Women's World Cup 2025, IND vs PAK Women Live Score Update: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीम कोलंबो में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ रही है. पाकिस्तान ने 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट गंवाकर 50 रन से ज्यादा बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर एस अमीन और नतालिया परवेज हैं. इससे पहले भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 46 रन हरलीन ने बनाए.पाकिस्तान की तरफ से डायना बेग ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए. इससे पहले पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी है. भारत और पाकिस्तान अपनी प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव किया है. वर्ल्ड कप में भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल की थी, जबकि पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
11:27:31 PM
विमेंस वनडे क्रिकेट में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ जीत का सिलसिला जीत रहा है. यह इस फॉर्मेट में दोनों टीमों की 12वीं भिड़ंत थी और सभी मुकाबले भारत ने जीते हैं. विमेंस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों 5वीं मैच खेल रही थीं. ये सभी मुकाबले भारत ने जीते हैं.
10:46:10 PM
विश्वकप के रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से हरा दिया.
10:43:17 PM
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे विश्वकप के मुकाबले में पाकिस्तान का 9वां विकेट गिर चुका है. डायना बेग 9 रह बनाकर आउट हो चुकी हैं.
10:34:28 PM
भारत-पाकिस्तान मुकाबले में पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो चुकी है. सिद्रा अमीन 81 रन बनाकर पवेलियन लौट चुकी हैं.
10:31:33 PM
10:26:34 PM
पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. अब पाकिस्तान को 71 रनों में 102 रनों की जरूरत है.
10:23:13 PM
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे वर्ल्ड कप के मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के 247 रनों का पीछा करते हुए 5 विकेट खोकर 143 रन बना लिए हैं.
09:54:20 PM
भारत से चल रहे मुकाबले में पाकिस्तान का पांचवां विकेट गिर चुका है. कप्तान फातिमा सना महज 2 रन बनाकर पवेलिय लौट चुकी हैं.
09:39:54 PM
भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे मुकाबले में पाकिस्तान का चौथा विकेट गिर चुका है. नतालिया परवेज 33 रन बनाकर आउट हो चुकी हैं.
09:35:58 PM
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने 3 विकेट खोकर 93 रन बना लिए हैं और अब उसे चौथे विकेट की तलाश है.
09:16:07 PM
पाकिस्तान ने 21 ओवर के बाद 58 रन बना लिए हैं. सिदरा अमीन और नतालिया एक साझेदारी जमा रही हैं लेकिन ये बेहद धीमी गति से बढ़ रही है.
09:01:14 PM
पाकिस्तान के 50 रन पूरे हो गए हैं. उसने 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर ये रन बनाए हैं. एस अमीन 30 रन बनाकर खेल रही हैं.
08:47:17 PM
15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 30/3 है.
08:50:36 PM
पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिर गया है. क्रांति गौड़ ने ही पाकिस्तान की आलिया को 2 रन पर आउट करके अपना दूसरा विकेट लिया. पाकिस्तान का स्कोर 11.2 ओवर के बाद 26 पर तीन है.
08:21:19 PM
10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 25/2 है. भारत काफी कसी गेंदबाजी कर रहा है.
08:11:34 PM
पाकिस्तान का दूसरा विकेट 20 रन पर गिर गया है. क्रांति गौड़ ने सदफ को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा.
08:06:15 PM
पहले पावरप्ले में पाकिस्तान ने एक विकेट गंवाकर 18 रन बना लिए हैं.
07:54:46 PM
मुनीबा 2 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गई हैं. भारत को पहला विकेट क्रांति गौड़ ने दिलाया. 6 रन पर पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा.
07:51:19 PM
248 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने धीमी शुरुआत की है. 4 ओवर में वो 6 रन ही बना सकी है.
07:36:01 PM
पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. पाकिस्तान की तरफ से ओपनिंग करने मुनीबा अली और सदफ शमास आई हैं.
07:16:06 PM
भारत 247 रन पर ऑलआउट हो गई है. पाकिस्तान को जीतने के लिए 248 रन चाहिए.
World Cup 2025. WICKET! 49.6: Renuka Singh 0(1) ct Sidra Nawaz b Diana Baig, India (Women) 247 all out https://t.co/9BNvQl3bfB #INDvPAK #CWC25 #TeamIndia
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
07:11:10 PM
भारत का नौंवा विकेट गिर गया है.
07:04:39 PM
भारत का आठवां विकेट गिर गया है. चरणी 1 रन बनाकर आउट हो गईं.
