menu-icon
India Daily

LIVE Parliament Winter Session Live Updates: 'CEC की नियुक्ति से CJI को क्यों हटाया', राहुल का केंद्र पर हमला

Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. आज भी लोकसभा और राज्यसभा में काफी गहमागहमी रहने की उम्मीद है. आज यह चर्चा राज्यसभा में की जाएगी, जिसकी अगुवाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. इसके साथ ही, लोकसभा में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर बहस होगी.

Parliament India Daily Live
Courtesy: Pinterest

Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. लोकसभा में मंगलवार को SIR पर चर्चा शुरू हो गई है. कल लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर 10 घंटे की खास चर्चा शुरू हुई. वहीं, आज यह चर्चा राज्यसभा में इस पर चर्चा की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की.

04:32:12 PM

'CEC की नियुक्ति से CJI को क्यों हटाया', राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि CEC की नियुक्ति से क्यों CJI को हटाया गया. इसी के साथ उन्होंने CEC को कानूनी कार्यवाही से बचाने वाले कानून पर भी सवाल उठाया.

04:30:06 PM

नाथूराम गोडसे ने हमारे राष्ट्रपिता की हत्या की-राहुल गांधी

लोकसभा में बोलते हुए विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि 30 जनवरी, 1948 को महात्मा गांधी की छाती में तीन गोलियां लगीं. नाथूराम गोडसे ने हमारे राष्ट्रपिता की हत्या की. 

04:26:22 PM

महात्मा गांधी ने खादी पर इतना ज़ोर क्यों दिया?

चुनाव सुधारों की चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा शुरू हो गया. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि क्या आपने कभी सोचा है कि महात्मा गांधी ने खादी पर इतना जोर क्यों दिया? उन्होंने आजादी की लड़ाई खादी के कॉन्सेप्ट के इर्द-गिर्द क्यों लड़ी? उन्होंने सिर्फ़ खादी ही क्यों पहनी? यह सिर्फ़ एक कपड़ा नहीं है, यह भारत के लोगों की भावना है."

04:16:09 PM

लोकसभा में राहुल गांधी ने चुनाव सुधारों पर बोलना किया शुरू

लोकसभा में राहुल गांधी ने चुनाव सुधारों पर बोलना शुरू कर दिया है.

02:55:04 PM

क्यों प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह, नेहरू जी को टारगेट कर रहे हैं?

राज्यसभा में खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सुभाष चंद्र बोस जी को लेकर नेहरू जी की चिट्ठी का जिक्र किया. हमेशा की तरह उन्होंने सदन को गुमराह किया। नरेंद्र मोदी जी के आरोप तथ्य से परे हैं और लोगों को भ्रमित करने वाले हैं.

 

01:59:58 PM

आप हमेशा आज़ादी की लड़ाई और देशभक्ति के गानों के खिलाफ थे- खड़गे

राज्यसभा में 'वंदे मातरम' पर चर्चा के दौरान बोलते हुए विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "कांग्रेस ने आज़ादी की लड़ाई के दौरान 'वंदे मातरम' को नारा बनाने का काम किया...आपका इतिहास यह है कि आप हमेशा आज़ादी की लड़ाई और देशभक्ति के गानों के खिलाफ थे."

01:32:13 PM

वंदे मातरम्, अनंत काल तक जीवित रहेगा, यह एक महान गान होगा-अमित शाह

राज्यसभा ेमें मंगलवार को वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर चर्चा चल रही है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब अंग्रेजों ने वंदे मातरम् पर कई सारे प्रतिबंध लगाए. तब बंकिम बाबू ने एक पत्र में लिखा था, मुझे कोई आपत्ति नहीं है, मेरे सभी साहित्य को गंगा जी में बहा दिया जाए. यह मंत्र वंदे मातरम्, अनंत काल तक जीवित रहेगा, यह एक महान गान होगा और लोगों के हृदय को जीत लेगा और भारत के पुनर्निर्माण का यह मंत्र बनेगा.

01:11:14 PM

अखिलेश ने बैलेट पेपर से वोटिंग की मांग की

अखिलेश यादव ने चुनाव सुधारों पर बोलते हुए कहा कि बैलेट पेपर से वोटिंग हो. उन्होंने EVM से वोटिंग पर सवाल उठाए.

