कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या पर देशभर में उबाल है. देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर हैं. रेजीडेंट डॉक्टरों का कहना है कि वे भय के माहौल में काम नहीं कर सकते, इस केस में इंसाफ मिले और साथी डॉक्टरों की हर हाल में हिफाजत होगा. द फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने सोमवार को देशव्यापी प्रोटेस्ट का ऐलान किया था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को लिखी चिट्ठी में FORDA ने लिखा था कि कोलकाता में हुई घटना बेहद जघन्य है, ऐसे इतिहास में नहीं हुआ था.
FORDA ने मांग की है कि जो लोग कोलकाता में एक महिला डॉक्टर की हिफाजत नहीं कर सके, उन सारे अधिकारियों का इस्तीफा लिया जाए. संस्था का कहना है कि डॉक्टरों के साथ मारपीट और ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए कड़ी व्यवस्था की जाए.
डॉक्टरों के संगठन ने मांग की है कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाए और हेल्थ केयर वर्कर्स को भी सुरक्षा दी जाए. डॉक्टरों का प्रोटेस्ट दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और लखनऊ जैसे बड़े शहरों में भी हो रहा है. डॉक्टर आक्रोशित हैं कि उनके साथ क्या-क्या हो रहा है.
- चाचा नेहरू बाल चिकित्सायल के डॉक्टरों ने दिल्ली में रेप और मर्डर केस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. डॉक्टरों की मांग है कि बलात्कारियों को फांसी की सजा हो, डॉक्टरों को सुरक्षा मिले और कड़ाई से प्रोटोकॉल का पालन हो. महिला डॉक्टरों को अतिरिक्त सुरक्षा मिले.
- दिल्ली के RML हॉस्पिटल में भी डॉक्टर हड़ताल पर हैं. ओपीडी ब्लॉक के बाहर मरीजों की लंबी कतारें लगी हैं. FAIMA ने देशव्यापी हड़तालक की अपील की थी, जिसके बाद डॉक्टर हड़ताल पर हैं. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर हुआ था, जिसके बाद से ही डॉक्टर आक्रोशित हैं.
- दिल्ली के AIIMS दिल्ली में डॉक्टर और रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट इंद्र शेखर प्रसाद का कहना है कि यह बेहद संगीन मामला है. एक महिला जो ड्यूटी पर था, उसका रेप हो गया, मरड्र हो गया. अगर कार्यस्थल पर ऐसा होगा तो महिलाएं कैसे काम करेंगी. हम इस केस में CBI जांच चाहते हैं. यह जब तक नहीं होता है, तब तक प्रोटेस्ट जारी रहेगा.' हालांकि AIIMS दिल्ली ने धरने के खिलाफ आदेश जारी किया है. डॉक्टर प्रोटेस्ट में हिस्सा नहीं ले सकते हैं.
- कोलकाता के अस्पतालों में लोगों का इलाज नहीं हो रहा है. डॉक्टर न्याय की मांग कर रहे हैं और धरने पर हैं. कई मरीजों और उनके केयर टेकर ने दावा किया है कि अब असुविधा हो रहा है, उनके स्वास्थ्य पर खतरा है.
- लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में भी में भी डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहां भी ओपीडी सेवाएं ठप हैं. मुंबई में डॉक्टर धरने पर हैं. वे आंदोलन कर रहे हैं. नायर अस्पताल से किंग एडवर्ड तक, डॉक्टर धरने पर हैं.
- डॉक्टरों की मांग है कि केंद्र सरकार को डॉक्टरों की सुरक्षा पर ऐसे कानून बनने चाहिए. IMA ने कहा है कि 25 राज्यों में डॉक्टरों पर हमले रोकने के कानून हैं लेकिन कहीं भी ये लागू नहीं हैं.