.

02:46:04 PM

159 रनों पर ऑलआउट हुई साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की टीम इस पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सकी और वे 159 रनों पर सिमट गए हैं. जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट अपने नाम किए.

02:33:12 PM

तीसरे सेशन का शुरु हुआ खेल

कोलकाता में तीसरे सेशन का खेल शुरु हो चुका है. साउथ अफ्रीका की टीम मुश्किल में दिखाई दे रही है और उन्होंने 8 विकेट गंवा दिए हैं.

02:13:31 PM

कोलकाता में हुआ टी ब्रेक

कोलाकात में टी ब्रेक हो चुका है और इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम मुश्किल में दिखाई दे रही है. अफ्रीकी टीम ने इस वक्त तक 8 विकेट गंवाकर 152 रन बना लिए हैं.

02:12:26 PM

साउथ अफ्रीका ने गंवाया 8वां विकेट

साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में 8वां विकेट गंवा दिया है. अक्षर पटेल कार्बिन बॉश को 3 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. 

01:54:31 PM

साउथ अफ्रीका के 150 रन पूरे

साउथ अफ्रीका की टीम इस मुकाबले में मुश्किल में दिखाई दे रही है. अफ्रीकी टीम ने 150 रन पूरे कर लिए हैं लेकिन उनके 7 विकेट भी गिर चुके हैं.

01:45:38 PM

साउथ अफ्रीका ने गंवाया 7वां विकेट

साउथ अफ्रीका की टीम इस मुकाबले में मुश्किल में दिखाई दे रही है. उन्होंने 7वां विकेट गंवा दिया है. मोहम्मद सिराज ने मार्को जैंसन को 3 गेंदों पर जीरो रनों पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

01:37:28 PM

साउथ अफ्रीका को छठा झटका

साउथ अफ्रीका को इस मुकाबले में छठा झटका लगा है और मोहम्मद सिराज ने काइल वेरेन को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. वेरेन 36 गेंदों पर 16 रन बनाकर ऑउट हो गए.

12:43:30 PM

साउथ अफ्रीका ने गंवाया 5वां झटका

साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में 5वां विकेट गंवा दिया है. जसप्रीत बुमराह ने टोनी डी जोरजी को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. वे 55 गेंदों पर 24 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.

12:27:50 PM

साउथ अफ्रीका को लगा चौथा झटका

साउथ अफ्रीका को इस मुकाबले में चौथा झटका लगा है और कुलदीप यादव ने वियान मुल्डर को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. कुलदीप ने मुल्डर को 24 रनों के स्कोर पर अपना शिकार बनाया है.

12:12:58 PM

कोलकाता में लंच ब्रेक के बाद शुरु हुआ खेल

कोलकाता में लंच ब्रेक के बाद खेल शुरु हो चुका है और अफ्रीकी टीम के लिए वियान मुल्डर और टोनी डी जोरजी बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतर चुके हैं.

11:35:25 AM

पहले टेस्ट मैच में हुआ लंच ब्रेक

कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में लंच ब्रेक हो गया है. इसी के साथ इस समय तक अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं.

11:32:34 AM

साउथ अफ्रीका ने 100 रन किए पूरे

साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में 3 विकेट गंवा दिए हैं लेकिन उन्होंने 100 रन पूरे कर लिए हैं.

10:50:55 AM

साउथ अफ्रीका को लगा तीसरा झटका

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका लगा है और कुलदीप यादव ने टेम्बा बवुमा को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. बवुमा 11 गेंदों पर 3 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.

10:28:00 AM

साउथ अफ्रीका ने गंवाया दूसरा विकेट

साउथ अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत के बाद अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. जसप्रीत बुमराह ने रिकल्टन के बाद एडन मार्क्रम को भी पवेलियन भेज दिया है. बुमराह ने मार्क्रम को 31 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर भेजा है.

10:23:41 AM

भारत को बुमराह ने दिलाई पहली सफलता

टीम इंडिया को इस मुकाबले में पहली सफलता मिली है और जसप्रीत बुमराह ने रयान रिकल्टन को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. रिकल्टन 22 गेंदों पर 23 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.

10:16:44 AM

साउथ अफ्रीका के 50 रन हुए पूरे

साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में 50 रन पूरे कर लिए हैं. उनके लिए सलामी बल्लेबाज एडन मार्क्रम और रयान रिकल्टन बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. 10 ओवरों के बाद उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए 57 रन बना लिए हैं.

09:35:52 AM

साउथ अफ्रीका की पहले मैच में बल्लेबाजी शुरु

भारत के खिलाफ इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद अफ्रीकी टीम के लिए एडेन मार्क्रम और रयान रिकल्टन क्रीज पर उतर चुके हैं. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी की शुरुआत कर रहे हैं.

09:10:04 AM

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज.

09:08:01 AM

पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

09:03:48 AM

साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस

भारत के खिलाफ इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

08:43:42 AM

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए 9 बजे टॉस होगा और मुकाबले की शुरुआत 9:30 बजे से होने वाली है.

Topics