07:02:27 PM
ऋचा घोष आखिरी ओवरों में भारत की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही हैं. उन्होंने 14 गेंद पर 22 रन बना लिए हैं.
06:49:41 PM
भारत का सातवां विकेट गिर गया है. दीप्ति शर्मा 25 रन पर आउट हुईं. उनका विकेट डायना बेग ने लिया.
06:43:27 PM
भारत का छठा विकेट गिर गया है. स्नेह राणा 20 रन बनाकर आउट हुईं. पाक कप्तान फातिमा सना ने उन्हें आउट किया.
06:41:34 PM
भारत का स्कोर 200 के पार हो गया है. 44.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया ने ये रन बनाए हैं.
06:01:03 PM
भारत का पांचवा विकेट गिर गया है. जेमिमा रोड्रिग्स नशरा संधू ने 32 रन पर आउट किया है. टीम इंडिया का स्कोर पांच विकेट के बाद 159 रन है.
05:36:24 PM
भारत का चौथा विकेट हरलीन के तौर पर गिर गया है. वो 46 रन बनाकर आउट हुई. उनका विकेट नाशरा संधू ने लिया. टीम का स्कोर इस समय चार विकेट पर 151 पर चार है.
05:32:34 PM
टीम इंडिया के 150 रन पूरे हो गए हैं. 32.4 ओवर में तीन विकेट खोकर टीम ने ये रन बनाए हैं.
05:21:50 PM
रोड्रिग्स-हरलीन ने भारत की पारी को संभाल लिया है. दोनों के बीच 35 रन की पार्टनरशिप हो गई है. टीम का स्कोर इस समय 141/3 है.
04:58:57 PM
रोड्रिग्स को जीवदान मिल गया है. डायना बेग की गेंद पर वो कैच आउट हुईं लेकिन बॉल नो बॉल निकली.
04:49:13 PM
टीम इंडिया को इस मुकाबले में तीसरा झटका लगा है और भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर 19 रन बनाकर आउट हो गई हैं. कौर को डाइना वेग ने अपना शिकार बनाया है.
04:37:32 PM
भारत ने इस मुकाबले में 2 विकेट गंवा दिए हैं लेकिन टीम इंडिया ने 100 रन पूरे कर लिए हैं. भारत ने 22 ओवर में ही 100 रनों के आंकड़े को छुआ. टीम इंडिया के लिए हरलीन देवल और कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी कर रही हैं.
04:12:18 PM
भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. 67 रन पर रावल 31 रन बनाकर आउट हो गई. उनका विकेट सादिया इकबाल ने लिया.
03:50:20 PM
टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में एक विकेट गंवा दिए हैं लेकिन अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. भारत ने 9.4 ओवरों में इस पड़ाव को पार किया है.
03:47:37 PM
टीम इंडिया को इस मुकाबले में पहला झटका लगा है और पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने स्मृति मंधाना को 23 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
03:12:07 PM
टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने मुकाबले के दूसरे ओवर में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और उन्होंने लगातार 3 चौके जड़ दिए.
03:05:56 PM
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. मंधाना-प्रतिका की जोड़ी ओपनिंग करने आई है.
02:45:00 PM
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. ओमैमा सोहेल की जगह सदाफ़ शमास को टीम में शामिल किया गया है.
World Cup 2025. PAKISTAN XI: M. Ali, S. Shamas, S. Amin, A. Riaz, N. Pervaiz, F. Sana (c), R. Shamim, D. Baig, S. Nawaz (wk), N. Sandhu, S. Iqbal. https://t.co/9BNvQl3J59 #INDvPAK #CWC25 #TeamIndia
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
02:43:25 PM
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. पिछले मैच में संकट से भारत को बाहर निकालने वाली अमनजोत इस मैच में नहीं खेल रही हैं.
World Cup 2025. INDIA XI: S. Mandhana, P. Rawal, H. Deol, H. Kaur (c), J. Rodrigues, D. Sharma, R. Ghosh (wk), S. Rana, K. Goud, S. Charani, R. Singh. https://t.co/9BNvQl3J59 #INDvPAK #CWC25 #TeamIndia
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
02:34:21 PM
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
02:14:28 PM
महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कोलंबो में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए टॉस थोड़ी देर में होने वाला है.
01:33:40 PM
भारत और पाकिस्तान की टीम कोलंबो में महिला वर्ल्ड कप 2025 में एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. इस मुकाबले में बारिश की संभावना भी बनी हुई है.