Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. लोकसभा में मंगलवार को SIR पर चर्चा शुरू हो गई है. कल लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर 10 घंटे की खास चर्चा शुरू हुई. वहीं, आज यह चर्चा राज्यसभा में इस पर चर्चा की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की.
04:32:12 PM
राहुल गांधी ने कहा कि CEC की नियुक्ति से क्यों CJI को हटाया गया. इसी के साथ उन्होंने CEC को कानूनी कार्यवाही से बचाने वाले कानून पर भी सवाल उठाया.
04:30:06 PM
लोकसभा में बोलते हुए विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 30 जनवरी, 1948 को महात्मा गांधी की छाती में तीन गोलियां लगीं. नाथूराम गोडसे ने हमारे राष्ट्रपिता की हत्या की.
VIDEO | Parliament Winter Session: Speaking in Lok Sabha, LoP and Congress MP Rahul Gandhi (@RahulGandhi) says, "On the 30th of January, 1948, three bullets pierced the chest of Mahatma Gandhi. Nathuram Godse assassinated the father of our nation. Today our friends have pushed… pic.twitter.com/PaEdirgEtC
— Press Trust of India (@PTI_News) December 9, 2025
04:26:22 PM
चुनाव सुधारों की चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा शुरू हो गया. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि क्या आपने कभी सोचा है कि महात्मा गांधी ने खादी पर इतना जोर क्यों दिया? उन्होंने आजादी की लड़ाई खादी के कॉन्सेप्ट के इर्द-गिर्द क्यों लड़ी? उन्होंने सिर्फ़ खादी ही क्यों पहनी? यह सिर्फ़ एक कपड़ा नहीं है, यह भारत के लोगों की भावना है."
04:16:09 PM
लोकसभा में राहुल गांधी ने चुनाव सुधारों पर बोलना शुरू कर दिया है.
02:55:04 PM
राज्यसभा में खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सुभाष चंद्र बोस जी को लेकर नेहरू जी की चिट्ठी का जिक्र किया. हमेशा की तरह उन्होंने सदन को गुमराह किया। नरेंद्र मोदी जी के आरोप तथ्य से परे हैं और लोगों को भ्रमित करने वाले हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सुभाष चंद्र बोस जी को लेकर नेहरू जी की चिट्ठी का जिक्र किया।
— Congress (@INCIndia) December 9, 2025
हमेशा की तरह उन्होंने सदन को गुमराह किया। नरेंद्र मोदी जी के आरोप तथ्य से परे हैं और लोगों को भ्रमित करने वाले हैं।
सच्चाई यह है कि 16 अक्टूबर 1937 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी ने… pic.twitter.com/DVWAB8J8gg
01:59:58 PM
राज्यसभा में 'वंदे मातरम' पर चर्चा के दौरान बोलते हुए विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "कांग्रेस ने आज़ादी की लड़ाई के दौरान 'वंदे मातरम' को नारा बनाने का काम किया...आपका इतिहास यह है कि आप हमेशा आज़ादी की लड़ाई और देशभक्ति के गानों के खिलाफ थे."
01:32:13 PM
राज्यसभा ेमें मंगलवार को वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर चर्चा चल रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब अंग्रेजों ने वंदे मातरम् पर कई सारे प्रतिबंध लगाए. तब बंकिम बाबू ने एक पत्र में लिखा था, मुझे कोई आपत्ति नहीं है, मेरे सभी साहित्य को गंगा जी में बहा दिया जाए. यह मंत्र वंदे मातरम्, अनंत काल तक जीवित रहेगा, यह एक महान गान होगा और लोगों के हृदय को जीत लेगा और भारत के पुनर्निर्माण का यह मंत्र बनेगा.
01:11:14 PM
अखिलेश यादव ने चुनाव सुधारों पर बोलते हुए कहा कि बैलेट पेपर से वोटिंग हो. उन्होंने EVM से वोटिंग पर सवाल उठाए.
01:05:35 PM
कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में SIR पर चर्चा में बोलना शुरू कर दिया है. उन्होंने रामपुर उपचुनाव में धांधली के आरोप लगाए. हमने चुनाव आयोग को जानकारी दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई.
12:45:16 PM
SIR को लेकर चुनाव आयोग पर मनीष तिवारी ने साधा निशाना. उन्होंने कहा कि SIR देश के कई राज्यों में यह चल रहा है, लेकिन भारत के चुनाव आयोग के पास SIR आयोजित करने का कोई कानूनी आधार नहीं है.
Congress MP Manish Tewari speaks in Lok Sabha in debate on electoral reforms.
— ANI (@ANI) December 9, 2025
He says, "...SIR is ongoing in many states in the country, but the Election Commission of India has no legal justification to hold SIR...." pic.twitter.com/9Cri2mfPfH
12:42:55 PM
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में चुनावी सुधारों पर बहस के दौरान अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, " पहला सुधार जो होना चाहिए, वह है चुनाव आयोग के सदस्यों के चयन से जुड़े कानून में संशोधन. मेरा सुझाव है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश को चुनाव आयोग की समिति में शामिल किया जाना चाहिए."
