नई दिल्ली: बच्चे बहुत अच्छे ऑब्जर्वर होते हैं. वे हमारी बातों से नहीं बल्कि हमें करते हुए देखकर सीखते हैं. माता-पिता का हर एक्शन, रिएक्शन और बात बच्चे के बढ़ते दिमाग पर गहरा असर डालती है. इसलिए माता-पिता के लिए यह जरूरी है कि वे अपने बच्चों के सामने अपने बिहेवियर का ध्यान रखें.
इस आर्टिकल में कुछ ऐसी बातें बताई गई है जिन्हें माता-पिता को बच्चों के सामने बिल्कुल नहीं करना चाहिए. ऐसे करने से उनके इमोशनल ग्रोथ और बिहेवियर को नुकसान पहुंचा सकती हैं. चलिए विस्तार में बातों के बारे में जानते हैं.
जब माता-पिता बच्चों के सामने चिल्लाते, बहस या लड़ते हैं तो इससे उनके मन में डर और इनसिक्योरिटी पैदा होती है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि बच्चे यह मानने लगते हैं कि गुस्सा ही हर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन है. उनके सामने शांत रहने से उन्हें इमोशनल कंट्रोल सीखने में मदद मिलती है.
बच्चों के सामने पड़ोसियों, रिश्तेदारों या दोस्तों के बारे में नेगेटिव बातें करने से वे गॉसिप करना और दूसरों को जज करना सीखते हैं. इसके बजाय, माता-पिता को लोगों की पॉजिटिव क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए ताकि वे दया और सम्मान का अच्छा उदाहरण बन सकें.
छोटे-छोटे झूठ भी गलत मैसेज दे सकते हैं. बच्चे आसानी से नोटिस कर लेते हैं कि माता-पिता झूठ बोल रहे हैं और इससे उनकी ईमानदारी की भावना कमजोर हो सकती है. हमेशा सच बोलें और उन्हें सिखाएं कि ईमानदारी से भरोसा बनता है.
बच्चों के सामने लगातार पैसे के मामलों पर बात करने से वे परेशान या दोषी महसूस कर सकते हैं. ऐसी बातचीत को प्राइवेट रखें, और इसके बजाय उन्हें बचत और शुक्रगुजार होने की वैल्यू सिखाएं.
जंक फूड खाना, एक्सरसाइज स्किप करना, या देर से सोना ऐसी आदतें हैं जो बच्चे जल्दी अपना लेते हैं. जो माता-पिता हेल्दी रूटीन फॉलो करते हैं, वे नैचुरली अपने बच्चों को भी ऐसा करने के लिए बढ़ावा देते हैं.