Pollachi Places To Visit: तमिलनाडु के पोल्लाची के आगे फेल हैं मनाली और शिमला, गर्मियों की छुट्टियों में बनाएं घूमने का प्लान
पोल्लाची को 'नारियल का शहर' भी कहा जाता है, क्योंकि यहां नारियल की खेती बड़े पैमाने पर होती है. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि पोल्लाची शहर में घूमने की बेस्ट जगहों के बारे में.

Places To Visit In Pollachi: अगर आप बार-बार मनाली, शिमला या कशमीर जा-जाकर बोर हो गए हैं तो अब वक्त आ गया है कि कुछ नया एक्सप्लोर करने का! दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में स्थित पोल्लाची एक ऐसी खूबसूरत जगह है, जिसके बारे में अभी भी बहुत कम लोग जानते हैं. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि पोल्लाची शहर में घूमने की बेस्ट जगहों के बारे में.
पोल्लाची को 'नारियल का शहर' भी कहा जाता है, क्योंकि यहां नारियल की खेती बड़े पैमाने पर होती है. कोयंबटूर से करीब 45 किलोमीटर दूर बसे इस शांत शहर में आपको ऊंचे पहाड़, हरियाली से ढके खेत, चाय बागान, झीलें और झरने मिलेंगे यानी प्रकृति की गोद में बसा एक जन्नत. मानसून के समय यहां की खूबसूरती अपने चरम पर होती है.
मंकी वॉटरफॉल
पोल्लाची घूमने आएं और मंकी वॉटरफॉल न जाएं, तो आपकी ट्रिप अधूरी मानी जाएगी. शहर से करीब 30 किमी दूर अन्नामलाई हिल्स रेंज में स्थित यह झरना प्रकृति के बीच एकदम शांति का अहसास कराता है. बारिश के मौसम में झरने की धारा और आसपास की हरियाली मन मोह लेती है.
नल्लामुडी व्यू पॉइंट
नेचर लवर के लिए नल्लामुडी व्यू पॉइंट किसी जन्नत से कम नहीं. ये व्यू पॉइंट पोल्लाची की सबसे ऊंची चोटी पर है, जहां से आप सूर्योदय और सूर्यास्त के नजारे देख सकते हैं. चारों ओर फैले चाय बागान और अन्नामलाई की पहाड़ियां इस नजारे को और भी खास बना देती हैं.
थूनक्कड़वु झील
थूनक्कड़वु झील, पोल्लाची की सबसे शांत और सुरम्य जगहों में से एक है. इसे प्रवासी पक्षियों का घर भी कहा जाता है. झील के किनारे बैठकर मछली पकड़ना, बोटिंग करना या बस चुपचाप पानी की लहरों को निहारना एक थेरेपी जैसा है.
कैसे पहुंचे पोल्लाची?
पोल्लाची जाने के लिए सबसे नजदीकी शहर है कोयंबटूर, जहां से लोकल टैक्सी या बस लेकर आप मात्र 1 घंटे में पोल्लाची पहुंच सकते हैं. कोयंबटूर देश के सभी बड़े शहरों से ट्रेन और फ्लाइट के जरिए जुड़ा हुआ है.
Also Read
- धूम 2 के अंदाज में मंदिर में चोरी को दिया अंजाम, वीडियो में देखें रामू कैसे बना ऋतिक रोशन?
- गोरखपुर में इतना जोरदार धमाका कि आजमगढ़ तक कांपे लोग, सभी को लगा पाकिस्तान ने किया मिसाइल अटैक, जानें क्या थी सच्चाई?
- Pollachi Rape Case: क्या है पोलाची रेप केस,9 'हैवानों' को 7 साल बाद मिली सजा, राजनीति और पावर का जमकर हुआ इस्तेमाल