menu-icon
India Daily

पीएम मोदी ने सर गंगा राम अस्पताल पहुंचकर शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि, हेमंत सोरेन को बंधाया ढांढस

81 वर्षीय शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह निधन हो गया. वे गुर्दे से संबंधित बीमारियों का इलाज करा रहे थे और पिछले एक महीने से वैंटिलेटर पर थे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
PM Modi reached Gangaram Hospital and paid tribute to Shibu Soren consoled Hemant Soren

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में झारखंड के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. 81 वर्षीय शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह निधन हो गया. वे गुर्दे से संबंधित बीमारियों का इलाज करा रहे थे और पिछले एक महीने से वैंटिलेटर पर थे.

प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पताल पहुंचकर शिबू सोरेन को अंतिम श्रद्धांजलि दी और झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित उनके परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा, “मैंने सर गंगा राम अस्पताल जाकर श्री शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके परिवार से भी मुलाकात की. मेरी संवेदनाएं हेमंत जी, कल्पना जी और श्री शिबू सोरेन जी के प्रशंसकों के साथ हैं.”

 

जमीनी नेता थे शिबू सोरेन

शिबू सोरेन, जिन्हें प्यार से ‘गुरुजी’ कहा जाता था, ने अपने जीवन को जनसेवा और विशेष रूप से आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों के उत्थान के लिए समर्पित किया. एक जमीनी नेता के रूप में उनकी यात्रा प्रेरणादायक रही. अपने एक अन्य संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “श्री शिबू सोरेन जी एक जमीनी नेता थे, जिन्होंने जनता के प्रति अटूट समर्पण के साथ सार्वजनिक जीवन में अपनी पहचान बनाई. वे विशेष रूप से आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों के सशक्तिकरण के प्रति समर्पित थे. उनके निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. मैंने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से बात की और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. ओम शांति.”

झारखंड में शोक की लहर

शिबू सोरेन के निधन से झारखंड में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके समर्थक और प्रशंसक उन्हें एक ऐसे नेता के रूप में याद कर रहे हैं, जिन्होंने हमेशा जनता की आवाज को बुलंद किया.