12:26:33 PM
नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि नागरिक उड्डयन में सुरक्षा पूरी तरह से गैर-समझौता योग्य है.
12:22:39 PM
लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा शुरू हो गई है. इसकी शुरुआत कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने की.
11:43:46 AM
NDA संसदीय दल की बैठक पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा-
#WATCH दिल्ली: NDA संसदीय दल की बैठक पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, "विपक्ष कहता रहता है कि वोट चोरी हो रही है और मतदाता सूची ठीक नहीं है... इस पर चुनाव आयोग का कहना है कि एक इंसान को 1 ही बार वोट करना होगा। जो यहां के नागरिक नहीं हैं, उन्हें वोट देने का अधिकार नहीं… pic.twitter.com/LMa2ZhQo9z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2025
11:41:59 AM
#WATCH | Delhi | TMC MPs stand with photographs of Rabindranath Tagore and Bankim Chandra Chatterjee, amid discussions being held on 150 years of Vande Mataram, in the Parliament. pic.twitter.com/wzJQRIIzZr
— ANI (@ANI) December 9, 2025
11:27:55 AM
केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने संसद में 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ पर कल हुई विशेष चर्चा पर कहा-
#WATCH | दिल्ली: केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने संसद में 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ पर कल हुई विशेष चर्चा पर कहा, "...वंदे मातरम सबका गान है और उसमें तुष्टिकरण करना, उस गाने से नफरत करना, यह अपने आप में बड़ा विषय है...प्रधानमंत्री ने जो सदन में बात रखी है वो प्रमाण के… pic.twitter.com/obc65Uy3Js
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2025
11:25:51 AM
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी लोकसभा में SIR बहस की शुरुआत करेंगे. राहुल गांधी दोपहर करीब 12 बजे इसमें हिस्सा लेंगे.
11:20:27 AM
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "प्रधानमंत्री ने पहले दिन से कहा है कि उनकी सरकार गरीब, वंचित, शोषित, पीड़ित की होगी और हर निर्णय जनता के हित में था...
#WATCH | दिल्ली: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "प्रधानमंत्री ने पहले दिन से कहा है कि उनकी सरकार गरीब, वंचित, शोषित, पीड़ित की होगी और हर निर्णय जनता के हित में था...बार-बार सुधार लेकर आए और सुधारों के माध्यम से जनता के जीवन में एक बड़ा बदलाव लाए…इज ऑफ डूइंग और ईज ऑफ लिविंग… pic.twitter.com/j53fGrOiyy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2025
11:20:07 AM
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद में 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने पर विशेष चर्चा पर कहा-
#WATCH दिल्ली: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद में 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने पर विशेष चर्चा पर कहा, "देश के इतिहास से जुड़े नारे को एक राजनीतिक एजेंडा बना दिया गया है... इस नारे का राजनीतिकरण किया जा रहा है और उसके नाम पर एक फर्जी एजेंडा परोसा जा रहा है...… pic.twitter.com/5GnFST6dEF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2025
11:02:29 AM
#WinterSession2025
— SansadTV (@sansad_tv) December 9, 2025
Proceedings begin in #RajyaSabha @VPIndia @CPR_VP
Watch Live : https://t.co/9KBMU3t8ZR pic.twitter.com/criRJRML1E
11:02:10 AM
#WinterSession2025
— SansadTV (@sansad_tv) December 9, 2025
Proceedings begin in #LokSabha @ombirlakota @loksabhaspeaker @LokSabhaSectt
Watch Live : https://t.co/9D0OaqL8Xf pic.twitter.com/JzKLg7sNIY
11:01:16 AM
#WATCH | Delhi | PM Narendra Modi leaves after the conclusion of the NDA Parliamentary Party Meeting. pic.twitter.com/1CkyFwokj3
— ANI (@ANI) December 9, 2025
10:25:12 AM
#WATCH | Delhi | NDA leaders felicitate PM Narendra Modi during the NDA Parliamentary Party meeting. pic.twitter.com/di7IGDBozP
— ANI (@ANI) December 9, 2025
10:23:53 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी.
Birthday greetings to Smt. Sonia Gandhi Ji. May she be blessed with a long life and good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2025
10:18:13 AM
विपक्षी पार्टियों ने दावा किया है कि SIR प्रक्रिया का दुरुपयोग किया गया है. इसका इस्तेमाल कर हाशिए पर पड़े समुदायों के उन वोटरों को जानबूझकर हटाया गया, जो पारंपरिक रूप से उनका सपोर्ट करते हैं.
10:18:05 AM
मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं ने "SIR रोको, वोट चोरी रोको" लिखे पोस्टरों के साथ प्रदर्शन किया.
10:17:48 AM
आज राज्यसभा में बहस होगी, जिसकी अगुवाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.