Karwa Chauth 2025 Mehndi Design: करवा चौथ 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा. बाजारों और पार्लरों में महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. इस दिन मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है. बाजार में मेहंदी की धूम है, लेकिन अगर आप शादी के बाद पहली बार करवा चौथ मना रही हैं, तो अपने पति को सजाते समय आलता मेहंदी लगाएं. इससे आपके हाथ पारंपरिक और खूबसूरत दिखेंगे.
लाल रंग सुहागिन महिलाओं का प्रतीक है. आप करवा चौथ के दिन अपने पति के लिए आलता या महावर के साथ इस तरह की मेहंदी भी लगा सकती हैं. यह उन महिलाओं के लिए आदर्श रहेगा जिन्हें मेहंदी की खुशबू पसंद नहीं है. यहां आलता का इस्तेमाल करके एक फ्लोरल अरेबिक डिजाइन बनाया गया है. यह मेहंदी किसी भी ड्रेस के साथ खूबसूरत लगती है. चाहें तो इस पर अपने पति का नाम लिखकर एक रोमांटिक टच दे सकती हैं.
आलता से पिछले हाथ पर एक साधारण डिजाइन बनाया जाता है, जिस पर उभरे हुए डिजाइन और सुनहरे-चांदी के रंगों का बारीक काम किया गया है, जो देखने में आकर्षक लगता है. इसे लगाने में ज्यादा से ज्यादा 20 मिनट लगेंगे. अगर आप करवा चौथ पर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो इसे जरूर ट्राई करें.
आलता जल्दी फीका पड़ जाता है. मेहंदी को कई दिनों तक टिकाए रखने के लिए, मेहंदी और आलता का मिश्रण आजमाएं. सबसे पहले अपनी हथेली के बीच में मेहंदी से एक गोला बनाएं और उसे आलता से भरें. किनारों पर सफेद रंग से एक डिजाइन बनाएं. इससे एक क्लासिक और खूबसूरत लुक तैयार होगा.
करवा चौथ पर केमिकल मेहंदी की बजाय, आलता से अपने हाथों पर यह पारंपरिक मेहंदी लगाएं. इसे क्लासिक बंगाली आलता मेहंदी भी कहा जाता है. इसमें छोटे-छोटे फूल, पत्ते और मोर व पंखों जैसे डिजाइन होते हैं. उंगलियों को गाढ़े लाल आलते से सजाया जाता है, जो हाथों को आकर्षक बनाता है.
आजकल बाजार में आलता मेहंदी कोन उपलब्ध हैं. अगर आप पुराने तरीके से मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो आलता पाउडर को घोलकर पतले ब्रश से डिजाइन बनाएं. या फिर, अगर आपने पहले भी ऐसा किया है, तो अपने हाथों पर पेन से डिजाइन बनाएं और फिर उसे आलता रंग से भरें.
मेहंदी का रंग गहरा कैसे करें?
आलता मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए क्रीम या तेल का इस्तेमाल करें. इससे आपके हाथ हाइड्रेटेड रहेंगे.