menu-icon
India Daily

LIVE Parliament Winter Session Live Updates: वित्त मंत्री लोकसभा में अनुदान की अनुपूरक मांगों (2025-26, पहला बैच) पर हुई चर्चा का दे रही हैं जवाब

संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी हफ्ता शुरू हो गया है. आज लोकसभा और राज्यसभा में फिर से कई मुद्दों पर चर्चा शुरू की जाएगी. लोकसभा में 11 बजे से प्रश्नकाल शुरू होगा.

Parliament Winter Session Live Updates India Daily Live
Courtesy: Pinterest

Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का आखिरी हफ्ता शुरू हो गया है. आज लोकसभा और राज्यसभा में फिर से कई मुद्दों पर चर्चा शुरू की जाएगी. लोकसभा में 11 बजे से प्रश्नकाल शुरू होगा. वहीं, राज्यसभा में कई अहम विधायी कामों पर चर्चा होगी. इसके अलावा कई विधेयकों को पारित करने पर भी बात की जाएगी. संसद के इस सत्र के पल-पल की अपडेट यहां करें चेक.

07:55:13 PM

सांसदों द्वारा इसे बजट नियोजन की कमी बताने से उन्हें निराशा हुई-निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सांसदों द्वारा इसे बजट नियोजन की कमी बताने से उन्हें निराशा हुई है. एक जवाबदेह सरकार के लिए पूरक मांगें अत्यंत आवश्यक हैं. "मैं दो से अधिक पूरक मांगों की अनुमति नहीं देती; संभव हो तो मैं केवल एक ही पूरक मांग रखती हूं. यदि किसानों को अधिक उर्वरक और यूरिया चाहिए, तो इसे उपलब्ध कराना सरकार का दायित्व है. कोविड के बाद से यूरिया और अन्य आयातित सामग्रियों की कीमतों में अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव आया है. रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने भारतीय किसानों को निराश नहीं किया है। मंत्रालय ने खरीफ और आगामी रबी दोनों फसलों के लिए समय पर वितरण सुनिश्चित किया है.

07:43:11 PM

राज्यसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही कल मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

07:41:08 PM

एक राष्ट्र, एक चुनाव, एक पार्टी, एक नतीजा नहीं होना चाहिए-कपिस सिब्बल

इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) के सदस्य कपिल सिब्बल ने कहा, “बीजेपी सुधार लाती है, और उनका उल्लंघन करती है. और एक राष्ट्र, एक चुनाव में एक पार्टी, एक नतीजा नहीं होना चाहिए.

07:09:03 PM

यूरिया इंपोर्ट की वजह से भारत चीन की ट्रेड पॉलिसी के प्रति कमजोर-असदुद्दीन ओवैसी

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि रसायन और उर्वरक मंत्रालय सप्लीमेंट्री डिमांड फॉर ग्रांट्स का सबसे बड़ा कारण है, और वे अतिरिक्त ₹31,066 करोड़ की मांग कर रहे हैं, जो मूल आवंटन से 16.39% ज़्यादा है.  भारत का लगभग 30% यूरिया इंपोर्ट चीन से आता है, जिससे हमारा देश चीन की ट्रेड पॉलिसी के प्रति कमजोर हो जाता है.

06:12:52 PM

लोकसभा की कार्यवाही रात 8 बजे तक बढ़ाई गई

लोकसभा की कार्यवाही रात 8 बजे तक बढ़ाई गई है.

05:10:14 PM

लोकसभा में न्यूक्लियर सेक्टर के प्राइवेट प्लेयर्स और शिक्षा में सुधार के लिए बिल पेश किए गए

लोकसभा में न्यूक्लियर सेक्टर के प्राइवेट प्लेयर्स और शिक्षा में सुधार के लिए बिल पेश किए गए. PMO में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा पेश किया गया SHANTI बिल, एटॉमिक एनर्जी एक्ट, 1962 और न्यूक्लियर नुकसान के लिए सिविल लायबिलिटी एक्ट, 2010 को खत्म करना चाहता है.

 

05:00:37 PM

राज्यसभा की कार्यवाही 7.30 बजे तक चलेगी

 राज्यसभा की कार्यवाही 7.30 बजे तक चलेगी. 

04:26:05 PM

आप सांसद संदीप पाठक ने फंडिंग सुधार पर दिया जोर

राज्यसभा में चुनाव सुधार होते ही संदीप कुमार पाठक ने कहा कि आज राजनीति में कोई लेवल-प्लेइंग फील्ड नहीं बचा है. उन्होंने राजनीतिक पार्टियों की फंडिंग में सुधार की अपील की.

03:24:19 PM

लोकसभा में अनुदान की अनुपूरक मांगों पर बहस

लोकसभा में अनुदान(बैच 1) की अनुपूरक मांगों पर बहस हो रही है.

02:22:20 PM

लोकसभा में विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक, 2025 पेश किया

 केंद्रीय धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक, 2025 पेश किया.

01:34:03 PM

राज्यसभा में चुनावी सुधारों पर चर्चा फिर से शुरू

राज्यसभा में चुनावी सुधारों पर चर्चा फिर से शुरू हो गई है. कांग्रेस के सांसद अजय माकन इस समय बोल रहे हैं.

12:54:04 PM

सरकार के मंत्री प्रश्नकाल को डिस्टर्ब कर रहे है-प्रियंका गांधी

कांग्रेंस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि सरकार के मंत्री सदन नहीं चलाना चाहते हैं. वो प्रश्वकान को जानबूझकर डिस्टर्ब कर रहे हैं.

12:42:29 PM

राज्यसभा में प्रश्नकाल शुरू

राज्यसभा में प्रश्नकाल शुरू हो गया है. नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू एयरसेवा वेब पोर्टल और ऐप को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे हैं.

12:13:17 PM

लोकसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित

11:33:01 AM

SIR कांग्रेस पार्टी में होना चाहिए- प्रह्लाद जोशी

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 'वोट चोरी' के खिलाफ कांग्रेस की मेगा रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबाजी पर कहा-

11:31:11 AM

इस मुद्दे पर सदन में चर्चा जरूरी- इमरान मसूद

दिल्ली वायु प्रदूषण के मुद्दे पर कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा, "इस मुद्दे पर सदन में चर्चा होनी चाहिए.

11:12:22 AM

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

11:11:23 AM

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

11:07:22 AM

6 साल में प्रदुषण में कोई फर्क नहीं पड़ा- मनीष तिवारी

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, "वायु प्रदुषण पर 2019 में भी मैंने नोटिस दिया था और बहस शुरू की थी...

11:04:15 AM

लोकसभा में कार्यवाही शुरू

11:03:22 AM

राज्यसभा में कार्यवाही शुरू

10:40:34 AM

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष को सदन में देश में माफी मांगनी चाहिए- रिजिजू

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 'वोट चोरी' के खिलाफ कांग्रेस की मेगा रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नारेबाजी पर कहा- 

10:09:23 AM

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विनियोग विधेयक करेंगी पेश

विनियोग विधेयक में वित्तीय वर्ष 2025-2026 की सेवाओं के लिए सरकार के खर्चों को पूरा करने के लिए भारत की संचित निधि (CFI) से फंड निकालने की मांग की गई है.

10:08:44 AM

कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में दिया नोटिस

कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर ने दिल्ली-एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.

10:08:28 AM

शीतकालीन सत्र का अंतिम हफ्ता

आज लोकसभा में 11 बजे से प्रश्नकाल शुरू होगा और राज्यसभा में कई अहम विधायी काम किए जाएंगे। इसके साथ ही कई बिल भी पारित होने पर नजर रहेगी.