menu-icon
India Daily

LIVE Parliament Session Live Updates: भारतीय बंदरगाह बिल पास होने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

Parliament Monsoon Session Live Updates: संसद का मानसून सत्र आज फिर से शुरू होने वाला है. आज लोकसभा और राज्यसभा में कई बातों पर चर्चा होगी. 

Parliament Monsoon Session Live Updates

Parliament Monsoon Session Live Updates: संसद का मानसून सत्र आज फिर से शुरू होने वाला है. आज लोकसभा और राज्यसभा में कई बातों पर चर्चा होगी. केंद्र सरकार लोकसभा में जन विश्वास विधेयक, 2025 पेश करने की तैयारी कर रही है. बता दें कि यह विधेयक वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल पेश करेंगे. 

आज भी विपक्षी दलों द्वारा हंगामे की उम्मीद है. विपक्षी दल मतदाता सूची के SIR को लेकर चर्चा के लिए दबाव बना रहे हैं. पिछले कुछ हफ्तों में विरोध प्रदर्शनों के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार स्थगित हो चुकी है. विपक्षी नेताओं ने पिछले हफ्ते वोट चोरी का आरोप लगाया था और संसद से चुनाव आयोग तक मार्च निकाला था.

सिर्फ यही नहीं, आज केंद्र सरकार आज भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम पर भी चर्चा कर सकती है. लोकसभा में इस पर बहस होने की उम्मीद है. बता दें कि यह कदम अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला के आई.एस.एस. से लौटने के बाद उठाया गया है.

04:25:01 PM

राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

भारतीय बंदरगाह बिल पास होने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित हो गई है. इससे पहले लोकसभा की कार्यवाही भी दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई थी.

03:02:01 PM

राज्यसभा में भारतीय पत्तन विधेयक 2025 पर चल रही है चर्चा

राज्यसभा में भारतीय पत्तन विधेयक 2025 पर चर्चा चल रही है.

02:52:32 PM

लोकसभा की कार्यवाही 19 अगस्त तक सुबह 11 बजे तक स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही 19 अगस्त तक सुबह 11 बजे तक स्थगित हो गई है.

02:18:59 PM

शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष मिशन पर लोकसभा में विशेष चर्चा शुरू

शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष मिशन पर लोकसभा में विशेष चर्चा शुरू हो गई है.

02:14:15 PM

 राज्यसभा- लोकसभा की कार्यवाही शुरू

सोमवार दोपहर 2 बजे लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.

12:10:42 PM

लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित हो गई है. बिहार SIR के मुद्दे पर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी है.

11:18:47 AM

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

11:09:05 AM

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित

11:02:36 AM

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

11:02:45 AM

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

11:01:48 AM

INDIA गठबंधन के सांसदों ने चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

11:01:19 AM

बंगाली भाषा विवाद को लेकर TMC नेताओं ने संसद परिसर में किया विरोध प्रदर्शन

11:00:16 AM

लोकतंत्र पूरी तरह से समाप्त होने की कगार पर है- अवधेश प्रसाद

10:34:12 AM

तेलंगाना में यूरिया की कमी को लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन

10:33:35 AM

उम्मीद है कि आम सहमति बन जाएगी- गौरव गोगोई

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने NDA द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर कहा- 

10:32:56 AM

हम क्या फैसला लेंगे वे अलग बात- अखिलेश यादव

10:32:19 AM

सी.पी. राधाकृष्णन बहुत ही संतुलित व्यक्तित्व हैं- संजय राउत

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने NDA द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने पर कहा- 

10:31:31 AM

हमारे हीरो शुभांशु शुक्ला हैं- किरेन रिजिजू

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा-

09:54:46 AM

जन विश्वास बिल लोकसभा में किया जाएगा पेश

आज लोकसभा में जन विश्वास (संशोधन) विधेयक, 2025, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा सोमवार (17 अगस्त, 2025) को लोकसभा में पेश किया जाएगा.