menu-icon
India Daily

केरल की अदालत ने विधायक मुकेश को दी अग्रिम जमानत, कहा- 'अगर यह बलात्कार होता तो पैसे..'

केरल की एक अदालत ने गुरुवार को मलयालम एक्टर और विधानसभा सदस्य (एमएलए) मुकेश और एक्टर तथा मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी इडावेला बाबू को अग्रिम जमानत दे दी है. इन दोनों एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने रेप के आरोप लगाए थे.

auth-image
India Daily Live
meenu munir
Courtesy: X

केरल की एक अदालत ने गुरुवार को मलयालम एक्टर और विधानसभा सदस्य (एमएलए) मुकेश और एक्टर तथा मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी इडावेला बाबू को अग्रिम जमानत दे दी है. इन दोनों एक्ट्रेस मीनू मुनीर ने रेप के आरोप लगाए थे और फिर उसके तहत मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद मुकेश और बाबू ने दोनों ही ने एर्नाकुलम सेशन कोर्ट का रुख किया जहां जज हनी. एम. वर्गीस ने उन्हें अग्रिम जमानत देने का फैसला सुनाया.

जज ने फैसला सुनाते हुए कहा- रेप और आपसी सहमति दोनों में ही फर्क होता है. सुनवाई के दौरान जज ने कहा, ‘रेप और आपसी सहमति दोनों में काफी अंतर होता है. कोर्ट ने इस बात को ध्यान दिया कि मीनू मुनीर ने मुकेश से अपने बच्चे की स्कूल फीस भरने के लिए कहा था और बाद में 1 लाख रुपए भी मांगा. अगर ये रेप का मामला होता तो इसमें पैसे की मांग नहीं की जाती.

जज ने कही ये बात

दोनों एक्टर्स ने अपनी सफाई में कहा कि- हमें ब्लैकमेल किया गया और पैसे लिए गए. मीनू मुनीर ने उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए ये सब आरोप का सहारा लिया.

मुकेश ने एक्ट्रेस संग की गई चैट पर भी बात की और साथ ही इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया और बताया कि मीना मुनीर ने उनका एक्टिंग करियर खराब करने की कोशिश की और साथ ही उनसे पैसे भी मांगे. मीनू ने जस्टिस के. हेमा कमेटी की रिपोर्ट जारी होने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से इन कलाकारों पर गंभीर आरोप लगाए थे. एक्ट्रेस ने पहले फेसबुक पोस्ट के जरिए इन सभी पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया इसके बाद इनकी शिकायत करवाई.