कभी-कभी कोई दिन हमारे लिए काफी खराब होता है जिस दिन हमारे साथ सब कुछ गलत होता है. सुबह उठते ही हम लेट हो रहे होते हैं और उसी में हम जो ब्रेकफास्ट बनाते हैं वो भी खराब हो जाता है. इसके बाद जो आप कपड़े पहनने वाले हैं उसको देखकर लगता है कि जैसे कहीं अंदर से उनको निकाला है. लेकिन आप हर चीज स्किप कर सकते हैं लेकिन अपने बिना प्रेस किए हुए कपड़े को आप ऐसे ही नहीं पहन सकते हैं, तो इसके लिए आप क्या करेंगे चलिए जानते हैं.
हम उम्मीद करते हैं कि आपको ऐसी सुबहों दोबारा देखने को न मिले लेकिन अगर ऐसा होता है, तो इससे पहले कि आप ऐसी सिच्यूएशन में फंस जाएं तो चलिए जान लें कि आपको इससे कैसे निकलना है. याद रखें की एल्युमिनियम फॉयल सिर्फ़ रोटी रैप करने के ही काम नहीं आती है बल्कि इससे आप अपने कीमती समय को बचाकर अपने कपड़ों को अच्छे से तह कर सकते हैं. यह हैक आपका काफी समय बचाएगा.
इस्त्री करते समय एल्युमिनियम फॉयल का उपयोग करना काफी अच्छा होता है. स्पेक्ट्रम स्टाइल्स की संस्थापक और टीएमएम मैगज़ीन की फ़ैशन संपादक पूजा गुप्ता ने बताया कि, 'यह न केवल इस्त्री करने के अनुभव को बेहतर बनाता है और आपको एक साफ़ प्रेस देता है, बल्कि इस्त्री करने के समय को कम करने में भी मदद करता है. भले ही इस हैक को भारत में बहुत लोकप्रियता नहीं मिली है, लेकिन पश्चिम में इसका व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है.'
अपने इस्त्री बोर्ड से कपड़े का कवर हटाकर उसकी जगह फ़ॉइल की एक परत लगाएँ. फिर, कपड़े को वापस फ़ॉइल पर रखें और अपने कपड़ों को हमेशा की तरह इस्त्री करें.