सर्दियों में भी मनी प्लांट रहे हरा-भरा, अपनाएं ये आसान देखभाल के तरीके

सर्दियों के मौसम में मनी प्लांट की पत्तियां पीली पड़ने या मुरझाने लगती हैं, लेकिन सही देखभाल से इसे हरा-भरा रखा जा सकता है.

Pinterest
Reepu Kumari

नई दिल्ली: मनी प्लांट घरों में सबसे ज्यादा लगाया जाने वाला पौधा है, जिसे सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. यह कम देखभाल में भी पनप जाता है, लेकिन सर्दियों में इसकी पत्तियों पर ठंड का असर जल्दी दिखने लगता है.

ठंड के मौसम में तापमान गिरने से मनी प्लांट की ग्रोथ धीमी हो जाती है. ऐसे में अगर सही तरीके से देखभाल न की जाए, तो पत्तियां पीली, सुस्त और कमजोर दिखने लगती हैं. कुछ आसान उपाय अपनाकर इस समस्या से बचा जा सकता है.

सर्दियों में पानी देने का सही तरीका

ठंड के मौसम में मनी प्लांट को जरूरत से ज्यादा पानी देना नुकसानदायक हो सकता है. मिट्टी को हमेशा हल्का नम रखें, लेकिन गीला न होने दें. पानी देने से पहले उंगली से मिट्टी जांच लें. अगर ऊपर की परत सूखी लगे, तभी पानी दें. बहुत ठंडा पानी न डालें, बल्कि सामान्य तापमान वाला पानी ही इस्तेमाल करें.

धूप और रोशनी का रखें संतुलन

मनी प्लांट को सर्दियों में पर्याप्त रोशनी की जरूरत होती है. इसे ऐसी जगह रखें जहां सुबह की हल्की धूप या भरपूर प्राकृतिक रोशनी मिल सके. तेज ठंडी हवा और सीधे कोहरे से बचाना जरूरी है. बहुत कम रोशनी में रखने से पत्तियां मुरझा सकती हैं और रंग फीका पड़ सकता है.

पत्तियों की नियमित सफाई जरूरी

सर्दियों में धूल जमने से मनी प्लांट की पत्तियां सांस नहीं ले पातीं. हफ्ते में एक बार गीले कपड़े से पत्तियों को हल्के हाथ से साफ करें. इससे पत्तियां चमकदार रहेंगी और पौधा स्वस्थ दिखेगा. यह तरीका फोटोसिंथेसिस को बेहतर बनाने में भी मदद करता है.

हल्की खाद से बढ़ेगी हरियाली

सर्दियों में भारी खाद देने से बचें. महीने में एक बार हल्की जैविक खाद या वर्मी कम्पोस्ट देना पर्याप्त होता है. चाहें तो पानी में थोड़ा सा तरल खाद मिलाकर भी दे सकते हैं. इससे पौधे को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं और पत्तियां हरी-भरी बनी रहती हैं.

तापमान और स्थान का रखें ध्यान

मनी प्लांट को बहुत ठंडे स्थान पर न रखें. अगर तापमान बहुत ज्यादा गिरता है, तो इसे घर के अंदर शिफ्ट कर दें. एसी, हीटर या ठंडी हवा के सीधे संपर्क से पौधे को बचाएं. सही तापमान मिलने पर मनी प्लांट सर्दियों में भी अच्छी ग्रोथ करता है.