हमारे शरीर का हर अंग काफी ज्यादा खास होता है. यह एक तरह स्वस्थ हृदय के लिए एक स्थिर लय बनाए रखता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी-कभी हमारी हार्टबीट काफी तेजी से धड़कने लगती हैं. लेकिन कई लोग इसको अनदेखा कर देते हैं जबकि इसको हमें नजर अंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि कभी-कभी ये खतरनाक रूप ले लेता है. आज हम आपको बताते हैं कि अगर आपकी हार्टबीट तेज है तो इसका क्या कारण है.
आपके दिल का तेजी से धड़कने के काफी कारण हो सकते हैं. इन सबमें जैसे - वर्क स्ट्रेस, रिश्तों में तनाव, कैफीन का अधिक सेवन, घबराहट, ज्यादा तेजी से व्यायाम करना आदि के कारण ये सब हो सकते हैं. अगर आपकी हार्टबीट ज्यादा तेजी से धड़कता है तो इसको मेडिकल भाषा में टैकीकार्डिया (Tachycardia) कहा जाता है. ऐसी स्थिति में एक मिनट में 100 से अधिक हार्ट बीट होती है, जो कि व्यक्ति के लिए जानलेवा स्थिति बन सकती है.
कुछ लोग इंटरनेट पर हार्ट बीट तेज होने के कारण भी ढूढ़ते हैं. लेकिन आपको यह समझना होगा कि आखिर हार्टबीट के क्या लक्षण होते हैं. तो चलिए जानते हैं कि इसके पीछे क्या-क्या कारण हो सकते हैं.