नई दिल्ली: अगर आपके घर में बच्चे हैं तो आपके ऊपर काम ज्यादा बढ़ जाता होगा. बच्चे हैं तो शैतानियां जरूर करेंगे और इन सब में सबसे ज्यादा उनके कपड़े खराब होंगे क्योंकि जब वह खेलते हैं तो इस बात को भूल जाते हैं कि उन्हें अपने कपड़े नहीं गंदे करने है. सबसे ज्यादा आपको बच्चों की यूनिफॉर्म में स्याही का दाग मिलेगा जिसको हटाना नामुमकिन सा हो जाता है. अब ऐसे में आप भी इस परेशानी से जूझ रही हैं तो हम आपको इसके बारे में एकत उपाय बताएंगे जिसको आप फॉलो कीजिए और झट से दाग गायब हो जाएंगे.
टूथपेस्ट दाग हटाने के लिए काफी अच्छा साबित होता है. इसके लिए आप दाग पर कोलगेट लगाए और उसे थोड़ी देर छोड़ दें. उसके बाद आप 10 मिनट के बाद इसको रगड़े और धूल दें. आप देखेंगे कि कपड़े से जिद्दी दाग पल में गायब हो जाएगा.
अगर आपके कपड़े में जिद्दी दाग हैं तो आप इस उपाय को भी फॉलो कर सकते है. इसके लिए आप कच्चे दूध को उस जगह पर लगा दें और फिर थोड़ी देर में धूल दें. इससे आप देंगे दाग छूमंतर हो जाएगा. दरअसल, ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि कच्चे दूध में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती है.
शेविंग क्रीम जो कि आपने दाढ़ी के बाल हटाने के लिए इस्तेमाल किया होगा लेकिन अगर हम आपको कहे कि ये दाग हटाने में काम आता हैं तो क्या आप मानेंगे? लेकिन यकीन मानिए शेविंग क्रीम की मदद से आप जिद्दी दागों को टाटा बाय-बाय कह सकते हैं. इसके लिए उस दाग पर शेविंग क्रीम लगाए और थोड़ी देर बाद इससे साफ करें.