रेड कार्पेट पर दिखा प्रियंका चोपड़ा का सिजलिंग अवतार, स्ट्रैपलेस गाउन में बिखेरा हुस्न का जलवा
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 में प्रियंका चोपड़ा जोनास ने नीले रंग की खास ड्रेस पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. प्रेजेंटर के रूप में उनकी मौजूदगी और उनका सादगी भरा ग्लैमर इस शाम की सबसे बड़ी पहचान बना.
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 की शाम बेहद खास रही और इस मौके पर सबसे ज्यादा नजरें टिकी रहीं प्रियंका चोपड़ा पर. जैसे ही वह रेड कार्पेट पर पहुंचीं, हर कोई उनके नीले रंग के अंदाज को देखता रह गया. उनकी चाल आत्मविश्वास से भरी थी और चेहरे पर सुकून भरी मुस्कान साफ झलक रही थी.
प्रियंका ने इस खास मौके के लिए नीले रंग की एक खास ड्रेस चुनी थी. यह ड्रेस देखने में जितनी सादा थी, उतनी ही आकर्षक भी लगी. कपड़े की चमक और उसका गिराव उनके पूरे लुक को अलग पहचान दे रहा था. कमर पर बनी हल्की डिजाइन और नीचे की ओर फैला घेर इस ड्रेस की खूबसूरती को और बढ़ा रहा था.
निक जोनास के साथ दिखी शानदार जोड़ी
प्रियंका के साथ उनके पति निक जोनास भी मौजूद थे. दोनों जब साथ में रेड कार्पेट पर आए तो लोगों की नजरें थम सी गईं. निक का सादा लेकिन सुलझा हुआ अंदाज प्रियंका के लुक के साथ पूरी तरह मेल खा रहा था. यह जोड़ी कैमरों के सामने सहज और खुश नजर आई.
इस साल गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में प्रियंका सिर्फ मेहमान बनकर नहीं आई थीं बल्कि वह मंच पर अहम भूमिका निभाती भी नजर आईं. प्रेजेंटर के रूप में उनका नाम शामिल होना यह दिखाता है कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनकी पहचान कितनी मजबूत हो चुकी है.
बेवर्ली हिल्स में सजा सितारों का मेला
यह भव्य समारोह कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की मेजबानी मशहूर बेवर्ली हिल्टन में हुई जहां दुनिया भर के फिल्म और टीवी जगत से जुड़े नामी चेहरे पहुंचे. पूरा माहौल रौशनी और उत्साह से भरा हुआ था.
प्रियंका ने अपने पहनावे के साथ बेहद संतुलित आभूषण चुने. उनके गले का हार और कानों के झुमके पोशाक के रंग से मेल खाते नजर आए. यह आभूषण Bulgari से जुड़े थे और पूरे लुक को शालीन और प्रभावशाली बना रहे थे.
प्रियंका ने अपने चेहरे पर भारी सजावट की जगह हल्का और सादा रूप अपनाया. होंठों पर हल्का रंग और आंखों पर नरम सा शेड उनके चेहरे को ताजगी दे रहा था. बालों को हल्की लहरों में खुला रखा गया था जो पूरे लुक को और भी सहज बना रहा था.