menu-icon
India Daily

नए साल की शाम पर '12 अंगूर' खाने का अनोखा रिवाज, जानें क्यों हुआ पॉपुलर और क्या है इसका इतिहास?

सिडनी हार्बर पर आतिशबाजी से लेकर टाइम्स स्क्वायर में बॉल ड्रॉप तक, नए साल की शाम ऐसी परंपराओं का दूसरा नाम है जो आइकॉनिक बन गई हैं.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
नए साल की शाम पर '12 अंगूर' खाने का अनोखा रिवाज, जानें क्यों हुआ पॉपुलर और क्या है इसका इतिहास?
Courtesy: X

नई दिल्ली : नए साल की शाम पर एक ऐसा रिवाज जहां लोग 12 अंगूर खाते हैं. यह परंपरा भारतीय लोगों में लगातार फेमस होती जा रही है. लोगों के मुताबिक यह परंपरा लक्ष्यों और खुशहाली को पाने के लिए फॉले की जाती है. बता दें कि यह परंपरा स्पेन में शुरू हुई थी.

नए साल की शाम ऐसी परंपराओं का दूसरा नाम

सिडनी हार्बर पर आतिशबाजी से लेकर टाइम्स स्क्वायर में बॉल ड्रॉप तक, नए साल की शाम ऐसी परंपराओं का दूसरा नाम है जो आइकॉनिक बन गई हैं. स्टैंडर्ड पार्टियों और गैदरिंग से हटकर, साल का स्वागत करने के लिए 12 अंगूर खाने का स्पेनिश रिवाज अब बहुत पॉपुलर हो गया है. यह रिवाज अपनी मेडिटेरेनियन जड़ों से निकलकर कोलंबिया और भारत सहित दुनिया के कई दूसरे देशों में एक मशहूर रिवाज बन गया है.

मॉडर्न फैमिली के एक एपिसोड से हुआ थी फेमस

जिसे लास डोसे उवास डे ला सुएर्टे (बारह लकी अंगूर) के नाम से जाना जाता है, इस स्पेनिश नए साल की परंपरा में आने वाले साल के लिए लक्ष्यों को पाने के लिए हर महीने के लिए एक अंगूर खाना शामिल है. हालांकि, यह स्पेन में लंबे समय से चला आ रहा है, लेकिन इस रिवाज को सोफिया वेरगारा के किरदार, ग्लोरिया प्रिटचेट के एमी-विनिंग टीवी शो मॉडर्न फैमिली के एक एपिसोड में इस रिवाज को करने के बाद बड़े पैमाने पर पॉप कल्चर में पहचान मिली.

ब्लिंकिट के CEO ने पूछा सवाल

भारत में भी यह परंपरा शहरी आबादी के बीच पॉपुलर हो गई है, जो नए साल का स्वागत करने के लिए अंगूर ऑर्डर करते हैं. ब्लिंकिट के CEO अल्बिंदर ढींडसा ने पिछले साल नए साल की शाम को बताया था कि प्लेटफॉर्म ने रेगुलर दिन के मुकाबले सात गुना ज्यादा अंगूर डिलीवर किए.

'12 अंगूर' की परंपरा क्या है?

हालांकि हाल के सालों में इस परंपरा को सोशल मीडिया पर काफी अटेंशन मिला है, लेकिन BBC की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसकी शुरुआत 1900 के दशक की शुरुआत में हुई थी. माना जाता है कि 1909 में किसानों ने अपनी बंपर फसल को राजधानी मैड्रिड शहर में उन लोगों को बेचने के लिए लाया था जो नए साल का जश्न मनाने के लिए वहां इकट्ठा हुए थे.

12 अंगूर कैसे खाएं?

कहा जाता है कि इस रिवाज में हिस्सा लेने वाले किसी भी व्यक्ति को 12 अंगूर, एक-एक करके, घड़ी में 12:01 AM बजने से पहले खाने होंगे। ऐसा न करने पर पूरे साल बदकिस्मती आ सकती है. स्पेन में, सुपरमार्केट नए साल से पहले '12 लकी अंगूर' के टिन बेचते हैं. ये अंगूर छिले हुए और बिना बीज के आते हैं, जिससे इन्हें जल्दी-जल्दी खाना आसान हो जाता है.