01:05:35 PM

चुनाव सुधारों पर लोकसभा में बोल रहे हैं अखिलेश यादव

कन्नौज के सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में SIR पर चर्चा में बोलना शुरू कर दिया है. उन्होंने रामपुर उपचुनाव में धांधली के आरोप लगाए. हमने चुनाव आयोग को जानकारी दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई.

12:45:16 PM

SIR को लेकर चुनाव आयोग पर भड़के मनीष तिवारी

SIR को लेकर चुनाव आयोग पर मनीष तिवारी ने साधा निशाना. उन्होंने कहा कि SIR देश के कई राज्यों में यह चल रहा है, लेकिन भारत के चुनाव आयोग के पास SIR आयोजित करने का कोई कानूनी आधार नहीं है.

12:42:55 PM

'चुनाव आयोग के सदस्यों के चयन से जुड़े कानून में हो पहला संशोधन'

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में चुनावी सुधारों पर बहस के दौरान अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, " पहला सुधार जो होना चाहिए, वह है चुनाव आयोग के सदस्यों के चयन से जुड़े कानून में संशोधन. मेरा सुझाव है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश को चुनाव आयोग की समिति में शामिल किया जाना चाहिए."

12:26:33 PM

नागरिक उड्डयन में सुरक्षा पूरी तरह से गैर-समझौता योग्य-नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि नागरिक उड्डयन में सुरक्षा पूरी तरह से गैर-समझौता योग्य है.

12:22:39 PM

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा शुरू

लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा शुरू हो गई है. इसकी शुरुआत कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने की.

11:43:46 AM

जो यहां के नागरिक नहीं हैं, उन्हें वोट देने का अधिकार नहीं- रामदास अठावले

NDA संसदीय दल की बैठक पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा-

11:41:59 AM

TMC सांसद संसद के बाहर कर रहे विरोध प्रदर्शन

11:27:55 AM

प्रधानमंत्री ने जो सदन में बात रखी है वो प्रमाण के साथ रखी है- सतीश चंद्र दुबे

केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने संसद में 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ पर कल हुई विशेष चर्चा पर कहा- 

11:25:51 AM

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी SIR बहस की करेंगे शुरुआत

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी लोकसभा में SIR बहस की शुरुआत करेंगे. राहुल गांधी दोपहर करीब 12 बजे इसमें हिस्सा लेंगे.
 

11:20:27 AM

हर निर्णय जनता के हित में था- अनुराग ठाकुर

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "प्रधानमंत्री ने पहले दिन से कहा है कि उनकी सरकार गरीब, वंचित, शोषित, पीड़ित की होगी और हर निर्णय जनता के हित में था...

11:20:07 AM

देश के इतिहास से जुड़े नारे को एक राजनीतिक एजेंडा बना दिया गया है- प्रिंयका चतुर्वेदी

 शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद में 'वंदे मातरम' के 150 साल पूरे होने पर विशेष चर्चा पर कहा-

11:02:29 AM

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

11:02:10 AM

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

11:01:16 AM

NDA संसदीय दल की बैठक के बाद पीएम मोदी रवाना

10:25:12 AM

पार्टी मीटिंग के दौरान NDA नेताओं ने पीएम मोदी को दी बधाई

10:23:53 AM

पीएम मोदी ने सोनिया गांधी को दी जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी को जन्मदिन की बधाई दी.

10:18:13 AM

SIR के दुरुपयोग को लेकर कांग्रेस का आरोप

विपक्षी पार्टियों ने दावा किया है कि SIR प्रक्रिया का दुरुपयोग किया गया है. इसका इस्तेमाल कर हाशिए पर पड़े समुदायों के उन वोटरों को जानबूझकर हटाया गया, जो पारंपरिक रूप से उनका सपोर्ट करते हैं.

10:18:05 AM

विपक्ष पार्टी ने किया SIR के खिलाफ आंदोलन

मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं ने "SIR रोको, वोट चोरी रोको" लिखे पोस्टरों के साथ प्रदर्शन किया.

10:17:48 AM

आज वंदे मातरम पर राज्यसभा में होगी चर्चा

आज राज्यसभा में बहस होगी, जिसकी अगुवाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.

सम्बंधित खबर