menu-icon
India Daily

क्या आपका भी हार्टबीट तेजी से धड़कता है तो अभी जान लें वजह, हो सकती है ये खतरनाक दिक्कत

आजकल हार्ट बीट तेज होने की समस्या हर किसी में देखी जाती है जो कि जानलेवा भी हो सकती है.लेकिन कई लोग इसको अनदेखा कर देते हैं जबकि इसको हमें नजर अंदाज नहीं करना चाहिए. आज हम आपको बताते हैं कि अगर आपकी हार्टबीट तेज है तो इसका क्या कारण है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
heart beat
Courtesy: Social Media

हमारे शरीर का हर अंग काफी ज्यादा खास होता है. यह एक तरह स्वस्थ हृदय के लिए एक स्थिर लय बनाए रखता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कभी-कभी हमारी हार्टबीट काफी तेजी से धड़कने लगती हैं. लेकिन कई लोग इसको अनदेखा कर देते हैं जबकि इसको हमें नजर अंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि कभी-कभी ये खतरनाक रूप ले लेता है. आज हम आपको बताते हैं कि अगर आपकी हार्टबीट तेज है तो इसका क्या कारण है.

आपके दिल का तेजी से धड़कने के काफी कारण हो सकते हैं. इन सबमें जैसे - वर्क स्ट्रेस, रिश्तों में तनाव, कैफीन का अधिक सेवन, घबराहट, ज्यादा तेजी से व्यायाम करना आदि के कारण ये सब हो सकते हैं. अगर आपकी हार्टबीट ज्यादा तेजी से धड़कता है तो इसको मेडिकल भाषा में टैकीकार्डिया (Tachycardia) कहा जाता है. ऐसी स्थिति में एक मिनट में 100 से अधिक हार्ट बीट होती है, जो कि व्यक्ति के लिए जानलेवा स्थिति बन सकती है.

क्यों बढ़ती है हार्टबीट

कुछ लोग इंटरनेट पर हार्ट बीट तेज होने के कारण भी ढूढ़ते हैं. लेकिन आपको यह समझना होगा कि आखिर हार्टबीट के क्या लक्षण होते हैं. तो चलिए जानते हैं कि इसके पीछे क्या-क्या कारण हो सकते हैं.

  • कभी किसी व्यक्ति के घर परिवार में किसी बात को लेकर तनाव चलता है जिस कारण ये होता है.
  • लोगों पर काम का स्ट्रेस होने के कारण भी हार्टबीट तेज होती है.
  • ज्यादा एक्सरसाइज करना, चलना या फिर किसी फिजिकल एक्टिविटी के कारण भी दिल की धड़कनें तेज हो जाती हैं.
  • स्वास्थ्य समस्या के कारण भी इसकी गति बढ़ जाती है.