शिमला: हिमाचल प्रदेश में अब सैलानी कम बजट में शानदार लोकेशन पर सरकारी गेस्ट हाउस में ठहर सकते हैं. इन गेस्ट हाउसों का किराया मात्र 500 से 1200 रुपये प्रति रात के बीच है. सरकार ने इन गेस्ट हाउसों की बुकिंग प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है, जिससे सुविधा और पारदर्शिता दोनों बढ़ी हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस कदम को राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और सैलानियों के लिए आसान प्रक्रिया बनाने के उद्देश्य से लागू किया है.
पहले इन गेस्ट हाउसों की बुकिंग केवल ऑफलाइन माध्यम से होती थी और इसके लिए स्थानीय सिफारिश या विभागीय प्रक्रिया की जरूरत पड़ती थी. अब हिम अतिथि की आधिकारिक वेबसाइट http://himatithi.nic.in/ के जरिए कोई भी व्यक्ति घर बैठे कमरा बुक कर सकता है. बुकिंग पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाती है और इसकी पुष्टि तुरंत ईमेल या मोबाइल संदेश के जरिए हो जाती है. वर्तमान में राज्य के 276 विश्राम गृहों और 1000 से अधिक कमरों की बुकिंग प्रतिदिन ऑनलाइन हो रही है.
बुकिंग के समय कुल किराये का 50 प्रतिशत एडवांस राशि जमा करना अनिवार्य है. हिमाचली नागरिकों के लिए यह एडवांस राशि 250 रुपये है, जबकि गैर-हिमाचली नागरिकों के लिए 500 रुपये निर्धारित है. सर्किट हाउस और पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कमरों का किराया लोकेशन और उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर अलग-अलग होता है.
इन सरकारी गेस्ट हाउसों की लोकेशन अधिकतर पर्यटन स्थलों या प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इलाकों में है. इस वजह से यह सैलानियों के लिए एक शानदार और बजट-फ्रेंडली विकल्प बन गए हैं. कई गेस्ट हाउसों में 5-स्टार होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जैसे गर्म पानी, भोजन की व्यवस्था, वाई-फाई और पार्किंग.
हिमाचल सरकार का मानना है कि इस ऑनलाइन बुकिंग पहल से न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी बल्कि राज्य के पर्यटन राजस्व में भी वृद्धि होगी. सैलानी अब आसानी से बजट के अनुसार लोकेशन चुन सकते हैं और भरोसेमंद तरीके से ठहर सकते हैं. यह योजना हिमाचल आने वाले पर्यटकों के लिए किफायती और सुविधाजनक ठहरने का विकल्प साबित हो रही है.
इस पहल से राज्य के पर्यटन क्षेत्र में और उत्साह बढ़ने की उम्मीद है. सरकार भविष्य में और अधिक गेस्ट हाउसों को ऑनलाइन जोड़ने की योजना बना रही है. ऑनलाइन बुकिंग से पर्यटकों को समय की बचत और सुरक्षित भुगतान का विकल्प मिलेगा. इससे छोटे बजट में यात्रा करने वाले लोग भी शानदार लोकेशन का आनंद ले सकते हैं.