10 मिनट में चमक जाएगा जला हुआ प्रेशर कुकर


Shanu Sharma
18 Jan 2026

जला हुआ कुकर क्यों बनता है सिरदर्द?

    पुलाव, दाल या सब्ज़ी बनाते वक्त थोड़ी सी लापरवाही प्रेशर कुकर का तला जला देती है. काली परत न सिर्फ देखने में खराब लगती है, बल्कि आगे बनने वाले खाने के स्वाद पर भी असर डालती है. आम स्क्रबर काम नहीं आते और तेज़ केमिकल बर्तनों की कोटिंग खराब कर सकते हैं.

घरेलू उपाय

    अच्छी खबर यह है कि जले हुए प्रेशर कुकर को साफ करने के लिए आपको किसी महंगे या जहरीले क्लीनर की जरूरत नहीं. आपकी किचन में मौजूद चीज़ें ही काफी हैं.

बेकिंग सोडा और नींबू का कमाल

    जली हुई सतह पर बेकिंग सोडा छिड़कें. अब आधे नींबू से रगड़ें या नींबू का रस डालें, 10–15 मिनट छोड़ दें और फिर हल्के हाथ से साफ करें.

डिशवॉशिंग लिक्विड और गर्म पानी

    कुकर में गर्म पानी डालें और कुछ बूंदें डिशवॉशिंग लिक्विड मिलाएं. 10–15 मिनट तक भिगोकर रखें और फिर अब रेगुलर स्क्रबर से धीरे-धीरे रगड़ें.

नमक और आलू का देसी नुस्खा

    एक आलू को आधा काटें और कटे हिस्से पर मोटा नमक लगाएं. जले हुए हिस्से पर रगड़ें और फिर साफ पानी से धो लें.

सिरका और पानी से बदबू भी दूर

    ½ कप सिरका और 1 कप पानी कुकर में डालें और धीमी आंच पर कुछ मिनट गर्म करें. ठंडा होने पर हल्के हाथ से रगड़कर धो लें.

स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

    काले बर्तनों में खाना पकाना स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा नहीं होता है. ऐसे में आप इन ट्रिक्स की मदद से अपने बर्तनों को साफ कर सकते हैं.

More Stories