Benefits Of Lemon For Skin : अगर आप चेहरे का ग्लो बढ़ाना चाहती हैं तो नींबू आपके बहुत काम आ सकता है. नींबू का रस सेहत के लिए जितना फायदेमंद होता है, उतना ही यह स्किन के लिए भी लाभकारी होता है. नींबू के रस में कई ऐसे गुए पाए जाते हैं, जो स्किन को बेहतर बनाने में उपयोगी होते हैं. चेहरे को खूबसूरत और चमकदार बनाने के लिए लोग कई सारे मार्केट में बिकने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. इनसे आपको कई सारे नुकसान भी हो सकते हैं. वहीं, नींबू का रस आपको नेचुरली खूबसूरत बनाता है.
नींबू के रस में विटामिन सी, फॉस्फोरस, कार्बोहाइड्रेट्स और विटामिन बी होता है. नींबू में एसिड और नेचुरल शुगर भी पर्याप्त मात्रा में होता है. आप नींबू के रस को गुलाब जल और ग्लिसरीन में मिलाकर यूज कर सकते हैं या फिर गुलाब जल और नींबू के रस को मिलाकर स्किन पर लगा सकते हैं. इस कारण नींबू के रस को स्किन पर लगाने से त्वचा संबंधी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
चेहरे पर अगर आप नींबू का रस लगाते हैं तो इससे दाग धब्बे दूर होते हैं. इसका इस्तेमाल सप्ताह में दो बार करने से स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे और झाइयां दूर होती हैं. नींबू के रस को लगाने से सन टैन और झुर्रियां दूर होती हैं.
ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए नींबू के रस काफी फायदेमंद होता है. चेहरे पर सप्ताह में 3 दिन में नींबू का रस लगाएं तो इससे स्किन पर ऑयल कम होता है और चेहरे की चमक बढ़ती है.
नींबू का रस स्किन पर लगाने से पिंपल्स और एक्ने की समस्या दूर हो जाती है. नींबू के रस में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. जो स्किन को एक्ने और मुंहासे से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं. नींबू के रस के साथ आप नारियल या टी ट्री ऑयल भी मिलाकर स्किन पर लगा सकते हैं.
नींबू के रस में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं. इस कारण इसको स्किन पर लगाने से चेहरे की झुर्रियां कम हो जाती हैं. इसके साथ ही यह बढ़ती उम्र के लक्षणों को भी कम करता है. नींबू के रस को स्किन पर लगाने से आपके चेहरे पर मौजूद ब्लैकहेड्स भी दूर होते हैं.
नींबू के रस को होंठों पर लगाने से डेड स्किन सेल्स दूर होते हैं और होंठों का रंग निखरता है. डेड स्किन सेल्स को एक्सफोलिएट करने के लिए नींबू का रस काफी फायदेमंद होता है.