नई दिल्ली: शहरों में रहने वाले ज्यादातर लोगों के पास खुला आंगन नहीं होता. ऐसे में बालकनी ही एकमात्र जगह होती है, जहां लोग पौधे लगाकर सुकून पाना चाहते हैं. लेकिन छोटी बालकनी देखकर अक्सर लोग सोचते हैं कि यहां ज्यादा पौधे लग ही नहीं सकते. सच यह है कि थोड़ी समझदारी और सही प्लानिंग से छोटी बालकनी भी हरे-भरे गार्डन में बदली जा सकती है.
स्मार्ट प्लांटिंग का मतलब है जगह का पूरा और सही इस्तेमाल. फर्श के साथ दीवारों, रेलिंग और कोनों का उपयोग करके आप ज्यादा पौधे लगा सकते हैं. सही पॉट, सही पौधे और सही लेआउट चुनना इसमें सबसे अहम भूमिका निभाता है. यही तरीका आपकी बालकनी को छोटा नहीं, बल्कि खास बना देता है.
अगर जगह कम है तो पौधे ऊपर की ओर बढ़ाएं. दीवारों पर वर्टिकल गार्डन स्टैंड या हैंगिंग पॉट्स लगाएं. इससे फर्श खाली रहता है और ज्यादा पौधे लगाने की जगह मिलती है. मनी प्लांट, पोथोस और फर्न जैसे पौधे वर्टिकल प्लांटिंग के लिए बेहतरीन माने जाते हैं.
एक ही जगह पर अलग-अलग ऊंचाई के स्टैंड का इस्तेमाल करके कई पौधे लगाए जा सकते हैं. नीचे छोटे पौधे और ऊपर बड़े पौधे रखने से जगह का बेहतर उपयोग होता है. इससे बालकनी देखने में भी सुंदर और संतुलित लगती है.
छोटी बालकनी के लिए बड़े गमलों की बजाय मीडियम या छोटे पॉट ज्यादा फायदेमंद होते हैं. तुलसी, एलोवेरा, स्नेक प्लांट और स्पाइडर प्लांट जैसे पौधे कम जगह में आसानी से उग जाते हैं और ज्यादा देखभाल भी नहीं मांगते.
बालकनी की रेलिंग पर लगने वाले पॉट्स और कोनों में रखे स्टैंड जगह बचाने में मदद करते हैं. इन हिस्सों का सही इस्तेमाल करने से बिना भीड़ बनाए ज्यादा पौधे लगाए जा सकते हैं. इससे बालकनी खुली और सजी हुई दिखती है.
ज्यादा पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल भी जरूरी है. समय पर पानी देना, धूप का ध्यान रखना और सूखे पत्ते हटाना जरूरी होता है. सही देखभाल से आपकी छोटी बालकनी लंबे समय तक हरे-भरे मिनी गार्डन में बदली रह सकती है.