Monsoon Tips: फ्रिज में 1 कटोरी नमक रखने से क्या होता है? गजब के फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान
बारिश में फ्रिज के अंदर की नमी बढ़ जाती है. इससे फ्रिज में रखे खाने-पीने के सामान, फल, सब्जियां जल्दी खराब होने लगते हैं. अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं, तो बस एक कटोरी नमक आपकी मदद करेगा. यहां पढ़ें कैसे.
Monsoon Tips: जहां बारिश का मौसम तपती गर्मी से राहत देता है, वहीं अपने साथ कई परेशानियां भी लेकर आता है. लोग कई बीमारियों से परेशान रहते हैं. इतना ही नहीं, मानसून में वातावरण में नमी का स्तर बढ़ने से घर में रखे इलेक्ट्रॉनिक चीजें भी खराब हो सकते हैं. खासकर, फ्रिज के अंदर की नमी भी बढ़ जाती है. इससे फ्रिज में रखे खाने-पीने के सामान, फल, सब्जियां जल्दी खराब होने लगते हैं. अगर आप इस समस्या से बचना चाहते हैं, तो बस एक कटोरी नमक आपकी मदद करेगा. यहां पढ़ें कैसे.
इन कारणों से फ्रिज में रखी खाने-पीने की चीजें सड़ने लगती हैं और उनमें से दुर्गंध आने लगती है. दरअसल, हालात इतने बदतर हो जाते हैं कि आपको फ्रिज का दरवाजा खोलने या उसमें कुछ भी रखने का मन नहीं करता.
ऐसे में नमक का क्या फायदा?
आप सालों से खाने में नमक डालते आ रहे हैं, लेकिन क्या आपने कभी फ्रिज में नमक रखने की कोशिश की है? बारिश के मौसम में फ्रिज में एक कटोरी नमक भरकर रखें. जब आप बार-बार फ्रिज खोलते हैं, तो उसमें रखी सब्जियां, फल और पका हुआ खाना अंदर नमी जमा कर देता है.
नमी बढ़ने पर सभी खाने की चीजें जल्दी सड़ने लगती हैं. कई बार नमी के कारण बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. नमक को कटोरी में रखने से फ्रिज की नमी सोख ली जाती है क्योंकि नमक प्राकृतिक रूप से नमी सोख लेता है. इससे फ्रिज के अंदर की नमी कम हो जाएगी और वह सूखा और साफ रहेगा.
और क्या फायदा होता है?
जब आप फ्रिज में नमक रखते हैं, तो नमी के कारण आने वाली बदबू दूर हो जाती है. फ्रिज में रखे फल, सब्जियां, पका हुआ खाना, दूध, दही, मक्खन आदि गैस छोड़ने लगते हैं, जिससे फ्रिज से बदबू आने लगती है. ऐसे में फ्रिज के किसी भी हिस्से में एक कटोरी नमक रख दें. यह नमी के साथ-साथ बदबू भी सोख सकता है.
आपको बस एक छोटी कटोरी में 3-4 चम्मच नमक डालकर फ्रिज के किसी भी हिस्से में रखना है. अगर नमक दरदरा और मोटे दाने वाला होगा, तो यह ज्यादा असरदार होगा. 5-6 दिन बाद, इसे ताजा नमक से बदल दें. नमी और बदबू सोखने के बाद, नमक के गुण बेअसर हो जाते हैं.
और पढ़ें
- Army Officer Attacks SpiceJet Employees: 'पहले सामान फेंका, फिर लात-घूंसों से कर दी पिटाई', स्पाइसजेट के कर्मचारी ने सुनाई आपबीती
- Saare Jahan Se Accha Trailer Out: थ्रिलर सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, इस ओटीटी प्लैटफॉर्म पर आएगा ड्रामा
- पीएम मोदी ने सर गंगा राम अस्पताल पहुंचकर शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि, हेमंत सोरेन को बंधाया ढांढस