menu-icon
India Daily

शहद में ये चीज मिलाकर घर पर बनाएं Sheet Mask, तुंरत चेहरे पर आएगा निखार!

DIY Face Mask: आजकल, स्किनकेयर रूटीन में शीट मास्क का चलन काफी बढ़ गया है. बाजार में कई प्रकार के शीट मास्क अवेलेबल हैं. लेकिन आप शीट मास्क घर पर भी बना सकते हैं. आइए जानते हैं शीट मास्क बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका.

auth-image
India Daily Live
DIY Face Mask
Courtesy: Freepik

DIY Face Mask: चेहरे की त्वचा कोमल होती है. इसलिए इसकी देखभाल करना बेहद जरूरी है. आजकल, स्किनकेयर रूटीन में शीट मास्क का चलन काफी बढ़ गया है. बाजार में कई प्रकार के शीट मास्क अवेलेबल हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इन्हें घर पर भी इसे आसानी से बना सकते हैं? इस आर्टिकल में हम आपको शीट मास्क बनाने का तरीका बताएंगे. इसके साथ इसके स्किन को मिलने वाले फायदों के बारे में भी जानकारी देंगे. 

घर पर शीट मास्क बनाने के लिए आपको शहद, फेस वाइप्स और कच्चा दूध की जरूरत होगी. कच्चा दूध त्वचा को नमी प्रदान करता है और उसे मॉइस्चराइज रखता है. इससे स्किन भी मुलायम रहती है. शहद स्किन को नैचुरली एक्सफोलिएट करता और पोर्स भी साफ करता है.   

विधि

  1. एक बाउल में लगभग 4 से 5 चम्मच शहद डालें.
  2. इसमें 1 से 1.5 कप कच्चा दूध मिलाएं.
  3. चूंकि शहद घना होता है, इसलिए मिलाने के लिए फोर्क का उपयोग करें.
  4. आप चाहें तो 1-2 चम्मच गुलाब जल भी मिला सकते हैं.
  5. अब प्लेन फेस वाइप्स लें और इन्हें अपने चेहरे के अनुसार काट लें ताकि आंखों, नाक और मुंह के आस-पास आसानी से फिट हो सके.
  6. इन वाइप्स को बाउल में भिगो दें और अच्छी तरह से सोखने दें.

कैसे करें इस्तेमाल?

  1. सबसे पहले अपने चेहरे को अच्छे से साफ करें.
  2. बाउल से वाइप्स निकालें और हल्का-सा निचोड़ें, फिर इसे चेहरे पर लगाएं.
  3. इसे 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर रहने दें.
  4. इसके बाद, वाइप्स को हटा दें और चेहरे को कॉटन और पानी से साफ करें. इस तरह, आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस शीट मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं और अपनी त्वचा को निखार सकती हैं. 

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.