menu-icon
India Daily

दुनिया का सबसे सस्ते होटल का वीडियो हो रहा वायरल, जहां सिर्फ 22 रूपए में ठहर सकते है पूरी रात

पाकिस्तान के पेशावर शहर में दुनिया का सबसे सस्ता होटल है जहां एक रात का किराया सिर्फ 22 रूपए है. वीडियो वायरल होने के बाद यह होटल चर्चा में है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
दुनिया का सबसे सस्ते होटल का वीडियो हो रहा वायरल, जहां सिर्फ 22 रूपए में ठहर सकते है पूरी रात
Courtesy: Video Grap

नई दिल्ली: दुनिया का सबसे सस्ता होटल पाकिस्तान के पेशावर शहर में है जहां एक रात बिताने के लिए केवल 22 रूपए खर्च करने पड़ते हैं. यह जानकारी हाल ही में नॉर्थर्न आयरलैंड के ट्रैवल व्लॉगर डेविड सिम्पसन द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो के बाद सामने आई है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और इसके बाद लोग हैरान हैं कि इतनी कम कीमत में कोई होटल ठहरने की सुविधा कैसे दे सकता है.

आमतौर पर लोग ट्रैवल की योजना बनाते समय सबसे पहले बजट के अनुसार होटल बुक करते हैं. अक्सर सस्ते होटल भी ठीकठाक कीमत में मिलते हैं लेकिन 22 रूपए में एक रात ठहरने की बात लोगों के लिए चौंकाने वाली है. वायरल वीडियो के अनुसार इस होटल में एक रात की कीमत सिर्फ 70 पाकिस्तानी रूपए है जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत 22 रूपए बनती है.

देखें वीडियो

कैसी है इस होटल की स्थिति?

वीडियो सामने आने के बाद कई लोग इसे दुनिया का सबसे सस्ता होटल बता रहे हैं. हालांकि इस होटल की स्थिति बेहद खराब बताई जा रही है. यहां न कमरे हैं और न ही बिस्तर. मेहमानों को चारपाई पर सोना पड़ता है और जगह पर गंदगी और बदबू की शिकायतें भी सामने आई हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस होटल के सस्ता होने की तारीफ कर रहे हैं जबकि कुछ लोग इसका मजाक उड़ा रहे हैं और कह रहे हैं कि यहां कोई भी ठहर सकता है.

क्या-क्या है सुविधाएं?

ट्रैवल व्लॉगर डेविड सिम्पसन ने वीडियो में बताया कि होटल की हालत इतनी खराब है कि यहां साफसफाई लगभग नामुमकिन लगती है. वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि जगह काफी तंग है और वहां सोने के लिए दी गई चारपाई भी बेहद पुरानी है. इसके बावजूद यह होटल अपने कम किराए के कारण चर्चा में बना हुआ है. कई लोग इसे देखने के लिए उत्सुक हैं जबकि कई लोग इसे ट्रैवल के लिए बिल्कुल भी उपयुक्त नहीं मानते.

लोगों की कैसी रही प्रतिक्रिया?

इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि क्या इतनी कम कीमत में ठहरने का अनुभव सुरक्षित और सुविधाजनक हो सकता है. बहुत से यूजर्स ने टिप्पणी की है कि सस्ती जगहों पर रुकना अच्छा होता है लेकिन स्वच्छता और सुरक्षा सबसे जरूरी है.